बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, चलिए आपको बताते हैं हमारे फिल्म रैप में... कंगना रनौत का एक लाख का बिजली का बिल आया, जिसे देख वो शॉक हो गईं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसका जिक्र किया. वहीं इतने दिनों से अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने फाइनली हिंट दिया है कि वो रिश्ते में हैं. सोशल मीडिया पर कमेंट्स में चैट के दौरान चहल ने महवश को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया. तो दूसरी ओर तमन्ना भाटिया ने एक्स-बॉयफ्रेंड विजय वर्मा को लेकर पूछे गए सवाल को इग्नोर कर दिया. डिटेल्ड खबरों के लिए लिंक ओपन करें...
पति से मिले धोखे ने दिया दर्द, एक्ट्रेस को फिर प्यार की तलाश, बोली- जीना चाहती हूं...
शिव शक्ति शो फेम आकांग्शा रावत तलाक के दर्द से गुजरी हैं. रिश्ता टूट जाने के बाद वो तनाव में थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस वापस प्यार की तलाश में हैं. मां की मौत और पति से मिले धोखे ने उन्हें तोड़कर रख दिया था. लेकिन अब आकांग्शा अपनी जिंदगी वापस खुशहाली से जी रही हैं.
कंगना रनौत को लगा शॉक, 1 लाख रुपये आया बिजली का बिल, बोलीं- मैं तो...
बॉलीवुड और हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद कंगना रनौत को बड़ा झटका लगा है. एक्ट्रेस ने अपने एक भाषण में खुलासा किया कि उनके घर का बिजली का बिल लाख रुपये में आया है. मुंबई के अलावा कंगना रनौत के पास मनाली में भी घर है. कंगना ने बताया कि मनाली स्थित घर का बिजली का बिल एक लाख रुपये आया है. खास बात ये है कि एक्ट्रेस इस घर में रहती भी नहीं हैं.
'तुम मेरी रीढ़ हो', चहल ने कन्फर्म किया महवश संग रिश्ता! यूजर्स ने बताया भाभी 2
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का नाम बीते काफी समय से जोड़ा जा रहा है. अब दोनों ने अपना रिश्ता कन्फर्म कर दिया है. कम से महवश की पोस्ट से तो यही लग रहा है. चहल और महवश को कई बार साथ देखा जा चुका है. दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई थी. हालांकि अब महवश ने खुद युजवेंद्र चहल संग अपनी फोटो शेयर की है.
Ex का नाम सुन मुस्कुराईं तमन्ना, इग्नोर किया सवाल, बताया किस पर करेंगी तंत्र-मंत्र?
तमन्ना भाटिया अपनी नई तेलुगू फिल्म Odela 2 को लेकर चर्चा में हैं. मंगलवार को मुंबई में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक रिपोर्टर ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड विजय वर्मा का नाम अपने सवाल में लाने की कोशिश की. इसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया.
'कभी इतना नहीं कमा पाओगी', एक्ट्रेस को चुभी डायरेक्टर की बातें, दोगुना कमाकर दिया जवाब
उन्हें किसी डायरेक्टर ने तब कहा था कि वो ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगी. डायरेक्टर की ये बात तिलोत्तमा को बहुत चुभी थी. ये बताते हुए वो इमोशनल हो गईं. तिलोत्तमा ने हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में कहा- एक डायरेक्टर के साथ मैंने काम किया था उसने मुझे बहुत कम पैसे दिए थे. रैप पार्टी में हम सब बात कर रहे थे.
aajtak.in