मलयालम फिल्म 'बेबी गर्ल' में 5 दिन की बच्ची को मिला लीड रोल, कैसे हुई कास्ट?

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने हम सभी को कई बढ़िया फिल्में दी है. अब डायरेक्टर अरुण वर्मा की नई फिल्म 'बेबी गर्ल' में वो हो गया है, जो भारतीय सिनेमा में कम ही देखने को मिलता है. मेकर्स ने फिल्म में महज 5 दिन की बच्ची को लीड रोल में लिया है. इसके चलते पिक्चर चर्चा में बनी हुई है.

Advertisement
बेबी रुद्रा एक्ट्रेस लिजोमोल और संगीत प्रताप बेबी रुद्रा एक्ट्रेस लिजोमोल और संगीत प्रताप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

मलयालम फिल्म 'बेबी गर्ल' में वो हो गया है, जो भारतीय सिनेमा में कम ही देखने को मिलता है. फिल्म के डायरेक्टर अरुण वर्मा ने अपनी आने वाली पिक्चर में महज 5 दिन की बच्ची को लीड रोल में लिया है. बच्ची का नाम रुद्रा है और ये मैजिक फ्रेम्स प्रोडक्शन हाउस के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अखिल यशोधरण की बेटी है. यशोधरण, कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. अखिल यशोधरण, फिल्म 'बेबी गर्ल' के प्रोजेक्ट हेड और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. डायरेक्टर अरुण वर्मा, अपनी फिल्म 'गरुड़न' के बाद अब 'बेबी गर्ल' बनाने जा रहे हैं, जिसमें नन्ही रुद्रा लीड रोल निभाएंगी.

Advertisement

ये सितारे कर रहे हैं फिल्म में काम

फिल्म 'बेबी गर्ल' को लिस्टिन स्टीफन, मैजिक फ्रेम्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. पिक्चर का स्क्रीनप्ले बॉबी और संजय की जोड़ी ने लिखा है. साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे निविन पॉली और एक्ट्रेस Lijomol Jose भी इसमें लीड रोल निभा रहे हैं. उनके साथ एक बढ़िया सपोर्टिंग कास्ट को भी लिया गया है, जिसमें कई पहचाने सितारे शामिल हैं. 'बेबी गर्ल' फिल्म की शूटिंग तिरुवनंतपुरम में शुरू हो चुकी है. बेबी को गोद में लिये हुए एक्ट्रेस Lijomol Jose का वीडियो भी सामने आया है. इसमें उनके साथ एक्टर संगीत प्रताप भी हैं.

पिक्चर के सेट पर हुआ बच्ची का नामकरण

खास बात ये है कि बेबी रुद्रा की नामकरण सेरेमनी भी फिल्म 'बेबी गर्ल' के सेट पर हुई. इस सेरेमनी को Noolukettu कहा जाता है. प्रोडक्शन शेड्यूल के दौरान, Kowdiar Lions Club में बच्ची का नामकरण संस्कार हुआ. इसमें परिवार के साथ फिल्म की कास्ट और क्रू भी शामिल हुआ. बच्ची का नाम रुद्रा उसके परिवार ने चुना था, हालांकि इसका ऐलान डायरेक्टर अरुण वर्मा ने किया. एक्ट्रेस Lijomol Jose, संगीत प्रताप और अभिमन्यु थिलकन ने न्यूबोर्न बेबी का स्वागत गर्मजोशी से किया. फिल्म के सेट पर हुई ये पारंपरिक रस्म एक सेलिब्रेशन में बदल गई थी, जिसमें बच्ची पर खूब प्यार लुटाया गया.

Advertisement

फिल्मों और टीवी सीरियलों में हम सभी ने चाइल्ड आर्टिस्ट को काम करते देखा है. कई छोटे सीन्स के लिए फिल्मों और टीवी शोज में छोटे बच्चों को लिया जाता है. हालांकि ऐसा कम होता है कि किसी 5 दिन के बच्चे को फिल्म में लीड रोल दे दिया है. नन्ही रुद्रा फिल्म में कास्ट होने के चलते अब सुर्खियों में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement