Film Wrap: चार साल से डिप्रेशन में आमिर की बेटी इरा, हार्दिक के बर्थडे पर नताशा का रोमांटिक नोट

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
आमिर खान के साथ इरा खान आमिर खान के साथ इरा खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो को देख सभी फैन्स हैरान और परेशान रह गए हैं. वीडियो के जरिए आमिर की बेटी बता रही हैं कि वे डिप्रेशन से जूझ रही हैं. क्र‍िकेटर हार्द‍िक पंड्या इस साल अपने बर्थडे पर अपने पर‍िवार से दूर दुबई में हैं. ऐसे में उन्हें याद करते हुए हार्द‍िक की हमसफर नताशा स्टानकोव‍िक ने रोमांट‍िक फोटोज शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

Advertisement

पिछले चार साल से डिप्रेशन से लड़ रही हैं आमिर की बेटी इरा, वीडियो शेयर कर कहा ये

एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो को देख सभी फैन्स हैरान और परेशान रह गए हैं. वीडियो के जरिए आमिर की बेटी बता रही हैं कि वे डिप्रेशन से जूझ रही हैं. पिछले चार सालों से वे डिप्रेशन से लड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर इरा का ये वीडियो वायरल हो गया है.

हार्दिक के बर्थडे पर नताशा ने शेयर की फोटोज, लिखा रोमांटिक नोट

क्र‍िकेटर हार्द‍िक पंड्या इस साल अपने बर्थडे पर अपने पर‍िवार से दूर दुबई में हैं. ऐसे में उन्हें याद करते हुए हार्द‍िक की हमसफर नताशा स्टानकोव‍िक ने रोमांट‍िक फोटोज शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. इन तस्वीरों में दोनों की यादगार लम्हें मौजूद हैं. यह तस्वीर उस वक्त की है जब हार्द‍िक ने दुबई में नताशा को प्रपोज किया था. उन दोनों के लिए तो यह पल यादगार है ही, साथ में उनके फैंस के लिए भी यह एक इंपोर्टेंट मोमेंट था. 

Advertisement

तनु वेड्स मनु के दौरान एजाज के साथ ऐसा क्या हुआ, जिससे आज भी उन्हें लगता है डर

बिग बॉस के 14वें सीजन में एजाज खान एकदम अलग मिजाज के नजर आ रहे हैं. अग्रेस‍िव नेचर वाले एजाज, बिग बॉस के घर में शांत पड़ गए हैं. वे किसी के साथ बेवजह उलझने से बचते नजर आए हैं. बिग बॉस के एक प्रोमो में दिखाया गया था क‍ि एजाज बताते हैं कि उनके साथ ऐसा कुछ हुआ है जिस कारण आज भी वे लड़कियों के साथ थोड़ा असहज महसूस करते हैं.

अर्जुन रेड्डी स्टार को पसंद तानाशाही, गुलशन बोले- बाल कटाओ, खोपड़ी से प्रेशर कम होगा

साउथ इंडियन एक्टर विजय देवराकोंडा हाल ही में दिए गए अपने पॉलिटिकल बयानों के चलते चर्चा में हैं. विजय ने कहा है कि सभी को वोट डालने का अधिकार नहीं होना चाहिए और वे लोकतंत्र की जगह तानाशाही के सिस्टम को तरजीह देना पसंद करेंगे. विजय के इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर का भी बयान आया है और उन्होंने विजय के बयान को लेकर उन पर तंज कसा है.

सुशांत मामले में CBI ने रिया की पड़ोसी से पूछे सवाल, दी चेतावनी

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई की जांच चल रही है. बारी-बारी इस केस से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. हाल ही में सीबीआई ने सुशांत डेथ मामले में उस महिला से पूछताछ की जिसने ये कहा था कि उसने सुशांत के सुसाइड करने से ठीक एक दिन पहले यानी 13 जून को रिया के साथ देखा था. बता दें कि ये महिला रिया की पड़ोसी है और अब जब सीबीआई ने इस बारे में महिला से तसल्ली से पूछताछ की तो वो अपने स्टेटमेंट से पलटती नजर आई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement