आमिर की मेहनत सफल होती दिख रही है. 'लाल सिंह चड्ढा' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आने लगे हैं, जो बता रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. वहीं बिग बॉस के 16वें सीजन की प्रीमियर डेट भी सामने आ गई है. फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
क्या आमिर खान से नाराज हैं अन्नू कपूर? Laal Singh Chaddha पर दिया शॉकिंग रिएक्शन
आज कल हर तरफ आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का शोर है. फिल्म रिलीज में अब बेहद कम वक्त बचा है. एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट का ट्रेंड चला है. वहीं दूसरी ओर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने आमिर की फिल्म पर शॉकिंग रिएक्शन दिया है. देखिये लाल सिंह चड्ढा का नाम सुनते ही अन्नू कपूर ने कैसे रिएक्ट किया.
अक्षय के 40 दिन में फिल्म निपटाने से हैरान हैं? 40 दिन में 4 फिल्में भी रिलीज कर चुके हैं 'खिलाड़ी' कुमार
अक्षय कुमार (Akshay) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) इसी साल जून में रिलीज हुई और बुरी तरह फ्लॉप भी हो गई. इधर फिल्म फ्लॉप हुई उधर सोशल मीडिया पर लोगों ने अक्षय को 40 दिन में शूट निपटाने के लिए निशाने पर ले लिया. उन्हें ट्रोल किया जाने लगा कि उन्होंने इतिहास पर बेस्ड पीरियड फिल्म को भरपूर टाइम नहीं दिया इसीलिए 'सम्राट पृथ्वीराज' का ये हाल हुआ है.
रंग लाई Aamir Khan की मेहनत, तेजी से हो रही Laal Singh Chaddha की एडवांस बुकिंग
काफी वक्त से आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की चर्चा हो रही है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म की सक्सेस के लिये आमिर जोर-शोर से इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं. वहीं आमिर की मेहनत सफल होती भी दिख रही है. 'लाल सिंह चड्ढा' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आने लगे हैं, जो बता रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.
Bigg Boss 16 Premiere की डेट रिवील! इस दिन सलमान खान करेंगे कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान
बिग बॉस (Bigg Boss) टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा शो माना जाता है. सलमान खान (Salman Khan) कई सालों से इस रिएलिटी शो को होस्ट करते आ रहे हैं. इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी है कि लगभग हर सेलेब इस शो से अपने करियर को बूस्ट देने के लिए जुड़ना चाहता है. हर साल ये शो टीवी पर नए और एक्साइटिंग ट्विस्ट के साथ वापस लौटता है. इस साल भी बिग बॉस का सीजन 16 जल्द ही आपके टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने आ रहा है, वो भी बड़े-बड़े चैलेंजेस के साथ.
'जलपरी' बनीं Sushmita Sen, समंदर के अंदर मछलियों के बीच लिए Snorkelling के मजे, वीडियो पर फैंस हुए फिदा
सुष्मिता सेन इन दिनों टॉक-ऑफ-द-टाउन बनी हुई हैं. सुष्मिता ने जबसे ललित मोदी संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, तब से हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. सुष्मिता के सभी पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने वेकेशन से अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिमसें वो समंदर के अंदर कुदरत की खूबसूरती के नजारे को एन्जॉय करती दिख रही हैं.
'100 रुपये के लिए एक्टर को लड़ते देखा है', जब इंडस्ट्री में लेगेसी बनाने पर Akshay Kumar ने दिया था बयान
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे मस्तमौला और मेहनती एक्टर्स में से एक हैं. इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. हर साल ढेरों फिल्मों में वह काम करते हैं. ऐसे में कई बार अक्षय कुमार से पूछा जा चुका है कि वह अपने पीछे क्या लेगेसी छोड़ना चाहते हैं. यही बात कुछ सालों पहले भी अक्षय से पूछी गई थी. तब उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया था, जो अब वायरल हो रहा है.
aajtak.in