भारत-पाक के बीच चल रही जंग, अमिताभ बच्चन ने किए ब्लैंक ट्वीट, फैंस ने पूछा- चाहते क्या हो?

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से ट्विटर और फेसबुक पर लगाताक एक जैसे पोस्ट कर रहे हैं. वो अपने हर पोस्ट पर सिर्फ नंबर लिख रहे हैं. इन्हें देखकर फैंस सोच में पड़ गए हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन और उनके ट्वीट्स अमिताभ बच्चन और उनके ट्वीट्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कितने एक्टिव रहते हैं ये बात सभी जानते हैं. वो हर दिन कुछ न कुछ नया पोस्ट करते रहते हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से वो X और फेसबुक पर वो खामोश हो चुके हैं. पोस्ट में वो नंबर के अलावा कुछ नहीं लिख रहे हैं. इन पोस्ट को देखकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं. उनकी खाली पोस्ट ऐसे समय आ रही है, जब भारत-पाक के बीच तनाव का माहौल है.

Advertisement

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 22 अप्रैल 2025 को जो ट्वीट किया था, उसमें T 5355 - The silent X chromosome .. deciding the brain.. लिखा था. इसके बाद उन्होंने 23 अप्रैल से लेकर 9 मई तक हर दिन ट्वीट तो किया, लेकिन उन्होंने कुछ लिखने के बजाय बस पोस्ट के नंबर्स के अलावा और कुछ नहीं लिखा है. 

फैंस के मन में उठ रहे सवाल
अमिताभ बच्चन की पोस्ट देखकर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इन ट्वीट्स मतलब क्या है. इसे लेकर फैंस ने रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा कि 'इनका अलग युद्ध चल रहा है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि कोई इनसे मोबाइल छीनों. एक यूजर ने तो लिख दिया कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है?

पहलगाम हमले पर भी चुप्पी!
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपना रिएक्शन दिया है. सभी ने उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी सेना के शौर्य की तारीफ की, लेकिन अमिताभ बच्चन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. जिसके बाद फैंस सवाल उठाने लगे कि क्या कारण है कि अमिताभ बच्चन खामोश हैं?

Advertisement

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवीज
अब शहंशाह अमिताभ बच्चन ऐसे ट्वीट क्यों कर रहे हैं, इसका जवाब तो उनके पास ही है. फिलहाल उनके वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें पिछले साल 2024 में प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' और वेट्टैयान में देखा गया था. 2025 में वो रणबीर कपूर की'रामायण: पार्ट 1' में नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक इस मूवी में जटायू का रोल निभाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement