फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. फिल्म में अदिवि शेष ने 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का रोल अदा किया है. उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो पहले लोगों को बोरा दिखाती हैं.
Twinkle Khanna ने पाला नया शौक, Shah Rukh Khan का गाना सुन इंप्रेस हुए फैन्स, वीडियो वायरल
इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना गिटार बजाती दिख रही हैं. यह एक्ट्रेस का शुरुआती दौर है. वह अभी गिटार सीख रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अपनी यह हॉबी बेहद पसंद आ रही है. गिटार पर ट्विंकल खन्ना अपना नहीं, बल्कि शाहरुख खान की फिल्म 'डर' का गाना 'जादू तेरी नजर' बजाती दिख रही हैं.
ढीली परफॉरमेंस, खराब म्यूजिक, ये बातें अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj को बनाती हैं 'फीका'
सम्राट पृथ्वीराज का ट्रेलर अगर आपको याद हो, तो इसमें पृथ्वीराज चौहान के शौर्य की गाथा दिखाने का वादा किया गया था. लेकिन फिल्म के अंदर कुछ इतना भी खास नहीं है, जिसे देखने के बाद कहा जाए कि इसने पृथ्वीराज चौहान के साथ न्याय किया है.
Vikram Box Office Collection Day 1: कमल हासन की 'विक्रम' को पहले ही दिन मिली अच्छी जंप, कमाए इतने करोड़
कमल हासन की 'विक्रम' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. हालांकि, अभी तक एक्चुअल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट इस फिल्म की सामने नहीं आ पाई है, लेकिन लगभग आए नंबर्स बता रहे हैं कि फिल्म बाकी की दोनों फिल्मों से बेहतर कमाई कर लेगी.
Sapna Choudhary Dance Video: पति से नाराज हुईं सपना चौधरी, मांग ली 'सोने की तगड़ी'
सपना चौधरी के चाहने वालों को हमेशा ही उनके नये गानों का इंतजार रहता. ऐसे में सपना एक बार फिर अपने फैंस के लिये न्यू सॉन्ग लेकर हाजिर हो चुकी हैं. हरियाणवी क्वीन का गाना रिलीज होते ही लोगों के बीच छा भी चुका है.
Major Box Office collection Day 1: इंडिया ने मेजर पर बरसाया प्यार, अदिवि शेष की फिल्म ने सम्राट पृथ्वीराज को दी टक्कर
फिल्म में अदिवि शेष ने 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का रोल अदा किया है. शशि किरण टिक्का के निर्देशन में बनी फिल्म के प्रोड्यूसर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू हैं.
Aashram 4 Teaser: गिरफ्तार होने जा रहे बाबा निराला, पम्मी की होगी आश्रम में वापसी
बॉबी देओल और एमएक्स प्लेयर ने आश्रम 4 का टीजर शेयर कर दिया है. इस टीजर के कैप्शन में लिखा है कि बाबा अंतर्यामी हैं, वो आपके मन की बाते जानते हैं. इसलिए आश्रम 3 के एपिसोड के साथ आश्रम 4 की झलक भी साथ लाए हैं.
Kartik Aaryan ने फैन्स को दिया शॉक, ट्वीट कर बोले- कोविड से रहा नहीं गया
मार्च 2022 के महीने में कार्तिक आर्यन को इस वायरस ने अपनी चपेट में लिया था. उस समय 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग खत्म कर एक्टर फ्री हुए थे. फैन्स और वेलविशर्स एक्टर के जल्दी ठीक होने की कामना करने लगे हैं.
Urfi Javed ने पार की हदें, बोरे से बनी ड्रेस पहनकर दिखाया टशन, Video
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो पहले लोगों को बोरा दिखाती हैं. इसके बाद उसी बोरे से क्रॉप टॉप और स्कर्ट बना डालती हैं. उर्फी को बोरे से बनी टॉप और स्कर्ट पहने देख एक पल को विश्वास करना मुश्किल है कि ये उर्फी ने किया है.
AR Rahman के पैरों में रखा Honey Singh ने सिर, लिया आशीर्वाद, फैन्स बोले- King is Back
आईफा अवॉर्ड्स में फ्रंट सीट पर एआर रहमान बैठे थे. हनी सिंह स्टेज से उतरकर आए और उन्होंने अपना सिर, एआर रहमान के पैरों में रखा दिया. एआर रहमान, हनी सिंह को उठाते रह गए, लेकिन पूरी जनता के सामने हनी सिंह ने उनसे प्रॉपर तरीके से आशीर्वाद लिया.
Anusha Dandekar बनीं बिना ब्याही मां! एक्ट्रेस ने बताया वायरल फोटो का सच
40 साल की उम्र अनुषा दांडेकर के मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी. फोटो वायरल होने के बाद अब एक्ट्रेस ने एक तरफा कहानी का सच भी बयां किया है.
aajtak.in