साउथ एक्ट्रेस की तस्वीरों से छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर लिखीं अश्लील बातें, बदनाम करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी वेंकट ने एक्ट्रेस की अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर उसे अश्लील फोटोज में तब्दील किया. फिर उन फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन फोटोज के साथ गाली-गलौच वाली कमेंट्स तक डाले. आरोपी ने इन फोटोज को ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम, फेसबुक तक पर इन एडिटेड इमेजिस को शेयर किया. साथ ही कैप्शन में अभद्र भाषा तक का इस्तेमाल किया.

Advertisement
साइबर बुली का शिकार साउथ एक्ट्रेस साइबर बुली का शिकार साउथ एक्ट्रेस

अब्दुल बशीर

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

साउथ इंडस्ट्री से एक बड़ी ही शर्मनाक घटना सामने आ रही हैं. जहां एक एक्ट्रेस को बदनाम करने की साजिश की गई. अज्ञात शख्स ने एक्ट्रेस की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. वहीं इन फोटोज के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए, गाली गलौच भी की. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही, एक्शन लिया और आरोपी को धर-दबोचा. 

Advertisement

सोशल मीडिया में किया बदनाम

इंटरनेट पर टॉलीवुड एक्ट्रेस की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले इस आरोपी की पहचान पंडिरी राम वेंकट वीरराजू के नाम हुई है. राम वेंकट 30 साल का युवक है, जो आंध्र प्रदेश को कोन सीमा का रहने वाला है. वेंकट पर आरोप हैं कि उसने ना सिर्फ एक्ट्रेस का नाम खराब करने की कोशिश की, बल्कि सोशल मीडिया पर अश्लील फोटोज शेयर कर महिला को बदनाम तक करने की साजिश की. आरोपी वेंकट ने एक्ट्रेस की अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर उसे अश्लील फोटोज में तब्दील किया. फिर उन फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन फोटोज के साथ गाली-गलौच वाली कमेंट्स तक डाले. 

इमेज खराब करने की साजिश

आरोपी ने इन फोटोज को ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम, फेसबुक तक पर इन एडिटेड इमेजिस को शेयर किया. साथ ही कैप्शन में अभद्र भाषा तक का इस्तेमाल किया. आरोपी ने इन सब के लिए ट्विटर पर 'साईरावी267' यूजरनेम से एक फेक अकाउंट क्रिएट किया. जहां पोस्ट के साथ उसने तेलुगू एक्ट्रेस के बारे में कई गलत बातें तक लिखीं. आरोपी ने बड़े शातिर तरीके से फेमस एक्ट्रेस का पीछा किया. उनकी हर हरकत पर नजर रखी. आरोपी वेंकट एक्ट्रेस की मिली हर जानकारी के अनुसार अपने पोस्ट को किया करता था. आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस के बारे में हर जानकारी निकाल ली थी. इन इन्फॉर्मेशन के जरिए आरोप एक्ट्रेस के बारे में उल्टी-सीधी बातें लिख कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करता था. 

Advertisement

साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में केस रजिस्टर कर लिया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. आजकल स्टार्स और सेलेब्स की सारी इन्फॉर्मेशन सोशल मीडिया में आसानी से अवेलेबल रहती हैं. ये नतीजा है कि ऐसे आरोपी इन जानकारियों का जमकर फायदा उठा लेते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement