HanuMan Teaser: कौन हैं तेजा सज्जा? ऑडियन्स को पसंद आ रहा 'हनुमान' टीजर, VFX से हो रहे इंप्रेस, 'आदिपुरुष' से कर रहे तुलना

फिल्म 'हनुमान' की शूटिंग बीते साल से हो रही है. फिल्म के लिए लीड एक्टर तेजा सज्जा ने काफी मेहनत की है. फिल्म में एक बड़ा अपडेट यही है कि टीजर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है.

Advertisement
'हनुमान' टीजर, तेजा सज्जा 'हनुमान' टीजर, तेजा सज्जा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने खुद की पहली ऑरिजनल सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' की घोषणा की है. टीजर पेश करके उन्होंने ऑडियन्स को अपने काम का दीवाना बना लिया है. इस तेलुगू फिल्म में तेजा सज्जा 'हनुमान' का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. कहना गलत नहीं होगा, 'हनुमान' के टीजर ने दर्शकों को काफी इंप्रेस कर डाला है. सोशल मीडिया पर फैन्स इस फिल्म के वीएफएक्स की तुलना 'आदिपुरुष' से भी करने लगे हैं. तेजा सज्जा वाकई में टीजर में कमाल के दिख रहे हैं. 

Advertisement

इंप्रेसिव है टीजर
बता दें कि फिल्म 'हनुमान' की शूटिंग बीते साल से हो रही है. फिल्म के लिए लीड एक्टर तेजा सज्जा ने काफी मेहनत की है. फिल्म में एक बड़ा अपडेट यही है कि टीजर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है. सीनिक व्यू हैं और संस्कृत में डायलॉग्स बोले गए हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक के तो क्या ही कहने. तेजा सज्जा की धमाकेदार एंट्री होती है. 'हनुमान' बनकर वह बुराई पर अच्छाई की जीत लेते नजर आते हैं. अपने एक्शन्स से वह दर्शकों को बता रहे हैं कि उनकी बॉडी लैंग्वेज फिल्म में कमाल की दिखने वाली है. और आखिर में 'हनुमान' की तपस्या और राम का नाम लेते हुए चैंटिंग आपको इस फिल्म का इंतजार करने पर मजबूर कर देगा. टीजर को देखने के बाद फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर हाई एक्स्पेक्टेशन नजर आ रही है. 

Advertisement

पोस्टर की बात करें तो तेजा सज्जा हाथ में गदा लिए नजर आ रहे हैं. चेहरे पर तेज है. व्हाइट धोती-कुर्ता उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. बैकग्राउंड में हनुमान की मूर्ती नजर आ रही है. डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने इस सुपरहीरो फिल्म से पहले साइंस, फिक्शन, जासूसी और जोम्बी एपोकैलिप्स पर आधारित फिल्में बनाई हैं. इस बार यह सिनेमैटिक यूनिवर्स एक्स्पीरियंस ऑडियन्स को देना चाहते हैं. इंडियन मायथोलॉजी पर आधारित फिल्म 'हनुमान' लेकर आ रहे हैं. और तेजा सज्जा इसमें लीड हीरो हैं. 'हनुमान' में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, सतीश कुमार और राज दीपक शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म पैन इंडिया स्केल पर तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.

कौन हैं तेजा सज्जा?
तेजा सज्जा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. साल 1998 में बतौर चाइल्ड एक्टर तेजा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2019 में इन्होंने सिनेमा जगत में बतौर लीड हीरो कदम रखा. फिल्म थी 'ओह, बेबी'. केवल तीन साल के करियर में तेजा सज्जा ऊंचाइयां छू रहे हैं. साल 2021 में तेजा सज्जा की जो फिल्म 'जॉम्बी रेड्डी' आई थी, उसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. यह फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी. हैदराबाद में जन्मे तेजा सज्जा आज के समय में तेलंगाना में रहते हैं. 'हनुमान' बनकर सुपरहीरो फिल्म में अब यह जल्द ही नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

फैन्स कर रहे 'हनुमान' और 'आदिपुरुष' के VFX की तुलना
जबसे प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनुमान' का टीजर सामने आया है, फैन्स के बीच इसमें दिखाए जाने वाले VFX को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कई लोग प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' के VFX से इसकी तुलना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह 'हनुमान' में नैचुरली वीएफएक्स दिखाया गया है, वैसा ओम राउत ने अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' में क्यों नहीं दिखाया है. एक फैन ने लिखा है कि 'हनुमान' का टीजर 200 फीसदी 'आदिपुरुष' से ज्यादा अच्छा है. इस फिल्म के टीजर को देखकर मुझे लग रहा है कि बॉलीवुड फ्रॉड हो चुका है. 'आदिपुरुष' ब्लैक मार्केट में भी इसे 500 करोड़ नहीं कमा पाएगी. एक और फैन ने लिखा है कि 'आदिपुरुष' से बेहतर 'हनुमान' का टीजर लाख गुना अच्छा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement