फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कमल को साउथ के एक बड़े अवार्ड शो में 'बेस्ट सिंगर' का अवार्ड मिला है. उन्होंने अपनी हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं, क्या आपने सुने हैं? इसके अलावा Sealdah कोर्ट, कोलकाता में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने जरीन के खिलाफ केस की चार्जशीट सब्मिट की है.
'जवान' शूट करते हुए बिगड़ा बजट, शाहरुख ने संभाली फिल्म, डायरेक्टर एटली ने की सीक्वल पर बात...
जवान फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. एटली ने बताया शुरुआत में सभी इसे लेकर बेहद चिंतित थे. इतनी बड़ी बजट की फिल्म को लेकर सबके मन में डर था कि ये काम करेगी या नहीं. लेकिन शाहरुख के हौंसले के आगे सब फेल हो गए. इसी के साथ एटली ने बताया की टीम जवान को ओटीटी पर इसके एक्सटेंडेड वर्जन के साथ रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है.
एक्टर कमल हासन को मिला 'बेस्ट सिंगर' का अवार्ड, क्या आपने सुने हैं उनके गाए ये हिंदी गाने?
कमल हासन सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं हैं. वो अपने आप में टैलेंट का ऐसा खजाना हैं जो एक्टिंग के अलावा भी बहुत कुछ कमाल कर चुके हैं. अब कमल को साउथ के एक बड़े अवार्ड शो में 'बेस्ट सिंगर' का अवार्ड मिला है. उन्होंने अपनी हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं, क्या आपने सुने हैं?
मिशन रानीगंज से सेक्स एजुकेशन 4 तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन बड़ी फिल्मों-सीरीज के टीजर और ट्रेलर
हर हफ्ते हम कोई नई मूवी और वेब शो पर्दे और ओटीटी पर देखते हैं. इस सभी के आने से पहले हमारे फोन और कंप्यूटर की स्क्रीन पर दस्तक देते हैं ट्रेलर और टीजर, जिनसे हमें नए शो और फिल्मों की झलक मिलती है. इस हफ्ते भी कई प्रोजेक्ट्स के टीजर-ट्रेलर रिलीज हुए है, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
अक्षय ने नए गाने में चारपाई से भी करवा लिया डांस... ढोल पर भांगड़ा करते हुए खूब कर चुके हैं मजेदार हरकतें!
अक्षय की अगली फिल्म 'मिशन रानीगंज' का नया गाना आ गया है. 'जलसा 2.0' गाने में अक्षय एक बार फिर से भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. अक्षय का भांगड़ा करना एक कमाल का मोमेंट होता है और उनके डांस में कुछ भी अनोखा हो सकता है. पेश हैं अक्षय कुमार के भांगड़ा डांस से भरे गाने और उनके मजेदार मोमेंट्स.
चीटिंग केस में गिरफ्तार होंगी जरीन खान, एक्ट्रेस ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं खुद शॉक्ड हूं
Sealdah कोर्ट, कोलकाता में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने जरीन के खिलाफ केस की चार्जशीट सब्मिट की है. उसमें कहा गया है कि जरीन ने तो जमानत के लिए प्रार्थना अर्जी डाली और न ही कोर्ट में पेश हुईं. लगातार कोर्ट में पेश न होने के चलते उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट इशू हुआ है.
तारीफों से इतनी खुश हुईं कंगना, खुद को बताया 'बैटमैन', बोलीं- हिंसा पसंद है... बदतमीज हूं
कंगना रनौत ने अपनी तारीफ सुनने के बाद एक स्टोरी पोस्ट की, जहां उन्होंने खुद को बदतमीज बताया और कहा मैं सबसे बेहतर हूं. दरअसल, बीते दिनों हड्डी फिल्म की टीम ने एक इंटरव्यू दिया था, जहां सभी ने कंगना की जमकर तारीफ की. अनुराग कश्यप ने कहा- जब काम की बात आती है, वो सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उनके साथ दिक्कतें कुछ अलग ही हैं.
aajtak.in