एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने सोमवार को धूमधाम से आजादी के अमृत महोत्स्व को मनाया. 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सेलेब्स ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया. साथ ही फैंस को भी मुबारकबाद दी. इस बीच रामायण फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने ट्रोल्स का सामना किया. तो दूसरी तरफ सलमान खान, टाइगर फ्रैंचाइजी के फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आए. पढ़िए हमारा फिल्म रैप और जानिए सोमवार को बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में क्या-क्या हुआ.
आज पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 15 अगस्त 2022 को हमारे ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिये हैं. ऐसे में सरकार ने हर घर तिरंगा कैंपेन की शुरुआत की थी. देशभर के घर-घर में आज तिरंगा झंडा फहराया गया है. आम नागरिकों के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी अपने घर तिरंगा फहराया. हालांकि 'रामायण' (Ramayan 1987) फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) से एक भूल हो गई.
Pippa Teaser:1971 के भारत-पाक युद्ध से जुड़ी है ईशान खट्टर-प्रियांशु पैन्युली की फिल्म, दमदार है टीजर
ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), प्रियांशु पैन्युली (Priyanshu Painyuli) और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'पिप्पा' रिलीज के लिए तैयार है. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न के साथ मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर आज शेयर कर दिया. 'पिप्पा' की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध (Indo Pak War 1971) पर आधारित है, जिसके बाद एक नए देश बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.
इंतजार खत्म! अगले साल लौटेगा 'टाइगर', फैंस को ईदी देंगे Salman Khan, शेयर की गुड न्यूज
15 अगस्त के खास मौके पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने स्वैग से बड़ी अनाउंसमेंट की है. सभी को सलमान खान की मचअवेटेड मूवी टाइगर 3 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, अब वो इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है. सलमान खान की फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है.
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा विवादों के बीच 11 अगस्त को रिलीज हुई. लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराश करने वाला है. बॉयकॉट ट्रेंड का असर फिल्म की कमाई पर साफ पड़ता हुआ देखा जा सकता है. हालांकि, वीकेंड पर फिल्म की कमाई ने थोड़ी रफ्तार पकड़कर, फैंस और मेकर्स को नई उम्मीदें दी हैं.
'लाल सिंह चड्ढा को बर्बाद मत करिए', हेट कैंपेन पर बोलीं आमिर की भतीजी
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड अभी भी जारी है. विवादों के बीच फिल्म तो रिलीज हो गई है. लेकिन लोग अभी भी आमिर की फिल्म पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. ऐसे में आमिर खान के सपोर्ट में उनकी भतीजी जायन मारी (Zayn Marie) आगे आई हैं और उन्होंने आमिर को ट्रोल करने वालों को फटकार लगाई है.
aajtak.in