Bhojpuri actress monalisa: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने इन दिनों अपनी अदाओं का जादू बिखेर रखा है. वह सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं और समय-समय पर फोटोज-वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने क्रिसमस के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बोल्ड लुक दिखाई दे रहा है.
मोनालिसा ने इन फोटोज में पर्पल कलर की स्कर्ट और पीच कलर का टॉप पहन रखा है. एक्ट्रेस का हॉट लुक उनके फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है. उन्होंने इस ड्रेस में कई फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती हुईं दिख रही हैं.
एक्ट्रेस ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ''बी हैप्पी, prechristmas #christmas #vibes.'' इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने क्रिसमस से जुड़ी कई अन्य फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी पोस्ट की हैं. मोनालिसा की इन तस्वीरों पर उनके फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. कई यूजर्स ने हार्ट और फायर वाले इमोजीस बनाए हैं.
यूजर बोला- ऐसा कैसे चलेगा...
हालांकि, इस बीच एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए पूछा कि ऐसा कैसे चलेगा. वहीं, कुछ लोगों ने फोटोज को काफी ब्यूटीफुल बताया है. एक्ट्रेस के इस इंस्टाग्राम पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है. फोटोज पर अब तक 55 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि बड़ी संख्या में यूजर्स ने कॉमेंट भी किया है.
हाल ही में मोनालिसा ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनकर कुछ और फोटोज भी शेयर की थीं. डीप नेक लाइन वाली इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी बोल्ड और हॉट दिखाई दे रही थीं. मोनालिसा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, ''हैलो, वेडनेसडे.#christmas #feel #party #celebration #start #happy #red''
बता दें कि इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है. वे 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. फैंस को मोनालिसा के नए वीडियो और फोटोज का बेसब्री से इंतजार रहता है.
aajtak.in