फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड हॉलीवुड समेत, सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी रचा ली है. दोनों ने शनिवार 24 अक्टूबर को गुरुद्वारे में फेरे लिए थे, जिसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. करीना कपूर खान और शाहिद कपूर के करियर की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार जब वी मेट को 13 साल पूरे हो चुके हैं.
शादी में नेहा की क्वीन स्टाइल एंट्री, दूल्हे संग जमकर किया डांस, वायरल इंसाइड वीडियो
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी रचा ली है. दोनों ने शनिवार 24 अक्टूबर को गुरुद्वारे में फेरे लिए थे, जिसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. गुरूद्वारे में शादी के बाद दोनों ने शाम को ग्रैंड सेलिब्रेशन किया, जिसमें परिवार के लोगों संग इंडस्ट्री के खास मेहमान शामिल हुए.
आलिया की मां का बर्थडे, फैमिली संग जश्न में शामिल हुए बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर
रविवार को आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. इस सेलिब्रेशन में आलिया की फैमिली के साथ उनकी बॉयफ्रेंड एक्टर रणबीर कपूर का परिवार भी साथ नजर आया. आलिया और उनकी बहन शाहीन भट्ट ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर की है. फोटोज में आलिया, सोनी, शाहीन के अलावा रणबीर कपूर, उनकी बहन रिद्धिमा कपूर और मां नीतू कपूर भी एक साथ देखे जा सकते हैं. इस पार्टी सेलिब्रेशन को देखकर ऐसा लगता है कि ये पार्टी सिर्फ दोनों फैमिलीज के बीच रखी गई थी.
जब वी मेट के 13 साल पूरे होने पर करीना ने शाहिद के साथ शेयर की फोटो, कही ये बात
करीना कपूर खान और शाहिद कपूर के करियर की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार जब वी मेट को 13 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर करीना ने डायरेक्टर इम्तियाज अली और शाहिद के साथ एक तस्वीर शेयर की है. बता दें कि करीना और शाहिद ने जब इस फिल्म में काम किया था तब तक उनका ब्रेकअप हो चुका था लेकिन शाहिद ने ही करीना को इस फिल्म में काम करने के लिए मोटिवेट किया था.
ड्रग्स कनेक्शन में पूछताछ के बाद पहली बार नजर आईं सारा, कपिल शर्मा शो में पहुंचीं
सुशांत केस के ड्रग्स एंगल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पूछताछ के बाद पहली बार सारा अली खान कैमरे पर नजर आई हैं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो के सेट पर वरुण धवन और टीम के साथ नजर आईं. सारा ने पिंक आउटफिट पहना था. इसी के साथ उन्होंने सिंपल मेकअप रखते हुए हाथ में डिजाईनर ब्रेसलेट पहना था. उन्होंने कैमरे को देखते हुए पोज भी दिए.
मिर्जापुर 2: सांसद अनुप्रिया पटेल के बाद राजू श्रीवास्तव ने की सेंसरशिप की मांग
मिर्जापुर 2 वेब सीरिज के विरोध में अब अपना दल से सांसद अनुप्रिया पटेल उतर आई हैं. मिर्जापुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वेब सीरिज के जरिए जिले की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई. उन्होंने जांच करके कार्रवाई की मांग की है. अनुप्रिया के इस मांग का कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी समर्थन किया है.
aajtak.in