रणवीर-दीपिका की फिल्म से कॉपी हुआ पाकिस्तानी ड्रामा 'शेर' का सीन? यूजर्स ने किया रिएक्ट

पाकिस्तानी ड्रामा की फैन फॉलोइंग इंडिया में भी जमकर है. लेकिन इन दिनों पाकिस्तानी एक्टर्स दानिश तैमूर और सारा खान का नया ड्रामा सीरियल शेर सुर्खियों में बना हुआ है. क्योंकि कई यूजर्स 'शेर' के एक सीन को रणवीर-दीपिका की 'राम लीला' से कॉपी बता रहे हैं.

Advertisement
रणवीर दीपिका की फिल्म राम लीला, दानिश तैमूर सराह खान का सीरियल शेर रणवीर दीपिका की फिल्म राम लीला, दानिश तैमूर सराह खान का सीरियल शेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

इन दिनों पाकिस्तान पर इंडिया की तरफ से डिजीटल स्ट्राइक का सिलसिला चालू है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई सारे यूट्यूब चैनल्स बैन कर दिए हैं जिसमें वहां के कुछ ड्रामा सीरियल वाले चैनल भी शामिल हैं. पाकिस्तान का कंटेंट इंडिया में अब नहीं देखा जाएगा. लेकिन वो कहते हैं ना कि एंटरटेनमेंट के लिए कोई सरहद या पाबंदी की जरूरत नहीं है.

Advertisement

दानिश तैमूर-सराह खान का पाकिस्तानी ड्रामा 'शेर'

हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर और सारा खान का नया पाकिस्तानी ड्रामा 'शेर' रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में आ चुका है. सीरियल का एक टीजर रिलीज किया गया, जिसमें दोनों एक्टर्स बंदूक के साथ अपना टशन दिखा रहे थे. दोनों की आंखों में एक-दूसरे के खिलाफ नफरत में भी प्यार जैसा जोश नजर आ रहा था. लेकिन इस सीन को देखकर कई लोगों के होश उड़ गए. उनके टीजर को देखकर कई लोगों ने तरह-तरह के सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

कई यूजर्स उनके ड्रामा सीरियल को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'राम लीला' के की कॉपी बता रहे हैं. दानिश और सारा के टीजर में भी ऐसा बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करते हैं. लेकिन दोनों के परिवार के बीच दुश्मनी काफी ज्यादा है. ऐसी ही कहानी रणवीर-दीपिका की फिल्म 'राम लीला' की भी थी. जिसके कारण कई यूजर्स कहते नजर आ रहे हैं कि ये ड्रामा सीरियल 'राम लीला की सस्ती कॉपी' है. 

Advertisement

देखें यूजर्स का रिएक्शन:

 

 

 

'राम लीला' की कॉपी है दानिश-सारा का सीरियस 'शेर'?

रणवीर-दीपिका की फिल्म 'राम लीला' साल 2013 में आई थी. इसकी कहानी में भी दो परिवार को दिखाया गया था जो एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन होते हैं. लेकिन उसी में से एक राम और लीला होते हैं जिन्हें आपस में प्यार हो जाता है. ये फिल्म नए जमाने की रोमियो-जूलियट की कहानी थी जिसमें इंडियन ऑडियंस के मुताबिक कहानी दिखाई गई थी. उस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement