Film Wrap: राखी सावंत के खिलाफ केस दर्ज, BO पर KGF Chapter 2 की धुआंधार कमाई जारी

एंटरटेनमेंट जगत में बुधवार के दिन दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी रहा. राखी सावंत के ख‍िलाफ 'आद‍िवासी आउटफ‍िट' मामले को लेकर झारखंड स्थ‍ित रांची में केस दर्ज क‍िया गया है. दूसरी ओर केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफ‍िस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है. फिल्म का हिंदी वर्जन जल्द ही 250 करोड़ का कलेक्शन पार करने वाला है. अन्य बड़ी खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement
राखी सावंत-यश राखी सावंत-यश

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

एंटरटेनमेंट जगत में बुधवार के दिन दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी रहा. राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले एक ड्रेस पहनकर वीड‍ियो शेयर किया था. उन्होंने अपने कपड़े को 'ट्राइबल आउटफ‍िट' बताया था, जिसके कारण अब राखी के ख‍िलाफ झारखंड स्थ‍ित रांची में केस दर्ज क‍िया गया है. दूसरी ओर केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफ‍िस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ‍िस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब फिल्म का हिंदी वर्जन इस नंबर को जल्द ही छूने वाला है. अन्य बड़ी खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप.  

Advertisement

KGF 2 Box Office Collection Day 6: 'फायर' है यश की KGF 2, बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, 250cr कमाने की ओर 

KGF 2 Box Office Collection Day 6: शानदार, जानदार और दमदार...यश की सुपरहिट फिल्म KGF 2 के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को जानने के बाद आप भी यही कहेंगे. बॉक्स ऑफिस सुनामी बनी यश की फिल्म को रोक पाना किसी के बस में नहीं है. फिल्म रोजाना नए रिकॉर्ड सेट कर रही है. बुधवार को फिल्म 250 करोड़ का कलेक्शन पार कर लेगी. यहां हम मूवी के हिंदी वर्जन की बात कर रहे हैं. 

मुश्किल में फंसी Rakhi Sawant, 'आदिवासी आउटफिट' का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, केस दर्ज

एक्ट्रेस राखी सावंत के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाना में मामला दर्ज हुआ है. केंद्रीय सरना समिति ने मुकदमा दर्ज कराया है. राखी सावंत ने बेली डांस के के ड्रेस को आदिवासी पोशाक बताया था. समिति का कहना है कि आदिवासियों की पोशाक बताकर राखी सावंत ने अश्लीलता की हदें पार कर दी है. 

Advertisement

कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sahiba Afzal? जिन्होंने बेटियों पर दिया बेतुका बयान, कहा- खुशनसीब मेरे बेटे हुए 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस साहिबा अफजल (Sahiba Afzal) एक बयान देकर बुरा फंस गई हैं. साहिबा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक इंटरव्यू में साहिबा ने बेटियों के खिलाफ बोलते हुए misogynistic कमेंट किया. साहिबा ने कहा कि वो कभी नहीं चाहती थीं उन्हें बेटी हो. उनके हिसाब से लड़कियों का अपना कोई जीवन नहीं होता. खुद की बेटी ना होने पर खुशनसीबी जताने वाली साहिबा अफजल आखिर कौन हैं, जिनके बयान पर सोशल मडिया पर हंगामा बरपा है? इस रिपोर्ट में जानते हैं.  

जब दसवीं के लिए Nimrat Kaur ने बढ़ाया वजन, सुने ताने, अब एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

कैमरे के लिए एक्टर्स को क्या क्या नहीं करना पड़ता है. कभी बच्चा बनना पड़ता है तो कभी बूढ़ा और कई बार अपने किरदारों के लिए वजन बढ़ाना और घटना भी पड़ता है. हाल‍िया रिलीज फिल्म दसवीं के लिए न‍िम्रत कौर ने भी अपना वजन बढ़ाया था. अब वे दोबारा फ‍िट हो चुकी हैं. अपनी फोटो शेयर कर न‍िम्रत से वेट लॉस की जर्नी शेयर की है. 

इस वजह से बेटे का चेहरा नहीं दिखा रहीं Bharti Singh, बताया कब शेयर करेंगी बेबी बॉय की पहली तस्वीर? 

Advertisement

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) जबसे मां बनी हैं उनकी खुशी सातवें आसमान पर है. भारती और हर्ष अपने बेटे 'गोला' के साथ काफी एंजॉय कर रहे हैं. भारती सिंह मां तो बन गईं लेकिन उन्होंने अभी तक अपने नन्हे राजकुमार का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement