Ex बॉयफ्रेंड Pawan Singh संग Akshara Singh का रोमांस, वीडियो

एक समय था जब भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के प्यार के चर्चे थे. हर किसी को लगता था कि पवन सिंह और अक्षरा की शादी होगी. पर ऐसा नहीं हुआ पवन सिंह ने अक्षरा को छोड़ किसी और संग अपना घर बसा लिया.

Advertisement
पवन सिंह, अक्षरा सिंह पवन सिंह, अक्षरा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST
  • अक्षरा-पवन सिंह की सिजलिंग केमिस्ट्री
  • कभी थी दोनों के इश्क की चर्चा

भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. इन दिनों वो अपनी दूसरी पत्नि ज्योति सिंह से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं जो प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं. इस पर भी आगे बातें होंगी. फिलहाल पवन सिंह और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के रोमांटिक गाने पर बात हो जाये. 

Advertisement

अक्षरा ने Ex बॉयफ्रेंड संग किया रोमांस 
एक समय था जब भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के प्यार के चर्चे थे. हर किसी को लगता था कि पवन सिंह और अक्षरा की शादी होगी. पर ऐसा नहीं हुआ पवन सिंह ने अक्षरा को छोड़ किसी और संग अपना घर बसा लिया. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी लोगों का दिल जीतती दिख रही है. 

एक्सरसाइज के चक्कर में Dharmendra ने की अस्पताल की 'सैर', वीडियो शेयर कर बोले- 'मैं ठीक हूं'

यहां बात Tani Fere Di Balam Ji Karvatiya गाने की हो रही है, जिसमें अक्षरा, पवन सिंह संग रोमांस करती दिख रही हैं. वीडियो में अक्षरा और पवन सिंह की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों को साथ देखकर पता चल रहा है कि एक समय पर ये दोनों एक-दूसरे से कितना ज्यादा क्लोज थे. पर्दे पर इन्हें रोमांस करता देख ऐसा लग रहा है कि जैसे ये रियल में रोमांस कर रहे हैं. 

Advertisement

Nawazuddin Siddiqui के बॉडीगार्ड ने फैन को दिया धक्का, एक्टर ने उठाया ऐसा कदम, हो रही तारीफ

पवन सिंह और अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया ये गाना ‘सत्या’ फिल्म का है, जिसमें दोनों की जोड़ी अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में आग लगाती नजर आई. अक्षरा और पवन सिंह की जोड़ी की यही खासियत है कि ये जब-जब स्क्रीन पर साथ आये हैं फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. अफसोस इस बात है कि ये जोड़ी पूरी होते-होते अधूरी रह गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement