'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' गाने पर डांस करके रातोरात वायरल हुई लड़की, पाकिस्तान से है कनेक्शन

इन दिनों इंटरनेट पर एक लड़की के डांसिंग वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया जा रहा है. अब सवाल ये है कि आखिर इसमें इतना खास क्या है? आपके मन में भी अगर ये सवाल है तो ये वायरल वीडियो देख लीजिए, आपका भी दिन बन जाएगा. 

Advertisement
वायरल वीडियो गर्ल आयशा वायरल वीडियो गर्ल आयशा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

शादियों में डांस करना किसे पसंद नहीं होता? शादी के मौके पर हर कोई दिल खोलकर नाचता है. लेकिन अब सोशल मीडिया की दुनिया में आप शादियों में डांस करके स्टार भी बन सकते हैं. अरे...इतना हैरान मत होइए, ऐसा हो चुका है. पाकिस्तान की एक लड़की बॉलीवुड गाने पर डांस करके फेमस हो गई है. 

बॉलीवुड गाने पर डांस कर फेमस हुई लड़की

Advertisement

जी हां, यही सच है. इन दिनों इंटरनेट पर एक लड़की के डांसिंग वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया जा रहा है. अब सवाल ये है कि आखिर इसमें इतना खास क्या है? आपके मन में भी अगर ये सवाल है तो ये वायरल वीडियो देख लीजिए, आपका भी दिन बन जाएगा. 

वायरल वीडियो एक शादी का है. शादी के फंक्शन में एक लड़की बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर के गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा... ' के रिमिक्स वर्जन पर इतने ग्रेस के साथ डांस कर रही है कि लोग बार-बार वीडियो देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोग लड़की के डांस और ग्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

Advertisement

 

 

कौन है वीडियो में दिख रही वायरल लड़की?
ये वायरल वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. वीडियो में डांस करते हुए नजर आ रही लड़की भी पाकिस्तान की है. लड़की का नाम आयशा है. वे एक टिकटॉकर भी है. आयशा ने अपने डांस का वीडियो 11 नवंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो किसी शादी में शूट किया गया है. आयशा का वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया.  

वायरल वीडियो में आयशा कुर्ती और पैंट सूट में स्टनिंग लग रही हैं. ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में आयशा की खूबसूरती के भी लोग कायल हो रहे हैं. आयशा के डांस मूव्स पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. आयशा के इंस्टाग्राम पर 172K फॉलोअर्स हैं. आयशा के वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है.

 

 

फैंस तो आयशा के किलर डांस से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपके मूव्स किलर हैं. एक और यूजर ने लिखा- दीदी तो पाकिस्तान छोड़कर इंडिया में वायरल हो गई. एक दूसरे यूजर ने लिखा- दिल ही नहीं भरता, जितनी बार भी देख लो. 

वैसे आपको पाकिस्तानी आयशा का डांस और किलर मूव्स कैसे लगे? क्या आपका मन भी आयशा के डांस को बार-बार देखने का कर रहा है?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement