नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पंड्या की जोड़ी के ग्लैमर वर्ल्ड में खूब चर्चे रहते हैं. दोनों की जोड़ी शानदार है और फैं भी दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं. मगर अब कोई और है जो कपल की फुटेज खा रहा है. वो है कपल का क्यूट लिटिल बेबी अगस्त्य. कुछ समय में ही अगस्त्य एक साल का पूरा हो जाएगा. फैंस अगस्त्य और उसकी क्यूटनेस को देखने के लिए बेकरार रहते हैं. कपल भी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अगस्त्य की कई सारी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं जिससे उनका दिन बन जाता है. अब अगस्त्य का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपना पहला कदम चलते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्यूट वीडियो हो रहा वायरल
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अगस्त्या अपनी ही मस्ती में नजर आ रहे हैं. वे पहले तो खड़े होने की कोशिश करते हैं इसके बाद वे लड़खड़ाते हुए ही पहला कदम रखते हैं और इससे पहले की वो गिरते मां नताशा उन्हें संभाल लेती हैं. तीनों के चेहरे पर एक समान मुस्कुराहट देख आप के चेहरे पर भी एक स्माइल जरूर आ जाएगी. किसी भी मां-बाप के लिए ये क्षण गर्व से भर देने वाला होता है. उस भावना को महसूस करना ही सुखद एहसास दिलाता है. अगस्त्य का ये क्षण भी कैमरे में कैद कर लिया गया और अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सलमान खान की 'राधे' ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.2 मिलियन व्यूज के साथ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!
साल 2020 में की सगाई
बता दें कि नताशा और हार्दिक ने पिछले साल सगाई कर ली थी. इसके 5 महीने बाद ही कपल ने इस बात की जानकारी फैंस संग साझा की थी कि उनके घर में नन्हां मेहमान आने जा रहा है. अगस्त्य के पैदा होने के बाद से ही उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. क्यूट बॉय कई दफा अपने मम्मी-पापा के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. अब तो अगस्त्य चलना भी सीख रहे हैं. ऐसे में उनकी शरारतें भी पहले से ज्यादा बढ़ेंगी. चाहें जो भी हो, फैंस के लिए तो ये बेहद खुशी की बात है.
इस बीमारी से लड़ रहीं कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, बताया कैसे चल रहा इलाज
टेस्ट टीम में शामिल नहीं
बता दें कि हार्दिक पंड्या साल 2021 आईपीएल का हिस्सा थे. मगर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण टुर्नामेंट पर बड़ा फैसला लिया गया और इसे कैंसिल कर दिया गया. इसे लेकर अभी आगे कोई डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. वहीं न्यूजिलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी हार्दिक पंड्या का चयन नहीं किया गया है. मतलब क्रिकेटर अब आने वाले कुछ समय में अपनी फैमिली संग ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आएंगे.
aajtak.in