थिएटर्स में धमाल मचा रही ये 'रियल' केरल स्टोरी, चुपचाप बड़ी हिट बनने को तैयार!

'द केरल स्टोरी' लगातार चर्चाओं, विवादों और खबरों का हिस्सा बनी हुई है. फिल्म में किए गए दावों को लेकर काफी कंट्रोवर्सी चल रही है. बंगाल में तो इसे बैन भी कर दिया गया है. लेकिन दूसरी तरफ केरल की अपनी कहानी पर बनी फिल्म '2018' सबका दिल जीत रही है. इसे लोग 'रियल' केरल स्टोरी भी बोल रहे हैं.

Advertisement
'द केरल स्टोरी' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'द केरल स्टोरी' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' थिएटर्स में जबरदस्त कमाई कर रही है. बड़ी स्टारकास्ट और बड़े बजट के बिना बनी इस फिल्म ने 3 दिन में ही 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके सभी को सरप्राइज कर दिया है. 'द केरल स्टोरी' थिएटर्स में भीड़ तो जुटा रही है, मगर इसकी कहानी और फिल्म में किए गए दावों को लेकर लगातार विवाद भी हो रहा है. 

Advertisement

हाल ही में तमिलनाडु की मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने थिएटर्स में फिल्म दिखाने से इनकार कर दिया और पश्चिम बंगाल में तो फिल्म को बैन भी कर दिया गया है. फिल्म को पर बैन लगाने को लेकर केरल हाई कोर्ट से लेकर, भारत के सुप्रीम कोर्ट तक कई अर्जियां भी दी गईं. मगर दोनों ही अदालतों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. 'द केरल स्टोरी' में किए गाए दावे कितने सच्चे हैं और इसकी पॉलिटिक्स कैसी है, इससे अलग एक बात तो सच है ही कि फिल्म पर लोगों की राय बिल्कुल दो ध्रुवों पर बंटी हुई है. जबकि दूसरी तरफ, केरल की एक दूसरी ही कहानी को जनता एकजुट होकर थिएटर्स प्यार दे रही है. इस कहानी को दिखाती है फिल्म '2018'. 

'2018' की कास्ट (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'2018' केरल की अपनी कहानी पर बनी फिल्म 
अगस्त 2018 में, केरल में आई बाढ़ की तस्वीरें देखकर पूरा देश हिल गया था. इसे केरल में पिछले 100 साल में आई सबसे भयानक बाढ़ भी बताया जाता है. 483 लोगों की जान लेने वाली इस आपदा को याद करते हुए आज भी केरल के लोग सिहर जाते हैं. बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई '2018' इसी आपदा की कहानी है. फिल्म के टैगलाइन है- 'हर आदमी हीरो है'. 

Advertisement
'2018' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'2018' अपने लीडिंग किरदारों को एक बैकस्टोरी देती है. इन किरदारों में से एक आर्मी छोड़कर भाग आया है क्योंकि उसे डर लगता था. जबकि दूसरे को पत्नी के भेजे डिवोर्स के पेपर्स साइन करने हैं. एक आदमी ऐसा भी है जिसकी बेटी की शादी इस वजह से रूकती है क्योंकि वो नाव चलाता है. इन पर्सनल लड़ाइयों में जूझ रहे इन किरदारों की कहानी को, भयानक बारिश और बाढ़ से आई आफत जोड़ देती है. 

अवार्ड विनिंग डायरेक्टर जूड एंथनी जोसेफ की इस फिल्म को कहानी, परफॉरमेंस, टेक्निकल ब्रिलियंस और स्टोरीटेलिंग के लिए खूब सराहा जा रहा है. फिल्म में टोवीनो थॉमस, कनचाको बाम, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे मलयालम सिनेमा के पॉपुलर एक्टर्स ने काम किया है. '2018' को सभी जगह बहुत अच्छे रिव्यू मिले हैं और थिएटर्स में इसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. फिल्म के म्यूजिक और VFX की भी बहुत तारीफ़ की जा रही है. केरल की अपनी कहानी पर बनी '2018' को सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग 'रियल केरल स्टोरी' भी कह रहे हैं.

'2018' का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

स्ट्रगल कर रहे मलयालम सिनेमा और केरल के थिएटर्स
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बॉक्स ऑफिस का साइज, साउथ की बाकी इंडस्ट्रीज की तुलना में थोड़ा छोटा है. यहां की टॉप 10 सबसे कमाऊ फिल्मों का कलेक्शन 70 करोड़ से 175 करोड़ के बीच है. लॉकडाउन से पहले, 2019 में तीन मलयालम फिल्मों (लूसिफर, मामंगम और मधुर राजा) ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. उम्मीद की जा रही थी कि अब मलयालम इंडस्ट्री भी तेलुगू, तमिल या कन्नड़ इंडस्ट्रीज की तरह बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रही है. 

Advertisement

लेकिन 2021 और 2022 में एक-एक फिल्में ही 100 करोड़ तक पहुंच पाईं. सिनेमा लवर्स लगातार मलयालम इंडस्ट्री की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस को लेकर टेंशन में आ जाते हैं. अपने स्लाइस ऑफ लाइफ और एक्सपेरिमेंट वाले कंटेंट के कारण मलयालम फिल्में ओटीटी पर खूब पसंद की जाती हैं. इसलिए मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अच्छे दामों में फिल्म बेचकर ठीकठाक प्रॉफिट कमा लेते हैं और थिएटर्स के बिजनेस पर भी असर पड़ता है. 

2023 में अभी तक मलयालम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म 'रोमांचम' है. फरवरी में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सैकनिल्क के हिसाब से फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 70 करोड़ के करीब रहा था.  इसके बाद से कोई भी मलयालम फिल्म इंडिया या वर्ल्डवाइड, 10 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है. ऐसे में '2018' बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई की बरसात लेकर आई है. 

जबरदस्त कमाई कर रही है फिल्म
'2018' ने पहले 3 दिन में ही केरल बॉक्स ऑफिस पर 9.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि, रविवार को राज्य में '2018' के शोज की ऑक्यूपेंसी 90% तक रही. सोमवार के लिए भी फिल्म की एडवांस बुकिंग सॉलिड है और कई जगह शोज हाउसफुल हो चुके हैं. अनुमान है कि रविवार को 4.3 करोड़ रुपये कमाने वाली '2018', सोमवार को भी 3.5 करोड़ की कमाई आराम से कर लेगी. 

Advertisement

केरल बॉक्स ऑफिस पर इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड, तमिल फिल्म 'वारिसु' के नाम है जिसने पहले ही दिन 4.35 करोड़ कमाए थे. इसके बाद '2018' आती है जिसने दूसरे दिन, शनिवार को 4.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म के लिए दर्शकों का क्रेज ऐसा है कि सिर्फ केरल में ही नहीं बल्कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी फिल्म के शोज बढ़ाए गए हैं. जिस स्पीड से '2018' कमाई कर रही है, उससे ये साफ है कि ये साल की सबसे बड़ी मलयालम फिल्मों में से एक होने वाली है. यहां देखिए '2018' का ट्रेलर:

मेकर्स ने दिखाया बड़ा दिल 
'2018' थिएटर्स में जनता का दिल और बॉक्स ऑफिस का मैदान तो जीत ही रही है. मगर अब फिल्म के मेकर्स ने एक ऐसी अनाउंसमेंट की है जो अपने लोगों के लिए उनका प्यार दिखाती है. रविवार शाम को केरल के मलप्पुरम जिले में, नदी में नाव पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, '2018' के मेकर्स ने इस हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिवार को एक-एक लाख रुपये देने की अनाउंसमेंट की है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement