Who is Anum Fayyaz: एक्ट्रेस ने 11 साल बाद छोड़ा करियर, इस्लाम की राह पर चलने को तैयार, पहनने लगीं हिजाब

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनम फैयाज ने अपने एक पोस्ट से फैंस के बीच हलचल मचा दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शोजिब को हमेशा के लिए अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है. कभी स्क्रीन पर ग्लैमरस अवतार से फैंस की धड़कनों को तेज करने वाली अनम फैयाज अब सिर्फ हिजाब और बुर्के में दिखाई देती हैं.

Advertisement
अनम फैयाज अनम फैयाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

Who is Anum Fayyaz: एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का हिस्सा बनकर फेमस होना कई लोगों का सपना होता है. लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जो शोबिज की चकाचौंध छोड़कर आम लोगों की तरह जिंदगी जीना चाहते हैं. कई मुस्लिम इंडियन एक्ट्रेसेस इस्लाम की राह पर चलने के लिए शोबिज की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. अब फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनम फैयाजने भी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से दूर होने के ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

अनम ने छोड़ा शोबिज

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनम फैयाज ने अपने एक पोस्ट से फैंस के बीच हलचल मचा दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शोजिब को हमेशा के लिए अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- ये मैसेज लिखना बेहद मुश्किल है, क्योंकि आप सभी ने मेरे मीडिया करियर में मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. लेकिन मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया है.

अनम फैयाज ने आगे लिखा- मैं अब इस्लामिक राह पर चलकर जिंदगी गुजारना चाहती हूं. मेरी डिजिटल प्रिजेंस भी अब इस्लामिक लाइफस्टाइल को रिफ्लेक्ट करेगी. मैं आप सभी से गुजारिश करती हूं कि मुझे अपनी दुआओं में याद रखें. आपके कभी ना खत्म होने वाले प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रिया. 

 

 

किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के लिए अपने सक्सेसफुल करियर को पीछे छोड़ना बेहद मुश्किल होता है. अनम फैयाज के लिए भी ये फैसला काफी मुश्किल रहा है. लेकिन अंत में उन्होंने अपने दिल की सुनी. इस्लाम की राह पर चलने और अल्लाह की इबादत करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर को हमेशा के लिए छोड़ दिया है. 

Advertisement

हिजाब में दिखती हैं अनम
कभी स्क्रीन पर ग्लैमरस अवतार से फैंस की धड़कनों को तेज करने वाली अनम फैयाज अब सिर्फ हिजाब और बुर्के में दिखाई देती हैं. अनम के इंस्टा हैंडल पर उनकी सभी तस्वीरें हिजाब में ही मिलेंगी. उन्होंने अपने पोस्ट में भी इस बात का जिक्र किया है कि उनकी डिजिटल प्रेजेंस उनके इस्लामिक लाइफस्टाइल को ही दर्शाएगी. 

 

कौन हैं अनम फैयाज?
अनम फैयाज पाकिस्तानी टेलीविजन एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो 11-12 सालों से शोबिज वर्ल्ड में एक्टिव रही हैं. हालांकि, अब उन्होंने शोबिज छोड़ने का ऐलान कर दिया है. अनम कई ड्रामा सीरियल्स में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिल जीत चुकी हैं. उन्होंने अहमद हबीब की बेटियां, मेरी मां, इश्क इबादत, परवरिश समेत कई शोज में शानदार काम किया है. 

अनम फैयाज 31 साल की हैं. उनका जन्म 25 दिसंबर 1991 में कराची में हुआ था. साल 2016 में अनम ने असद अनवर से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस का एक बेटा भी है. 

अनम फैयाज के पोस्ट पर लोग कमेंट्स करके उनके फैसले की सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये बहुत बड़ा फैसला है, जिसे अनम में बहुत बहादुरी के साथ लिया है. अनम की नई शुरुआत के लिए लोग उन्हें ढेरों बधाइयां भी दे रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement