Film Wrap: सलमान ने दिया KRK को जवाब, SRK के प्रोजेक्ट से कार्तिक बाहर

सलमान खान और कमाल आर खान उर्फ KRK के बीच का मामला काफी आगे बढ़ गया है. KRK ने कहा था कि सलमान खान की फिल्म राधे का रिव्यू देने की वजह से सलमान ने उनपर मानहानि का केस किया है. हालांकि अब सलमान की लीगल टीम ने सच से पर्दा हटाया. वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. करण जौहर के बाद अब शाहरुख खान एक प्रोडक्शन हाउस ने भी कार्तिक को अपनी आने वाली फिल्म से बाहर कर दिया है. गुरूवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में और क्या-क्या हुआ, बता रहे हैं हम अपने फिल्म रैप में.

Advertisement
सलमान खान-कार्तिक आर्यन सलमान खान-कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

सलमान खान और कमाल आर खान उर्फ KRK के बीच का मामला काफी आगे बढ़ गया है. KRK ने कहा था कि सलमान खान की फिल्म राधे का रिव्यू देने की वजह से सलमान ने उनपर मानहानि का केस किया है. हालांकि अब सलमान की लीगल टीम ने सच से पर्दा हटाया. वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. करण जौहर के बाद अब शाहरुख खान एक प्रोडक्शन हाउस ने भी कार्तिक को अपनी आने वाली फिल्म से बाहर कर दिया है. गुरूवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में और क्या-क्या हुआ, बता रहे हैं हम अपने फिल्म रैप में.

Advertisement

अरबों में बिका वो स्टूडियो जिसमें बनीं 4 हजार फिल्में, 17 हजार शो, जानें किसने खरीदा

अमेजन मालिक जेफ बेजॉस ने हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस स्टूडियो Metro Goldwyn Mayer यानी MGM को खरीद लिया है. जेम्स बॉन्ड फिल्म फ्रैंचाइजी, फार्गो, वाइकिंग्स और रॉकी जैसी धुआंदार फिल्मों और टीवी शोज को बनाने वाली MGM को अमेजन ने 8.45 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 6,13,58,23,85,000 रुपये में खरीदा है. 

करण जौहर के बाद शाहरुख से टूटा कार्तिक आर्यन का दोस्ताना, ऐसी है चर्चा

करण जौहर की दोस्ताना 2 के बाद एक्टर कार्तिक आर्यन के हाथों से एक और प्रोजेक्ट छिनने की बात सामने आ रही है. खबर है कि कार्तिक आर्यन किंग खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज में बन रही फिल्म फ्रैडी से बाहर हो गए हैं. कार्तिक ने इस मूवी के लिए मिला 2 करोड़ का साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया है.

Advertisement

KRK ने फैलाई झूठी खबर, सलमान की लीगल टीम ने बताया क्यों किया केस

एक्टर सलमान खान ने फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) पर मानहानि का केस किया था. सलमान की लीगल टीम केआरके को नोटिस भेजा था. आज 27 मई को इस केस की सुनवाई हुई. अगली तारीख 7 जून दी गई है. केआरके ने ये आरोप लगाए कि उन्होंने सलमान की फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू किया है, इसलिए उन पर मानहानि का केस किया गया.

अनुराग कश्यप की हुई एंजियोप्लास्टी, सीने में दर्द उठने के बाद किए गए एडमिट

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की हेल्थ से जुड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में सीने में दर्द की शिकायत के बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. फिलहाल डायरेक्टर घर पर आराम कर रहे हैं. अनुराग को हल्का सा सीने में दर्द हुआ था. जिसके बाद तुरंत उन्होंने मेडिकल हेल्प लेने का फैसला किया. 

इतनी बड़ी हो गई माधुरी संग दिखी ये चाइल्ड आर्टिस्ट? देखें ग्लैमरस अंदाज

माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म की एनिवर्सरी पर कुछ फोटोज पोस्ट कीं. इनमें फिल्म के एक्टर्स संग एक चाइल्ड आर्टिस्ट को भी देखा जा सकता है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह चाइल्ड आर्टिस्ट कौन हैं तो बता दें कि यह सलोनी चोपड़ा हैं. सलोनी चोपड़ा को MTV के शो गर्ल्स ऑन टॉप में देखा गया था. सलोनी ने माधुरी दीक्षित के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक किस्सा सुनाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement