बिजनेसवुमन नीता अंबानी ने मुबंई में हो रहे मामा मिया म्यूजिकल शो में हिस्सा लिया. लंदन वेस्ट एंड के इस मशहूर और सबसे लंबे चलने वाले शो का उन्होंने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आगाज किया. इस दौरान वो बेहद एलिगेंट लुक में नजर आई. बड़ी बात ये कि ये शो भारत में पहली बार हो रहा है और 30 नवंबर से शुरू होकर 7 जनवरी 2024 तक चलेगा. वहीं इसे देखने के लिए आपको टिकट पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
नीता अंबानी का स्टाइल
नीता अंबानी ने कल्चरल सेंटर की ख्याति को दूर दूर तक फैला दिया है. ये म्यूजिकल शो दुनियाभर में बेहद हिट है. उनकी चॉइस को हमेशा ही सबने सराहा है. मामा मिया शो का भारत में होना ये साबित भी करता है. इस दौरान नीता ब्लैक ग्लिटरी को-ऑर्ड सेट में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने ब्लैक ग्लासेज पेयर किए थे. वहीं हाई हील्स भी मैच की थी. नीता का लुक बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लग रहा था. वो हमेशा ही अपने अंदाज से स्टैंड-आउट करती हैं. यहां भी ये बात साबित होती दिखाई दी. मुंबई में हुए इस इवेंट में अंबानी फैमिली के साथ कई स्टार्स भी शामिल हुए.
श्लोका मेहता का मॉडर्न अंदाज
इस इवेंट के दौरान नीता अंबानी की बड़ी बहु श्लोका मेहता भी मौजूद रहीं. अपनी ग्रेसफुल स्माइल और डैजलिंग स्टाइल से श्लोका ने सभी को इम्प्रेस किया. वो व्हाइट मिडी ड्रेस में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने फ्लैट ग्लैडिएटर्स पहने थे. वहीं बालों को खुला रखा था और कानों बड़े हूप्स ईयररिंग पहने थे. श्लोका ने एक छोटा स्लिंग बैग भी कैरी किया था. श्लोका ने जो ड्रेस पहनी थी greta constantine की डिजाइन की हुई ड्रेस थी. इसकी कीमत 1 लाख 25 हजार तक की बताई जा रही है.
क्या है मामा मिया शो
मामा मिया शो दरअसल एक ऐसा म्यूजिकल शो है, जहां गानों के जरिए एक्टर्स कहानी प्रेजेंट करते हैं. इस कहानी में इमोशन, ड्रामा, लव-रोमांस, संजीदा मुद्दों का बेजोड़ मेल होता है. ये शो बेहद हिट है. ग्रीक आइलैंड के बैकड्ऱॉप पर बना ये शो, एक सिंगल मदर डोना और उसकी बेटी सोफी, जो जल्द ही दुल्हन बनने वाली है कि कहानी बताता है. सोफी को शादी से पहले अपने पिता की तलाश है. इस तलाश के दौरान वो तीन अलग अलग शख्स को अपनी मां के सामने ला खड़ा करती है, जिनके साथ उसकी मां के कभी लव रिलेशन रहे थे. ये पूरा प्ले स्वीडिश बैंड ABBA के म्यूजिक पर परफॉर्म किया गया है.
पॉकेट फ्रेंडली है शो
आपको लग रहा होगा कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हो रहे इस शो के टिकट की प्राइस बहुत महंगी होगी. आम आदमी तो इसे अफोर्ड कर ही नहीं पाएगा. लेकिन आपको बता दें, ऐसा नहीं है. 30 नवंबर से शुरू होने वाले इस शो के टिकट की प्राइस आपकी पॉकेट पर बिल्कुल भी डेंट नहीं मारेगी. 7 जनवरी तक ये प्ले भारत में परफॉर्म किया जाएगा. इसके टिकट प्राइस की शुरुआत 1200 से है, जो कि सीटिंग के हिसाब से 7000 तक जाती है. लेकिन अगर आप इन टिकट्स को पर्सनलाइज करें तो 32 हजार तक भी देने पड़ सकते हैं. कुल मिलाकर आप अपनी जेब और चॉइस के हिसाब से टिकट्स की बुकिंग कर सकते हैं.
aajtak.in