Film Wrap: कनिका कपूर ने चुराया पाकिस्तानी सिंगर का गाना, हिंदी विवाद पर आया कंगना रनौत का बयान

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों काफी उथल पुथल मची हुई है. हिंदी भाषा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो वहीं गाने चोरी करने के इल्जाम भी आर्टिस्ट्स पर लग रहे हैं. ऐसा ही एक इल्जाम सिंगर कनिका कपूर पर पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी ने लगाया. तो वहीं हिंदी भाषा पर शुरू हुए विवाद पर कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया. शुक्रवार के दिन और क्या-क्या हुआ जानिए हमारे फिल्म रैप में. 

Advertisement
कनिका कपूर, कंगना रनौत कनिका कपूर, कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों काफी उथल पुथल मची हुई है. हिंदी भाषा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो वहीं गाने चोरी करने के इल्जाम भी आर्टिस्ट्स पर लग रहे हैं. ऐसा ही एक इल्जाम सिंगर कनिका कपूर पर पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी ने लगाया. तो वहीं हिंदी भाषा पर शुरू हुए विवाद पर कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया. शुक्रवार के दिन और क्या-क्या हुआ जानिए हमारे फिल्म रैप में. 

Advertisement

कनिका कपूर ने चोरी किया पाकिस्तानी गाना, नाराज सिंगर बोलीं- मेरी मां के लिखे गाने का एक और बेशर्म वर्जन

भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री ने कई बढ़िया गाने हम सभी को दिए हैं. बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर अलग-अलग आर्टिस्ट की एलबम्स तक में हमने ऐसे बेहतरीन गानों को सुना है कि चाहकर भी उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. लेकिन ऐसा भी कई बार हुआ है जब आर्टिस्ट्स पर दूसरों के काम को चुराने या कॉपी करने का इल्जाम लगा हो. अब ऐसा ही एक इल्जाम बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पर लगाया गया है. 

हिंदी विवाद पर बोलीं कंगना- संस्कृत होनी चाह‍िए नेशनल लैंग्वेज, बताई वजह

कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस ट्रेलर रिलीज के मौके पर एक्ट्रेस मीडिया से रूबरू हुईं और कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखी. हाल ही में किच्चा सुदीप ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि हिंदी भाषा अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है. इसपर अजय देवगन ने रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया था और लिखा था कि हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा है और हमेशा रहेगी. बस फिर देर किस बात की, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस पर विवाद छिड़ गया. साउथ फिल्मों की तुलना बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों से होने लगी. अभी भी यह विवाद थमा नहीं है. 'धाकड़' ट्रेलर के रिलीज के दौरान कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. 

Advertisement

Dhaakad Trailer: कंगना का धमाका, बोलीं- जिस्म से रूह अलग करना, बिजनेस है मेरा

एजेंट अग्नि की धाकड़ एंट्री हो चुकी है... आपने सही सुना. बॉलीवुड की बेबाक और धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) का धाकड़ ट्रेलर रिलीज हो गया है. फुलऑन एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर कंगना रनौत के फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गया है.

Shocking! एडल्ट फिल्म शूट करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गईं Urfi Javed? जानें पूरा सच

अपने अजीबोगरीब फैशन चॉइसेज की वजह से चर्चा में रहने वाली इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उर्फी जावेद के फैंस को ये वीडियो देख झटका भी लग सकता है. इस वीडियो में पुलिस ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद को ब्लू फिल्म शूट करते हुए रंगे हाथों पकड़ती नजर आ रही है. अरे अरे...इतना चौंकने की जरूरत नहीं है. जानते हैं क्या है इस वीडियो का पूरा सच.

Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान की फिल्म के लिए शहनाज गिल ने मांगी इतनी फीस, ऐसी है चर्चा!

सलमान खान आजकल शहनाज गिल पर काफी मेहरबान नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. किसी और के साथ नहीं, बल्कि सलमान खान संग ही. शहनाज गिल फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का हिस्सा होंगी. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से अबतक इसपर कोई जानकारी नहीं मिली है. खबरें हैं कि सलमान खान 'कभी ईद कभी दिवाली' को को-प्रोड्यूस करने वाले हैं. एक्टर ने खुद शहनाज गिल को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है. सलमान को शहनाज गिल इनकार नहीं कर सकीं और उन्हें इसके लिए हामी भी भर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement