Advertisement

Entertainment News Live: विरूष्का की फोटो वायरल, नॉमिनेशन से सेफ रुबीना

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 नवंबर 2020, 10:54 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली संग अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की है. कपल की ये फोटो फैंस के बीच वायरल हो रही है. बिग बॉस के बीते एपिसोड में रुबीना नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गई हैं. उनकी ग्रीन जोन में वापसी हो गई है. वहीं युविका चौधरी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों का सच बताया है.

रुबीना दिलैक

हाइलाइट्स

  • नॉमिनेशन से सुरक्षित हुईं टीवी की बहू रुबीना दिलैक
  • प्रेग्नेंट होने की खबरों पर युविका चौधरी ने तोड़ी चुप्पी
  • पति विराट के जन्मदिन पर अनुष्का ने शेयर की फोटो
  • क्या दिसंबर में शादी करने जा रहे एक्टर शाहीर शेख?
10:54 PM (5 वर्ष पहले)

प्रियंका को शादी करने का फैसला करता था असहज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर विस्तार से बात की थी. उन्होंने बताया था कि एक समय ऐसा भी था जब शादी के बारे में सोचने से ही वे असहज हो जाती थीं. इस बारे में प्रियंका कहती हैं- लंबे समय तक मुझे लगता था कि मुझे नहीं पता है कि क्या करना है. शादी करने का फैसला तो मुझे एक alien thought जैसा लगने लगा था.

10:53 PM (5 वर्ष पहले)

वेब सीरीज में दी जा रही गालियों से भड़क गए हैं जेठालाल

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब तारक मेहता में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने इस बात पर नाराजगी जताई है. उन्होंने ओटीटी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसी गाली गलौज की कोई जरूरत नहीं है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में दिलीप कहते हैं- ओटीटी पर कुछ बेहतरीन काम देखने को मिलता है. लेकिन मैंने देखा है कि कई जगहों पर गंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, जब कि उसकी जरूरत भी नहीं लगती है. मैंने अभी बंदिश बैंडिट देखी थी, काफी खूबसूरत थी. शंकर सर का म्यूजिक भी बढ़िया था. लेकिन सीरीज का एक किरदार लगातार गाली दे रहा था. लग रहा था कि वो खुद गाली देते हुए सहज नहीं है. मुझे लगता है कि बिना गालियों के भी अच्छा काम किया जा सकता है.

10:53 PM (5 वर्ष पहले)

फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे शाहरुख-सलमान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की इस मेगा बजट फिल्म में सलमान खान भी नजर आने वाले हैं. सलमान को पठान में कैमियो रोल दिया जाएगा. लेकिन उनका किरदार इतना महत्वपूर्ण होगा कि उसके बिना कहानी पूरी नहीं हो पाएगी. बड़े पर्दे पर एक बार फिर शाहरुख और सलमान का साथ आना सभी फैन्स को काफी उत्साहित कर रहा है. जो खबर अभी सिर्फ अटकलों का बाजार गर्म कर रही है, अगर ये सच साबित होती है तो फैन्स को बड़ी ट्रीट मिलना तय है.
 

10:52 PM (5 वर्ष पहले)

रणबीर संग इस फिल्म में काम करने के सपने देखते थे ऋषि कपूर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर संग एक फिल्म में काम करना चाहते थे. वे एक गुजराती फिल्म के हिंदी रीमेंक में रणबीर संग काम करने का मन बना रहे थे. उनकी मेकर्स से बातचीत भी हो गई थी और रणबीर ने भी प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी थी. लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से ना वो फिल्म कभी बन पाई और ना ही ऋषि कपूर, रणबीर संग काम कर पाए. ऋषि, रणबीर के साथ गुजराती फिल्म चाल जीवी लाइए के हिंदी रीमेक पर काम करने वाले थे. उन्हें ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ गई थी.

Advertisement
8:17 PM (5 वर्ष पहले)

कृष्णा अभिषेक का डांसिंग टेलेंट

Posted by :- Monika Gupta

द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कई फेमस डांसर्स एंट्री लेने वाले हैं. शो में इस बार जबरदस्त हंसी-धमाल देखने को मिलेगा. शो से जुड़ा प्रोमो चर्चा में है. शो में कृष्णा अभिषेक भी अपना डांसिंग टेलेंट दिखाते हैं. वो जबरदस्त डांसिंग मूव्स करते हैं. एंट्री लेते के साथ ही कृष्णा सभी को बाय बोलते हैं. तो कपिल बोलते हैं बाय क्यों बात नहीं करनी क्या. इस पर कृष्णा कहते हैं कि इतने सारे गेस्ट कौन शो में बुलाता है. कृष्णा की बातों से सभी बहुत हंसते हैं.

7:33 PM (5 वर्ष पहले)

शार्दुल और नैना की बीच हुई बहस

Posted by :- Monika Gupta

प्रोमो में नैना बोल रही हैं मैं तीनों समय का खाना बनाऊं. लेकिन तुम्हें कुछ करने में मौत आ जाती है. इस पर शार्दुल कहते हैं कि चिल्ला कर बात मत कर. मौत तुमको भी आती है, कर सफाई. वालंटियर करता रहूं इसका मतलब ये नहीं है न कि मैं करूंगा अकेले. वहीं नैना बोलती हैं तुम्हें अंडे भी चाहिए, पराठे भी चाहिए. सब चाहिए, लेकिन काम करने में दोनों को मौत आती है. इन दोनों को लगता है कि खाना बहुत आसानी से बन जाता है. इस पर राहुल बोलते हैं ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है, ये गलत सोच रही हैं.

6:59 PM (5 वर्ष पहले)

गौहर खान का होने वाले ससुराल में स्वागत

Posted by :- Monika Gupta

गौहर खान जल्द ही अपनी लाइफ का नया फेज शुरू करने जा रही हैं. वो शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने जैद दरबार संग अपनी सगाई को कंफर्म किया. अब जैद की मां फरजाना दरबार ने गौहर का परिवार में स्वागत किया है. उन्होंने गौहर संग फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हमारे परिवार में आपका स्वागत है. जैद और गौहर आपको बधाई हो. मेरा आशीर्वाद, प्यार और सपोर्ट आपके साथ है. खुश रहिए. 

6:49 PM (5 वर्ष पहले)

मिलिंद के न्यूड फोटोशूट के बाद गलीबॉय का शर्टलेस लुक चर्चा में, देखें तस्वीर

Posted by :- Puneet Upadhyay

मिलिंद सोमन का न्यूड फोटोशूट वायरल होने के बाद गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी का शर्टलेस फोटोशूट चर्चा में बना हुआ है. सिद्धांत की फिटनेस फोटो में साफ नजर आ रही है.

5:52 PM (5 वर्ष पहले)

अनुपमां के सेट पर हवन

Posted by :- Monika Gupta

टीवी शो अनुपमां की सक्सेस के चर्चे तो हर जगह हो रहे हैं. सीरियल जब से शुरू हुआ है, तब से खबरों में हैं. टीआरपी के मामले में भी शो सबसे आगे है. सीरियल ने एकता कपूर के शो कुंडली भाग्य को भी पछाड़ दिया. शो के सक्सेस से मेकर राजन शाही बहुत खुश हैं. उन्होंने सेट पर इसके लिए हवन रखवाया. पूरी टीम इस हवन पूजा में शामिल हुईं.

Advertisement
5:32 PM (5 वर्ष पहले)

इमोशनल हुए एजाज खान 

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में एक्टर एजाज खान का गेम स्ट्रॉन्ग होता दिख रहा है. शो में वो जितना स्ट्रॉन्ग दिख रहे हैं उतना ही उनका इमोशनल साइड भी नजर आ रहा है. 5 अक्टूबर के एपिसोड में एजाज काफी इमोशनल दिखे. वो शार्दुल पंडित को अपने दिल का हाल सुनाते हैं. उनसे अपने दिल की बात करते हैं. वो शार्दुल से कहते हैं कि जैस्मिन बहुत गैर जिम्मेदार व्यवहार कर रही हैं. वो रेड जोन की चाबी को कहीं भी रख दे रही हैं. मैंने उन्हें तीन बार चाबी को ठीक से रखने के लिए बोला. वो जिम्मेदार नहीं हैं और इसलिए वो कैप्टन बनने का डिजर्व नहीं करती. इस पर शार्दुल कहते हैं कि वो थोड़ी बच्चों सा व्यवहार करती हैं. अगर उन्हें कुछ सही बोला जाए तो वो उसे सुनती हैं. इस पर एजाज कहते हैं, 'कोई भी यहां बच्चा नहीं है. ये वो ही थी, जो मेरी कप्तानी के दौरान मुझे 'पागल' कह रह थी. मैं उसे दिखाता हूं कि कौन पागल है. उसने मुझे 'पागल' कहा. वो बस बिना सोचे समझे बोल देती है. उसने भी रियलिटी शोज किए हैं. 30 साल की है वो.'
 

4:53 PM (5 वर्ष पहले)

शादी मुबारक के अलावा देवी आदि पराशक्ति में भी नजर आएंगी रति

Posted by :- Monika Gupta

रति पांडे एक साथ दो-दो सीरियल में दिखेंगी. जहां, वो सीरियल 'शादी मुबारक ' में बनी हैं प्रीती वहीं पर अब वो दिखेंगी सीरियल 'देवी आदि पराशक्ति' में देवी के दिव्य किरदार में. एक है सास-बहु ड्रामा और दूसरा है एक धार्मिक सीरियल. लॉकडाउन के बीच में ही रति ने 'देवी आदि पराशक्ति' की शूटिंग मुंबई से दूर उमरगांव में पूरी कर ली थी. और अब इस सीरियल के  नए एपिसोड्स दंगल टीवी पर दिखाएंगे जाएंगे. वहीं पर पिछले महीने ही उन्होंने अभिनेत्री राजश्री को शादी मुबारक में रिप्लेस किया.और अब दिवाली पर उनके दो सीरियल में मुख्य भूमिका में एक साथ दिखेंगी रति.   

4:11 PM (5 वर्ष पहले)

एजाज खान ने जान से कमोड में डलवाया हाथ

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस के घर में इम्यूनिटी के बाद जो सबसे जरुरी चीज होती है वो है लग्जरी बजट. बिग बॉस 14 में लग्जरी बजट टास्क होने वाला है. बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क अनाउंस किया. शो में बिग बॉस ने घर को फरिश्ते और शैतान में बांट दिया है. जिसमें निक्की, अली, एजाज शैतान बने हैं. शो से जुड़ा प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमों में बिग बॉस बोल रहे हैं कि फरिश्तों को माननी होगी शैतानों की हर बात. वहीं एजाज खान को शो में शैतान बनाया गया है, और जान सानू फरिश्ता. टास्क में एजाज जान को टॉयलेट में अंदर जाने को कहते हैं. फिर वो जान को बोलते हैं कि कमोड में हाथ डाल. वो जान को बोलते हैं कि पूरी तरह से पानी में हाथ डाल. इसके बाद वो जान को बोलते हैं कि शर्ट निकालकर हाथ पौंछ. और अगर मेरे ऊपर एक भी छींट आई तो तुझे मैं इसे चाटने को बोलूंगा.   

3:04 PM (5 वर्ष पहले)

आशा ने ऋत्विक को किया बर्थडे विश

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे. लेकिन लगभग 6 साल की डेटिंग के बाद दोनों अलग हो गए. दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. एक्ट्रे आशा नेगी ने ऋत्विक को बर्थडे विश किया है. आशा नेगी ने ऋत्विक की कूल सी एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए आशा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ऋत्विक धनजानी.  ऋत्विक को अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और सफलता के लिए शुभकामनाएं. बता दें कि 5 नवंबर को ऋत्विक ने बर्थडे सेलिब्रेट किया.
 

2:34 PM (5 वर्ष पहले)

जैकलीन फर्नांडिस का धमाल जारी

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड की मिस सनशाइन जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी पिछली परफॉर्मेंस के साथ देश में तहलका मचा दिया था और अब अपनी आगामी फिल्मों में कुछ अभूतपूर्व परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. बी-टाउन की सबसे मेहनती अभिनेत्री में से एक, जैकलीन की किटी में तीन बिग टिकट फिल्मों के साथ एक जैम-पैकड शेड्यूल है. यह कहना गलत नहीं होगा है कि अभिनेत्री ने 2020 में सफलता का आसमान छू लिया है.

Advertisement
2:33 PM (5 वर्ष पहले)

गौरी खान ने शेयर किया 13 साल पुराना लुक

Posted by :- pallavi

शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान इन दिनों पुराने समय को याद करने में लगी हुई हैं. अब गौरी ने अपनी एक बहुत पुरानी फोटो पोस्ट करते हुए अपने फैशन सेंस को याद किया है. गौरी खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2007 का एक फोटो शेयर किया. 

2:12 PM (5 वर्ष पहले)

6 महीने बाद मुंबई लौटी ये मशहूर एक्ट्रेस, प्रोटेक्शन गियर में पहचानना मुश्किल

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपनी पर्सनल और प्राइवेट लाइफ से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. बीते कुछ वक्त से वह अमेरिका में थीं और वह हाल ही में मुंबई वापस लौट आई हैं. उन्होंने फ्लाइट में क्लिक की गई अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए ये खबर फैन्स के साथ शेयर की है.

1:58 PM (5 वर्ष पहले)

थिएटर में फिर दिलवाले दु्ल्हनिया ले जाएंगे

Posted by :- Monika Gupta

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में सिनेमाहॉल बंद हो गए थे. मार्च के आखिरी हफ्ते से अभी तक थिएटर बंद थे. महाराष्ट्र में अब फिर से थिएटर फिर से खुल गए हैं. लंबे अरसे के बाद लोग फिर थिएटर में फिल्म देख पाएंगे. थिएटर खुलते ही फैंस के लिए गुड न्यूज भी है. मोस्ट पॉपुलर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे एक बार फिर से सिनेमा हॉल में दिखाई जा रही है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने लिखा-  दिलवाले दु्ल्हनिया ले जाएंगे सिनेमा में वापस आ गई है. महाराष्ट्र में थिएटर दोबारा खुल गए हैं. आदित्य चोपड़ा की आईकॉनिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म मराठा मंदिर में आज (6 नवंबर) से फिर से दिखाई जाएगी. सबसे ज्यादा सिनेमाहॉल में दिखाई जाने वाली और मोस्ट सक्सेसफुल हिंदी फिल्म.

1:54 PM (5 वर्ष पहले)

'दोस्ती' के 56 साल, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा था कमाई का रिकॉर्ड

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड ने हम सभी को अपने शुरूआती दिनों से अब तक कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. 60 के दशक को बॉलीवुड का बेहतरीन समय में गिना जाता है. इस समय कई बढ़िया फिल्में रिलीज हुई थीं, जिन्होंने दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ी. इन्हीं में से एक फिल्म थी दोस्ती. फिल्म दोस्ती को कम बजट में बनाया गया था और अपने समय में सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. इसे दर्शकों से इतना पसंद किया था कि उस जमाने में इस फिल्मन ने लगभग 2 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. ये 1964 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नम्बर पर थी और इसे 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे. 

1:23 PM (5 वर्ष पहले)

जैस्मिन पर भड़के अली गोनी

Posted by :- Hansa Koranga

प्रोमो वीडियो में अली गोनी जैस्मिन भसीन से रुबीना से उनकी गुड़िया फाड़ने को कहते हैं. लेकिन एजाज खान आरोप लगाते हैं कि जैस्मिन रुबीना दिलैक के लिए खेल रही हैं. जैस्मिन अली की बात नहीं मानती हैं. इस पर अली भड़क जाते हैं. जैस्मिन कहती हैं कि उन्हें कोई नहीं बताएगा क्या करना है. अली जैस्मिन पर चिल्लाते हैं. रुबीना की दोस्ती चुनने के कारण जैस्मिन ने अली का गुस्सा झेला है. अब देखना ये होगा कि क्या रुबीना की दोस्ती निभाते निभाते अली और जैस्मिन के बीच अनबन हो जाएगी?

Advertisement
1:21 PM (5 वर्ष पहले)

जल्द खत्म हो जाएगी 'राजा-रानी' की कहानी, ऑफ एयर हो जाएगा शो

Posted by :- Puneet Parashar

टीवी सीरियल शुभारंभ बहुत जल्द ऑफ एयर होने जा रहा है. यानि राजा और रानी की कहानी जल्द ही खत्म हो जाएगी. इस पर शो में राजा का किरदार निभाने वाले अक्षित ने इस बारे में ढेर सारी बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि वह इस शो के बारे में क्या चीजें मिस करेंगे. साथ ही अक्षित ने ये भी बताया कि उनके फ्यूचर प्लान्स क्या है. अक्षित ने ये भी रिवील किया कि वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कैसे मेंटली अफेक्ट हो गए थे.

1:20 PM (5 वर्ष पहले)

नेपोटिज्म पर बोले अभिषेक, 'मैंने पापा के लिए फिल्म बनाई, उन्होंने मेरे लिए नहीं'

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का हमेशा ही अपने पिता के साथ कंपेरिजन होता रहा है. चाहे आवाज की बात हो या अभिनय की, अभिषेक के हर काम में उनकी तुलना बॉलीवुड के महानायक से किए जाने का कहीं न कहीं उन्हें नुकसान भी हुआ है. हाल ही में अभिषेक ने बताया कि किस तरह उनके पिता ने कभी आगे बढ़ने में उनकी मदद नहीं की. वो अपने दम पर आगे बढ़े हैं 

1:04 PM (5 वर्ष पहले)

प्रियंका चोपड़ा को इन 2 ड्रेसेज ने किया था परेशान

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का जादू बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड के भी सिर चढ़कर बोलता है. प्रियंका को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ रेड कारपेट लुक्स के लिए भी जाना जाता है. हम सभी ने प्रियंका को खूबसूरत और ग्लैमरस आउटफिट्स में देखा है. अब प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि उनके लिए किन आउटफिट्स को सम्भालना सबसे ज्यादा मुश्किल था. 

12:39 PM (5 वर्ष पहले)

काजल ने पति संग शेयर की रोमांटिक फोटो

Posted by :- Hansa Koranga

काजल अग्रवाल ने इंस्टा पर पति गौतम किचलू संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें गौतम और काजल की शानदार केमिस्ट्री नजर आती है. काजल अग्रवाल ने पति संग रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों एकसाथ परफेक्ट लग रहे हैं. कपल का ये लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दोनों की केमिस्ट्री देखती ही बनती है. 

11:19 AM (5 वर्ष पहले)

मिर्जापुर 2 के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दाखिल

Posted by :- Hansa Koranga

मिर्जापुर 2 के खिलाफ नया विवाद शुरू हो गया है. लखनऊ में वेब सीरीज मिर्जापुर-2 के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. जिसमें यूपी, बिहार के लोगों की गलत छवि दिखाने की शिकायत की गई है. साथ ही भोजपुरी भाषी क्षेत्र को आपराधिक दिखाने की भी शिकायत है. कृष्णा सेना के अध्यक्ष ने कोर्ट में अर्जी दी है. सीरीज से जुड़े फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, पंकज त्रिपाठी पर FIR की मांग की गई है. 

Advertisement
11:19 AM (5 वर्ष पहले)

ये तीन घरवाले हुए नॉमिनेट

Posted by :- Hansa Koranga

रुबीना दिलैक पर लटक रही एविक्शन की तलवार अब हट चुकी है. वे सुरक्षित हैं और ग्रीन जोन में लौट गई हैं. अब इस हफ्ते जो खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं वो हैं राहुल वैद्य, शार्दुल पंडित और नैना सिंह. शार्दुल और नैना की पिछले दिनों ही बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री हुई है. दोनों ने अभी अपने पत्ते भी नहीं खोले हैं. राहुल के मुकाबले वे दोनों ज्यादा वीक नजर आते हैं. ऐसे में इस हफ्ते शार्दुल और नैना में से किसी पर एलिमिनेशन की गाज गिर सकती है.

10:24 AM (5 वर्ष पहले)

दिसंबर में गर्लफ्रेंड संग शादी करने जा रहे TV एक्टर शहीर शेख?

Posted by :- pallavi

शहीर शेख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का ऐलान किया है. शहीर ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग एक फोटो शेयर कर फैन्स को बताया कि दोनों डेट कर रहे हैं. ऐसे में उनकी फीमेल फैन्स के दिल टूट गए हैं, लेकिन फिर भी फैन्स काफी खुश हैं. अब खबर आई है कि यह खूबसूरत जोड़ी जल्द ही शादी की प्लानिंग कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, शहीर और रुचिका दिसम्बर में शादी करने वाले हैं. दोनों इंटीमेट सेरेमनी में शादी करेंगे. शहीर और रुचिका अपने घर पर छोटी सी सेरेमनी करने वाले हैं, जिसमें उनके करीबी परिवार और दोस्त शामिल होंगे. 

9:16 AM (5 वर्ष पहले)

क्या प्रेग्नेंट हैं युविका चौधरी?

Posted by :- pallavi

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टीवी की फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं. दोनों को फैन्स का खूब प्यार मिलता रहा है. हालांकि अब दोनों एकदम अलग बात की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. युविका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पिंक अनारकली सूट पहना हुआ है. इसे देखकर कई लोगों ने अनुमान लगाया कि युविका प्रेग्नेंट हैं. लोगों को वीडियो देखर लगा कि युविका अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट कर रही हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें आने वाले नन्हें मेहमान के लिए बधाईयां देना शुरू कर दिया. लेकिन युविका चौधरी प्रेग्नेंट नहीं हैं. उन्होंने इस बात को साफ़ भी कर दिया है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं.

8:29 AM (5 वर्ष पहले)

रुबीना की हुई ग्रीन जोन में एंट्री

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस के बीते एपिसोड में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को करवाचौथ का बेस्ट गिफ्ट मिला. उनकी ग्रीन जोन में वापसी हो गई है. साथ ही वे नॉमिनेशन से भी सुरक्षित हो गई हैं. रुबीना के पति अभिनव ने उनके लिए टास्क खेला, जिसमें वे जीते. बिग बॉस हाउस में रुबीना ने करवाचौथ सेलिब्रेट किया था.