फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हुआ खास. राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. रामू अपनी आने वाली फिल्म की एक्ट्रेस के पैरो को हाथ में लेकर उसे चूमते हुए दिख रहे हैं. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानी राज अनदकत ने बबीता जी के साथ उड़ी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
इस्लाम कुबूल करना चाहती थीं प्रिंसेस डायना, क्यों क्राउन सीरीज में काट दिया ये सीन?
नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'द क्राउन' का सीजन 5 फैंस का दिल जीतता दिख रहा है. सीरीज की कहानी प्रिंसेस डायना के जीवन को करीब से दिखाती है. 'द क्राउन' में प्रिंसेस डायना का रोल हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी ने अदा किया है. वहीं हार्ट सर्जन डॉक्टर हसनत खान के किरदार को पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने निभाया है. एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी एक्टर ने सीरीज को लेकर कई बातें शेयर की हैं. ये भी बताया कि उनके एक अहम सीन को सीरीज से कट कर दिया गया.
Rajpal Yadav ने गंजे सिर पर लगवाए बाल, बताया हेयर ट्रांसप्लांट के बाल झड़ते हैं या नहीं, लेकिन न करें ये काम
मॉडर्न लाइफस्टाइल के चलते लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी झड़ते बालों को लेकर आ रही है. कई लोग बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं. आम जनता से लेकर कई सेलेब्स भी हेयर फॉल को लेकर टेंशन में रहते हैं. बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव भी अपने बालों के झड़ने से काफी परेशान थे. ऐसे में एक्टर ने हेयर ट्रांसप्लांट कराकर अपने लुक को फिर से डैशिंग बना लिया.
प्रोडक्शन हाउस से अनबन या... क्यों तारक मेहता के 'टप्पू' ने छोड़ा सीरियल? 'बबीता जी' से अफेयर पर बोले- लाइफ का हिस्सा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लगातार पुराने कलाकार रुख्सती ले रहे हैं. शैलेश लोढ़ा के बाद यंग टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनदकत ने भी सीरियल को अलविदा कह दिया है. राज के शो से एग्जिट लेने से फैन्स पर काफी निराश हो गए हैं. एक इंटरव्यू में राज ने अपने शो के एक्सपीरियंस और रूमर्स को लेकर बात की. राज ने मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी के साथ उड़ी अफेयर की अफवाहों पर भी अपनी फीलिंग्स बयां की.
डायरेक्टर राम गोपाल ने की हद पार! प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस के पैरों पर बैठे, फिर किया KISS, यूजर्स बोले- उठ जाओ
कभी बॉलीवुड के टॉप के डायरेक्टर रहे राम गोपाल वर्मा अब तेलुगू सिनेमा तक सिमट गए हैं. राम गोपला वर्मा के बारे में कहा जाता है कि वो अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए किसी भी हद का प्रमोशन कर सकते हैं. जिसकी वजह से राम अक्सर ही किसी ना किसी विवाद का हिस्सा भी बन जाते हैं. हाल ही में ट्विटर पर वायरल हो रहे कुछ फोटोज और वीडियो भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं.
फैशन शो में छाईं न्यूड ड्रेस, सेलेब्स के आउटफिट देखकर कहेंगे- ये क्या पहन लिया?
ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड्स 2022 में सितारों का जलवा देखने को मिला. सेलेब्स का बोल्ड फैशन चॉइस यहां जमकर दिखा. फैशन और स्टाइल के मामले में कोई किसी से कम नहीं लगा. अतरंगी फैशन सेंस भी नजर आया. इस बीच सबसे ज्यादा हाईलाइट में रही सितारों की न्यूड ड्रेसेस.
aajtak.in