Film Wrap: वेटर ने सि‍खाया विवेक ओबेरॉय को सबक, बादशाह संग शहनाज गिल का नया गाना आउट

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
शहनाज गिल शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसी बीच बादशाह संग शहनाज गिल का नया रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हो गया है जिसमें सर्दी के मौसम में शहनाज गिल बादशाह संग  रोमांस करती नजर आ रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की आग अभी पूरी तरह ठंडी नहीं पड़ी है.

Advertisement

बादशाह संग शहनाज गिल का नया गाना आउट, कश्मीर की वादियों में रोमांस 

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसी बीच बादशाह संग शहनाज गिल का नया रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हो गया है जिसमें सर्दी के मौसम में शहनाज गिल बादशाह संग  रोमांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर गाने का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी.

सुशांत ड्रग्‍स केस में NCB ने दाखिल की 52,000 पन्‍नों की चार्जशीट, आरोपी नं-10 हैं रिया

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की आग अभी पूरी तरह ठंडी नहीं पड़ी है. मामले को लेकर जांच लगातार जारी है और आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स कनेक्शन मामले में (केस नम्बर 16/20) कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है. 

मंदिरा बेदी के आलीशान घर में बिताना चाहते हैं एक दिन, ऐसे मिलेगा मौका

Advertisement

बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस मंदिरा बेदी भी सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के नक्शेकदम पर चलती नजर आ रही हैं. बीते दिनों सेलेब्रिटी कपल ने दिल्ली वाला अपना घर Airbnb पर लिस्ट कराया था और अब इसी क्रम में मंदिरा बेदी ने भी ऑनलाइन ट्रेवल ब्रांड के साथ हाथ मिला लिया है.

तापसी के घर रेड पर बॉयफ्रेंड ने मांगी खेल मंत्री से मदद, रिजिजू ने दिया ये जवाब

एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस समय अलग ही मुश्किलों में फंसती जा रही हैं. जब से आयकर विभाग की तरफ से उनके घर पर रेड हुई है और लंबी पूछताछ चली है, एक्ट्रेस और उनका परिवार खासा परेशान है. सोशल मीडिया पर तापसी को बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स का समर्थन मिला  है. कई ऐसे भी हैं.

वेटर ने सि‍खाया विवेक ओबेरॉय को सबक, मांगा था ऑमलेट मिला...

एक्टर विवेक ओबेरॉय का जब से मुंबई पुलिस द्वारा हेलमेट ना पहनने पर चालान काटा  गया है, एक्टर का लगातार उस सिलसिले में कुछ ना कुछ शेयर करने का सिलसिला जारी है. एक्टर ने अपनी गलती तो मानी ही है, इसके अलावा अब वे एक जागरूकरता अभियान भी चला रहे हैं. विवेक लगातार सभी से हेलमेट पहनने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

गौहर खान के पिता को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, नम आंखों से दी विदाई

एक्ट्रेस गौहर खान के पिता का शुक्रवार को लंबी बीमारी की वजह से से निधन हो गया. उनके पिता के जाने से पूरा परिवार सदमे में हैं और बुरी तरह टूटा हुआ है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement