Film Wrap: शिल्पा शेट्टी ने मुंडवाया सिर, बिग बॉस 15 में आएंगे राकेश-अनुषा

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. खबर है कि बिग बॉस 15 में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. करण कुंद्रा की एक्स अनुषा दांडेकर शो में आ सकती हैं. ऐसे में खूब ड्रामा देखने को मिलने वाला है. वहीं शिल्पा शेट्टी ने डेयरिंग दिखाते हुए अपना आधा सिर मुंडवा लिया है. और क्या-क्या सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हुआ, जानिए हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी, अनुषा दांडेकर शिल्पा शेट्टी, अनुषा दांडेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. एक तरफ बिग बॉस 15 सफलता से टीवी पर चल रहा है. वहीं बॉलीवुड के सितारे भी रिस्क लेने में लगे हैं. खबर है कि बिग बॉस 15 में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. करण कुंद्रा की एक्स अनुषा दांडेकर शो में आ सकती हैं. ऐसे में खूब ड्रामा देखने को मिलने वाला है. वहीं शिल्पा शेट्टी ने डेयरिंग दिखाते हुए अपना आधा सिर मुंडवा लिया है. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. और क्या-क्या सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हुआ, जानिए हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement

बचपन में Neena Gupta हुई थीं शोषण का शिकार, बोलीं 'डर के मारे मां को नहीं बताया'

बधाई हो फेम एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने लीग से हटकर रोल निभाकर स्टीर‍ियोटाइप्स तोड़े हैं. पिछले कुछ सालों में रिलीज उनकी फिल्मों में नीना की बेहतरीन अदाकारी ने उन्हें खूब शोहरत दिलाई. फिल्मों के बाद उनकी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' के कारण भी नीना खबरों में बनी रहीं. उन्होंने अपनी किताब में अपनी जिंदगी के कई गहरे राज साझा किए. इसी में नीना गुप्ता ने अपने बचपन की कुछ बुरी यादों को भी दिल से निकाला है. 

Anushka Sharma ने शेयर की Virat Kohli-Vamika की क्यूट फोटो, हुई वायरल

अनुष्का शर्मा इन दिनों दुबई में पति विराट कोहली के साथ हैं. दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरू हो गई है और अनुष्का शर्मा, विराट का हौसला बढ़ाने वहां पहुंची हैं. अनुष्का ने हाल ही में अपनी क्वारंटीन लाइफ की झलक फैंस को दी थी. अब लगता है कि उनका क्वांरंटीन पीरियड खत्म हो गया है. साथ ही वह पति विराट और बेटी वामिका के साथ समय बिता रही हैं. 

Advertisement

BB15 में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का डोज, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगे राकेश बापट-अनुषा दांडेकर?

बिग बॉस 15 शुरुआत से ही धमाल मचा रहा है. शो में पहले हफ्ते से ही कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग से लेकर हाथापाई तक देखने को मिल रही है. अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो शो में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज डबल हो सकता है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स राकेश बापट और अनुषा दांडेकर को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में शो का हिस्सा बनाने पर विचार कर रहे हैं. 

व्हाइट बिकिनी बॉटम में Mira Rajput ने शेयर की फोटो, मालदीव में यूं कर रहीं एन्जॉय

मीरा राजपूत ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन फिर भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. मीरा इन दिनों शाहिद कपूर और अपने दोनों बच्चों संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. मालदीव वेकेशन से मीरा अपनी आउटिंग की तस्वीरें लगातार फैंस के साथ शेयर रही हैं. हाल ही में शाहिद कपूर संग अपनी फोटो शेयर करने के बाद अब मीरा ने बीच से अपनी एक खास फोटो साझा की है. 

Shilpa Shetty ने 'मुंडवाया' आधा सिर, एक्ट्रेस का नया हेयरस्टाइल हुआ वायरल

बॉलीवुड इंड्स्ट्री की ग्लैमरस डॉल शिल्पा शेट्टी अपने हर लुक्स से फैंस को इंस्पायर करती हैं. शिल्पा का फैशन सेंस, उनके स्टाइलिश आउटफिट्स को काफी पसंद किया जाता है. शिल्पा अक्सर ही अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद को खास मेकओवर दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement