Khesari Lal Yadav And Antra Singh Priyanka Song, News Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने के वीडियो सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के साथ चांदनी सिंह हैं. रिलीज होने के साथ गाने की लोकप्रियता इस कदर बढ़ती जा रही है कि महज चार दिन में यू-ट्यूब पर 3.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है.
गाने का टाइटल है 'एक्शन से भरपूर' (Action Se Bharpur). ये गाना पहले ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया था. गाने के ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट को एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है. खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका का गाया ये गाना ऑडियो फॉर्मेट में 14 सितंबर को रिलीज किया गया था, जबकि वीडियो फॉर्मेट 22 सितंबर को अपलोड किया गया. वीडियो फॉर्मेट में अपलोड हुए इस गाने को अब तक 39 लाख 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखिए खेसारी-अंतरा का रिलीज हुआ नया गाना
'एक्शन से भरपूर' गाने के वीडियो फॉर्मेट को अब तक 141 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने को जहां खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी आवाज दी है, तो वहीं गाने के बोल अजय बच्चन ने और म्यूजिक दीपक दिलकश ने दिए हैं. ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इस गाने को जमकर पसंद कर रहे हैं.
गाने का ऑडियो फॉर्मेट यहां देखें
वहीं, इससे पहले खेसारी लाल यादव और और अंतरा सिंह प्रियंका का एक गाना 'देख गारी मत द' रिलीज हुआ था, जिसे यू-ट्यूबर पर अब तक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव और सुदीक्षा झा अभिनीत यह गाना 'देख गारी मत द' (Dekha Gari Mat Da) को यू-ट्यूब पर स्पीड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल ने जारी किया.
ये भी पढ़ें
aajtak.in