Film Wrap: सलमान खान के फार्महाउस पर होना था हमला, झूठा स्टेटमेंट देने वालों पर भड़के अरबाज खान

सोमवार को फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ. सलमान खान फायरिंग मामले में नया अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि सलमान के पर फायरिंग पहले से तय की गई साजिश थी. सूत्रों की माने तो, बदमाशों ने सलमान खान के घर और गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार बार रेकी यानी पड़ताल भी की थी. पुलिस को इस बात का भी शक है कि हमले की साजिश पहले सलमान खान के फार्महाउस की थी.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

सोमवार को फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ. सलमान खान फायरिंग मामले में नया अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि सलमान के पर फायरिंग पहले से तय की गई साजिश थी. सूत्रों की माने तो, बदमाशों ने सलमान खान के घर और गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार बार रेकी यानी पड़ताल भी की थी. पुलिस को इस बात का भी शक है कि हमले की साजिश पहले सलमान खान के फार्महाउस की थी.वहीं अरबाज खान का गुस्सा उन लोगों पर फूट पड़ा जिन्होंने बिना सोचे समझे इस अटैक पर परिवार का स्पोक्सपर्सन बन अपनी राय देनी शुरू कर दी. अरबाज ने परिवार के तरफ से दिए ऐसे लोगों के हर स्टेटमेंट से पल्ला झाड़ा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. 

Advertisement

दूसरी शादी पर दुल्हन के गले लग फूट फूट कर रोया एक्टर, बताया दिल का हाल

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की नई नई शादी हुई है. कपल प्यार में डूबे हुए हैं, लेकिन लेटेस्ट वीडियो में काफी इमोशनल होते दिखाई दिए. कृति-पुलकित अपने मैरिज फंक्शन्स की वीडियोज और फोटोज की झलक फैंस दिखाते रहते हैं. हाल के वीडियो में एक्टर फूटफूट कर रोते दिखे. पुलकित शादी के दिन मंडप पर बैठे इस कदर इमोशनल हो गए कि उनके आंसू ही नहीं रुके. कृति ने गले लगाकर उन्हें शांत कराया. 

1 महीने से थी सलमान के घर पर नजर, फार्म हाउस पर हमले की थी साजिश

सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके घर के बाहर रविवार सुबह बदमाशों में हमला कर दिया था. दो बाइकसवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. इसके निशान उनके घर की दीवारों पर हैं, वहीं शेल उनकी बालकनी तक में गिरे थे. लेकिन अब इस मामले में नया अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि सलमान के पर फायरिंग एक पहले से तय की गई साजिश थी. 

Advertisement

सलमान के घर पर हुई फायरिंग नहीं कोई पब्लिसिटी स्टंट, अरबाज ने बताया किस हाल में है परिवार

सलमान खान को एक और धमकी मिली थी. उनके घर के बाहर गोलियां बरसाई गई थी. इस इंसीडेंट ने खान परिवार और फैंस को जहां शॉक में डाल दिया, वहीं कई लोगों को बातें बनाने का मौका मिल गया. कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट तक बता दिया. इस पर अरबाज खान का गुस्सा भड़क उठा है. उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया है, जो इस मामले पर बिना वजह कमेंट कर रहे हैं. अरबाज ने कहा कि वो लोग खुद को परिवार का करीबी बताकर अपने अपने मन से कुछ भी कह रहे हैं.

'ऐसे तो मुर्दे जलाने की जगह नहीं बचेगी', जब चमकीला की समाधि बनाने पर हुआ बवाल, पहली पत्नी का खुलासा

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'चमकीला' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. हर तरफ फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है और दोनों लीड एक्टर्स के साथ-साथ 'चमकीला' के हर पहलू को खूब सराहा जा रहा है. 1980 के दशक में पंजाब के बेहद पॉपुलर सिंगर रहे अमर सिंह चमकीला को लोग इस फिल्म के जरिए रीडिस्कवर कर रहे हैं. 

पहले वीकेंड में ही धराशायी हुई अक्षय-टाइगर की फिल्म, 'शैतान' का आधा कलेक्शन भी नहीं कर पाए अजय

Advertisement

बॉलीवुड के बिजनेस के लिए ईद हमेशा बड़ा मौका रहा है. सलमान खान को सुपरस्टार बनाने में ईद का बहुत बड़ा हाथ है और कई सालों तक उनकी ईद पर आई फिल्मों ने जमकर कमाई की है. जब सलमान ईद पर हाजिर नहीं हुए तब भी शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों ने इस मौके को जमकर बॉक्स ऑफिस कामयाबी में बदला है. मगर इस बार कहानी बिल्कुल उल्टी चल रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement