Lock Upp: कंगना के शो में आ रहीं दो नई 'कैदी', क्या यह पाकिस्तानी ब्लॉगर पड़ेंगी सब पर भारी?

शो में दो नई कंटेस्टेंट्स के आने की पुष्टी सोशल मीडिया द्वारा कर दी गई है. इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें लॉकअप के दो नए कंटेस्टेंट्स के बारे में पता चल रहा है. ऑल्ट बालाजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों ही कंटेस्टेंट्स का इंट्रो सीन देखने को मिल रहा है.

Advertisement
मंदाना करीमी संग अजमा फलाह मंदाना करीमी संग अजमा फलाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • कंगना के शो में दो नई कंटेस्टेंट्स
  • क्या सुपरकूल हैं हम फेम एक्ट्रेस आएंगी नजर

कंगना रनौत का नया शो लॉकअप इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. शो में कुछ नामचीन सितारे भी शामिल हैं. इस शो को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में बीतते वक्त के साथ अब और कंटेस्टेंट भी इसका हिस्सा बन रहे हैं. कई सारे नाम सामने आ रहे हैं जो शो में शामिल होने जा रहे हैं. इसमें एक नाम रश्मि देसाई का था. मगर रश्मि ने इस शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया. अब शो में दो नए कंटेस्टेंट्स के आने की पुष्टी सोशल मीडिया द्वारा कर दी गई है. इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें लॉकअप के दो नए कंटेस्टेंट्स एंट्री कर रहे हैं.  

Advertisement

दो नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री

ऑल्ट बालाजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों ही कंटेस्टेंट्स का इंट्रो देखने को मिल रहा है. दोनों कंटेस्टेंट्स को जब कंगना के सामने पेश किया तो उनका फेस कवर था. साथ ही उनके हाथों में हथकड़ी भी लगी थी. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था- कंट्रोवर्सी और खबरों के बीच ये दोनों कैदी फंस गईं. अब ये खेलेंगी अत्याचारी खेल. जेल में होंगी @azma.fallah और @mandanakarimi. रात 10:30 बजे देखें कंगना का शो लॉकअप. 

 

बता दें कि मंदाना करीमी, ईरानी मूल की भारतीय एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वे बिग बॉस 9 में नजर आई थीं और रनरअप रही थीं. क्या सुपरकूल हैं हम, मैं हूं चार्ल्स और भाग जॉनी जैसी मूवीज एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. अब देखने वाली बात होगी यह एक्ट्रेस इस शो में क्या गुल खिलाएंगी. इसके अलावा एक कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है. इस कंटेस्टेंट का नाम अजमा फलाह है जो एक पाकिस्तानी ब्लॉगर हैं.

Advertisement

Kangana Ranaut के Lock Upp ने सबसे जल्दी हासिल किए 100 मिलियन व्यूज, प्रोड्यूसर एकता कपूर ने जताई खुशी

कई नामी कंटेस्टेंट हैं शो का हिस्सा

शो की बात करें तो कंगना का यह शो व्यूअरशिप के मामले में काफी आगे चल रहा है. एकता कपूर ने भी इस बात की जानकारी साझा की थी. कंगना के शो में मुनव्वर फारूकी, निशा रावल, करणवीर बोहरा, अंजली अरोड़ा, पायल रोहतगी, पूनम पांडे और सायशा शिंदे जैसे सितारे मौजूद हैं. शो में पायल और संचालक कंगना रनौत के बीच दो बार बहसबाजी देखने को मिली है. हाल ही प्रसारित हुए एपिसोड में कंगना ने पायल को कायदे से लताड़ भी लगाई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement