Film Wrap: गौहर का होने वाले ससुराल में स्वागत, अनुपम खेर ने लिखी किताब

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
गौहर खान गौहर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. गौहर खान जल्द ही अपनी लाइफ का नया फेज शुरू करने जा रही हैं. वो शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने जैद दरबार संग अपनी सगाई को कंफर्म किया. अब जैद की मां फरजाना दरबार ने गौहर का परिवार में स्वागत किया है. एक्टर अनुपम खेर एक्टिंग के अलावा लिखने के भी काफी शौकीन हैं. उन्होंने कई मुद्दों पर किताब लिख रखी है और उनकी नॉलेज देख तो फैन्स भी कई बार हैरान रह जाते हैं.

Advertisement

गौहर खान का होने वाले ससुराल में स्वागत, सासू मां संग शेयर की तस्वीर

गौहर खान जल्द ही अपनी लाइफ का नया फेज शुरू करने जा रही हैं. वो शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने जैद दरबार संग अपनी सगाई को कंफर्म किया. अब जैद की मां फरजाना दरबार ने गौहर का परिवार में स्वागत किया है. उन्होंने गौहर संग फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हमारे परिवार में आपका स्वागत है. जैद और गौहर आपको बधाई हो. मेरा आशीर्वाद, प्यार और सपोर्ट आपके साथ है. खुश रहिए. 

लॉकडाउन के अनुभवों पर अनुपम खेर ने लिख डाली किताब, शेयर किया वीडियो

एक्टर अनुपम खेर एक्टिंग के अलावा लिखने के भी काफी शौकीन हैं. उन्होंने कई मुद्दों पर किताब लिख रखी है और उनकी नॉलेज देख तो फैन्स भी कई बार हैरान रह जाते हैं. अनुपम खेर को एक अच्छे कलाकार के अलावा बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी जाना जाता है. वे सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं जहां पर वे सभी को मोटिवेट करते हैं.

Advertisement

करण जौहर ने बच्चों पर लॉन्च की नई किताब, जोर-जोर से हंसने लगे यश-रूही

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर काफी समय से सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं. एक्टर सुशांत सिहं राजपूत की मौत के बाद से उन्होंने अपनी जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव देख लिए हैं, कि अब वे सोशल मीडिया पर ज्यादा कुछ पोस्ट नहीं करते हैं. लेकिन डायरेक्टर के फैन्स उनके बच्चों को काफी मिस करने लगे थे. लॉकडाउन के दौरान यश-रूही का हर वीडियो ट्रेंड कर जाता था, सभी का जबरदस्त मनोरंजन होता था. ऐसे में करण के सोशल मीडिया से दूर जाते ही वो वीडियो आने भी बंद हो गए थे.

शादी के बाद काजल ने पति संग शेयर की रोमांटिक फोटो, दिखी शानदार केमिस्ट्री

काजल अग्रवाल शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं. शादी के बाद काजल ने अपना पहला करवा चौथ पति संग सेलिब्रेट किया. अब काजल ने इंस्टा पर पति गौतम किचलू संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें गौतम और काजल की शानदार केमिस्ट्री नजर आती है.

अनुपमां की सक्सेस से खुश राजन शाही, टीम के साथ सेट पर किया हवन

टीवी शो अनुपमां की सक्सेस के चर्चे तो हर जगह हो रहे हैं. सीरियल जब से शुरू हुआ है, तब से खबरों में हैं. टीआरपी के मामले में भी शो सबसे आगे है. सीरियल ने एकता कपूर के शो कुंडली भाग्य को भी पछाड़ दिया. शो के सक्सेस से मेकर राजन शाही बहुत खुश हैं. उन्होंने सेट पर इसके लिए हवन रखवाया. पूरी टीम इस हवन पूजा में शामिल हुईं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement