Mahiya Ve Mahiya: गुलाबी सूट में Pak एक्ट्रेस कुबरा खान ने ढाया कहर, इस वेडिंग सॉन्ग पर झूम उठेगा दिल

गाने के बोल और इसकी धुन सुनकर किसी के भी पैर थ‍िरकने पर मजबूर हो जाएंगे. यह पंजाबी ग्रूवी नंबर सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों को गाने में जश्न का माहौल भा रहा है. रंग-ब‍िरंगे कपड़े, रोशनी से भरा सेट और पंजाबी वेड‍िंग वाला फील लिए माह‍िया वे माह‍िया गाने में कुब्रा खान का डांस भी देखने लायक है.

Advertisement
माह‍िया वे माह‍िया गाने में कुब्रा खान माह‍िया वे माह‍िया गाने में कुब्रा खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • लंदन नहीं जाउंगा फ‍िल्म का नया सॉन्ग
  • माह‍िया वे माह‍िया गाने में कुब्रा खान का जोरदार डांस

ईद-उल-अजहा का समय है और ऐसे में गाने के शौकीन लोगों के लिए एक नया वेड‍िंग सॉन्ग मार्केट में आ गया है. सिंगर मीशा शफी और शन‍ि अरशद की आवाज में ग्रूवी ट्रैक माह‍िया वे माह‍िया रिलीज हो चुका है. एक्ट्रेस कुब्रा खान पर फिल्माया गया ये गाना काफी वाइब्रेंट और पार्टी वाइब्स से भरा है. 

गाने के बोल और इसकी धुन सुनकर किसी के भी पैर थ‍िरकने पर मजबूर हो जाएंगे. यह पंजाबी ग्रूवी नंबर सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों को गाने में जश्न का माहौल भा रहा है. रंग-ब‍िरंगे कपड़े, रोशनी से भरा सेट और पंजाबी वेड‍िंग वाला फील लिए माह‍िया वे माह‍िया गाने में कुब्रा खान का डांस भी देखने लायक है. उन्होंने फुल एक्सप्रेशंस के साथ गाने में चार चांद लगाए हैं. 

Advertisement

'दानिया जैसी लड़की से शादी करने के यही नतीजे होते हैं', आम‍िर लियाकत की मौत पर बोले Pak के राइटर

गुलाबी सूट में कुब्रा खान का खूबसूरत लुक 

इस म्यूज‍िक वीड‍ियो में कुब्रा खान ने गुलाबी और गोल्डन कलर के पिंक पट‍ियाले में सोणी कुड़ी लग रही हैं. गाने में कुब्रा अपने माही हुमायूं सईद को रिझाने की कोश‍िश करती नजर आती हैं. गाने में गौहर राश‍िद और मेहर बानो भी नजर आए. ग्रैंड वेड‍िंग सेट का एहसास दे रहे इस गाने ने जहां कुछ लोगों को ईद-उल-अजहा का तोहफा दिया है, वहीं कुछ ने इसे 2014 में रिलीज शाज‍िया मंसूर के गाने बल्ले बल्ले का रीमेक बताया है. 

Miss India 2022: NCC कैडेट रह चुकीं Miss India फर्स्ट रनरअप, घरवालों के खिलाफ जाकर पूरे किए सपने

माह‍िया वे माह‍िया गाना फिल्म लंदन नहीं जाउंगा का है. फिल्म की कहानी खलील-उर-रहमान कमर ने लिखी है जबक‍ि इसका निर्देशन नदीम बैग ने किया है. फिल्म में कुब्रा खान और हुमायूं सईद के अलावा मेहव‍िश हयात, Vasay Chaudhary, गौहर राश‍िद, सबा फैसल,आस‍िफ रजा मीर, सलमान शाह‍िद भी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement