फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. आखिरकार वो पल आ ही गया, जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपने सपनों का आशियान बना लिया है. एक तरफ लोगों को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर की खुशी थी. वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की सीरीज रुद्र का ट्रेलर आउट होने से वेब सीरीज देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई.
Nawazuddin Siddiqui ने मुंबई में बनवाया सपनों का महल, 'नवाब' को बनने में लगे 3 साल
अपने आशियाने की चाहत किसे नहीं होती, और जब अपना घर तैयार हो जाए, तो ये किसी सपने के सच होने के बराबर जैसा होता है. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी मुंबई में अपना आशियाना तैयार कर लिया है. सफेद संगमरमर सा दिखने वाला नवाजुद्दीन का यह टू स्टोरी व्हाइट बंगलो बाहर से दिखने में जितना खूबसूरत है, अंदर के इंटीरियर्स भी उतने ही खास हैं. इन्हें खुद नवाजुद्दीन ने डिजाइन किया है.
इंस्टाग्राम पर Raj Kundra की वापसी! नए बदलाव के साथ ये है पहला पोस्ट
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. कभी इंस्टाग्राम पर अपनी और परिवार की फोटोज, कभी फनी वीडियोज शेयर कर फैंस को एंटरटेन करने वाले राज कुंद्रा का अब, इंस्टाग्राम पर अकाउंट ही नहीं है. लेकिन दिलचस्प बात तो ये है कि राज कुंद्रा का इंस्टा प्रोफाइल ना होने के बावजूद, वे इंस्टाग्राम पर हैं. अब भला ये कैसे, तो बता दें राज का इंस्टा पेज, Binge By Bastian इंस्टाग्राम पेज से बदल दिया गया है.
Divyanka Tripathi पर किया कौवे ने हमला, एक्ट्रेस ने शेयर किया Video
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी वेकेशन पर हैं. पति विवेक दहिया संग एक्ट्रेस मालदीव में एन्जॉय कर रही हैं. दोपहर के समय में एक्ट्रेस अपने रूम के बाहर रिलैक्स कर रही थीं, तभी एक कौवा उनके पास आ गया. इस मोमेंट को उन्होंने अपने फोन में कैप्चर किया है. दिव्यांका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उस कौवे ने एक्ट्रेस पर हमला कर दिया. हालांकि, एक्ट्रेस उससे डरी नहीं, बल्कि एक्साइटेड नजर आईं.
सलमान खान का 'Dance With Me' सॉन्ग हुआ रिलीज, शाहरुख-कटरीना भी आए नजर
सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने लौट आए हैं. कुछ दिन पहले सलमान खान ने डांस विद मी के नाम से एक गाने का टीजर शेयर किया था. इस गाने को लेकर फैंस के बीच उत्साह देखने को मिला था और आज सलमान खान का नया गाना रिलीज हो गया है.
Rudra Trailer Out: एक्शन मोड में Ajay Devgn, शातिर अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होगा 'रुद्र'?
अजय देवगन के डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सीरीज में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बार उनका ये कॉप लुक थोड़े अलग रंग लिए हुए है, जिसे ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है. इंटेंस म्यूजिक, डार्क बैकग्रांउड, सस्पेंस और खून-खराबे से भरी इस रोमांचक वेब सीरीज पर लोगों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी देना शुरू कर दिया है.
aajtak.in