26 जनवरी को Zee5 पर एक नई वेब सीरीज रिलीज हुई है, नाम है 'जांबाज हिंदुस्तान के'. श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी सीरीज देश के जांबाज ऑफिसरों की कहानी है. सुमित व्यास, रेजिना कैसेंड्रा, चंदन रॉय और बरुण सोबती ने वेब सीरीज में लीड रोल अदा किया है. 'जांबाज हिंदुस्तान के' की कहानी दमदार है और एक्टर्स का रोल भी अच्छा है. खासकर चंदन रॉय का. वेब सीरीज में चंदन रॉय का रोल ज्यादा बड़ा नहीं, लेकिन फिर भी वो अभिनय से दिल जीतते दिखे.
चंदन रॉय ने अदा किया अहम रोल
‘जांबाज हिंदुस्तान के’ की कहानी जांबाज आईपीएस और आतंकवाद के बीच चलने वाली जंग को दर्शाती है. रेजिना कैसेंड्रा ने वेब शो में आईपीएस काव्या अय्यर का रोल अदा किया है. वहीं दूसरी ओर सुमित व्यास आतंकवादी बनकर सबको डराते दिखे. शो का अहम किरदार रहे चंदन रॉय, जिन्होंने ‘जांबाज हिंदुस्तान के’ में आईटी स्पेशलिस्ट चंदन का रोल निभाया.
‘जांबाज हिंदुस्तान के’ में चंदन रॉय का किरदार बहुत बड़ा नहीं था. पर हां नोटिस करने वाला था. छोटे से रोल में उन्हें दमदार डायलॉग्स बोलते हुए देखा गया. आईटी स्पेशलिस्ट के किरदार में उन्हें जितना स्क्रीन स्पेस मिला, उन्होंने अपने कैरेक्टर के साथ न्याय किया. यानी चंदन जितनी भी देर पर्दे पर रहे अपनी एक्टिंग से दर्शकों को जोड़े रखे. वेब सीरीज के अंत में जिस तरह उन्होंने अपना हुनर दिखा कर देश को बचाया, उसे देख कर दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए. इससे पहले चंदन रॉय को पंचायत में विकास के किरदार में देखा गया था. जिन लोगों को विकास याद हैं, उन्हें ‘जांबाज हिंदुस्तान के’ में चंदन रॉय का रोल पसंद आने वाला है.
रेजिना कैसेंड्रा ने की खास तैयारी
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं रेजिना कैसेंड्रा ने काव्या अय्यर बनकर हर किसी का मन जीत लिया. सीरीज में वो बिल्कुल आईपीएस के रोल में ढली दिखीं. एक आईपीएस अफसर के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ मैनेज करना कितना मुश्किल होता है, इसे रेजिना ने अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों के सामने बखूबी पेश किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान रेजिना ने बताया कि आईपीएस का रोल अदा करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. कई दिनों तक आईपीएस अफसर के इंटरव्यू देखे. उन्हें करीब से समझा-जाना तब जाकर काव्या अय्यर की जिंदगी को पर्दे पर जी पाईं.
आपने सीरीज देखी है या नहीं?
aajtak.in