सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके दोस्त संदीप सिंह ने मीडिया में इंटरव्यू दिए थे. सुशांत की मौत को लगभग तीन महीने होने जा रहे हैं और संदीप के इंटरव्यू के बाद उनकी कई गतिविधियों के चलते वे भी शक के घेरे में है. सुशांत के परिवार ने भी कहा है कि वे संदीप को नहीं जानते थे. आजतक के साथ बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने भी कहा था कि वे संदीप सिंह को नहीं जानती थीं. संदीप खुद कह चुके हैं कि वे पिछले एक साल से सुशांत के टच में नहीं थे. हालांकि सुशांत की मौत के दिन वे काफी सक्रिय कैसे हो गए थे?
सुशांत सिंह राजपूत मामले में आवाज उठाने को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के गृहमंत्री संजय राउत ने कंगना को महाराष्ट्र न आने की चेतावनी दी थी. इसकी शिकायत कंगना रनौत के पिता और बहन ने हिमाचल प्रदेश सरकार से की है. उन्होंने कंगना को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया था.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है लेकिन संदीप सिंह भी अपने बयानों के चलते संदिग्ध हो चले थे. उन्होंने पहली बार इस मामले में आजतक के सामने चुप्पी तोड़ी है. आजतक के साथ खास बातचीत में संदीप ने अपना पक्ष रखा है और कई मुद्दों पर बात की है. रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत को डिप्रेशन था और वो गांजा भी पीते थे. जब संदीप से ड्रग्स के एंगल के बारे में पूछा गया तो संदीप ने इस मामले में कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
इन व्हाट्सएप चैट में संदीप ने सुशांत से हुई बातचीत और सुशांत की मौत के बाद उनकी बहन मीतू से हुई चैट भी सामने लाए हैं. इन चैट्स को देखें तो पता चलता है कि संदीप ने ही सुशांत के पोस्टमार्टम से लेकर उनके डेथ सर्टिफिकेट का सारा काम संभाला था. इस बीच जब संदीप के खिलाफ खबरें आ रही थी तो उन्होंने मीतू से इसपर चर्चा भी की है.
अर्जुन कपूर ने हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी. अब उनके बाद उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. मलाइका में भी अर्जुन की तरह ही कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन वे कोरोना पॉजिटिव हैं, इसकी पुष्टि खुद उनकी बहन ने की है.
सुशांत केस में उनकी गर्लफ्रेंड और केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स लेनदेन के खुलासे के बाद मामला काफी बढ़ चुका है. इस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मुद्दे पर हाल ही में कंगना रनौत ने भी बयान दिया था कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स में डूबे हुए हैं. कंगना के इस बयान पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आपत्ति जताई थी. इसी कड़ी में एक्टर दिलीप ताहिल का नाम भी जुड़ गया है.
सुशांत केस में ड्रग एंगल के सामने आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कस दिया है. रविवार को रिया को एनसीबी ने अपने दफ्तर में बुलाकर उनसे सवाल-जवाब किए, जहां रिया ने कई अहम बातें एनसीबी के सामने कबूल की है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान पिछले 20 महीनों में कई मशहूर हस्तियों की फिल्में ठुकरा चुके हैं जिनमें संजय लीला भंसाली, सलमान खान और अली अब्बास जफर जैसे लोग शामिल हैं.
रियलिटी टीवी स्टार और कन्नड़ एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े के साथ एक महिला ने सार्वजनिक स्थान पर बदतमीजी की थी. दरअसल, संयुक्ता एक पार्क में स्पोर्ट्स ब्रा में अपनी दोस्तों के साथ वर्कआउट कर रही थीं. इतने में एक महिला आई और उन्हें मारने की कोशिश की. इस पूरे मामले का वीडियो भी संयुक्ता ने शेयर किया था. अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट किया है.
हाल ही में सैफ अली खान ने घोषणा की थी कि वे अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वे इस किताब में बॉलीवुड, पर्सनल लाइफ, फैमिली, सफलता और असफलताओं से जूझते करियर को लेकर लिखेंगे. सैफ ने कहा कि अभी तक इस ऑटोबायोग्राफी के टाइटल को लेकर फैसला नहीं हुआ है और ये किताब अगले साल आ सकती है. इस मामले में अब सैफ की वाइफ और एक्ट्रेस करीना कपूर खान का बयान आया है.
शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने हाल ही में इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर बहस पर अपनी राय रखी है. वे एक दौर में कंगना रनौत को डेट करते थे और दोनों ने फिल्म राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज में साथ काम भी किया है. अध्ययन ने बताया कि वे खुद भी अपने बॉलीवुड करियर के शुरुआती दौर में हाई प्रोफाइल पार्टियों का हिस्सा रह चुके हैं.
शिवसेना लीडर संजय राउत और कंगना रनौत के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में संजय राउत ने कहा है कि वे कंगना से सिर्फ एक शर्त पर माफी मांगने के बारे में सोच सकते हैं. उन्होंने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा है. क्या उनमें हिम्मत है कि वे अहमदाबाद के लिए भी ऐसा बोल सकें? अगर वो लड़की(कंगना) महाराष्ट्र से माफी मांगती है तो मैं उनसे माफी मांगने के बारे में सोचूंगा.
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर शिवसेना नेता संजय राउत पर धावा बोल दिया है. सोशल मीडिया पर एक नए वीडियो के जरिए कंगना ने संजय राउत पर आरोप लगा दिया है कि उन्होंने हर महिला का अपमान किया है, उन्होंने देश की बेटी को गाली दी है. कंगना ने वीडियो के जरिए अभिव्यक्ति की आजादी पर भी जोर दिया है.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल के खुलासे के बाद कई ड्रग पेडलर्स का नाम सामने आया है. इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शहर के संदिग्ध इलाकों में गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. खबर है कि एनसीबी की एक टीम बांद्रा और सांताक्रूज इलाके में छापेमारी कर रही है.
फिल्म अभिनेता अर्जून कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गए है. अर्जुन कपूर ने अपने कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था. इसका नतीजा पॉजिटिव आया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी साझा की है.
अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने कंगना रनौत के समर्थन में आवाज उठाई है. बिहार JDU नेता संजय सिंह ने संजय राउत के बयानों को आपत्तिजनक बता दिया है. उनकी नजरों में कंगना रनौत भी एक महिला हैं और उनके के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना गलत है. वे कहते हैं- कंगना रनौत एक महिला हैं. उनके ऊपर जिस तरह की अभद्र टिप्पणी की जाती है, ये महिलाओं का अपमान है. बॉम्बे किसी के बाप का थोड़ी है.
अब संजय राउत ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने बिना नाम लिए कंगना को सलाह दी है कि वे उनकी हिम्मत को परखने की कोशिश ना करें. राउत लिखते हैं- मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी ना करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं. संजय राउत ने इस शेर के जरिए कंगना के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की है.
सैमुअल और दीपेश ने एनसीबी को बताया है कि सुशांत के घर पर ड्रग पार्टी काफी आम थी. उन ड्रगा पार्टी में कई दोस्त आया करते थे. हैरानी इस बात की है कि दर्ज किए गए बयान में बताया गया है कि कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी इन पार्टी में शामिल हुआ करते थे.
खबरों के मुताबिक एनसीबी ने रिया के सामने दो विकल्प रखे हैं. पहला विकल्प तो ये है कि रिया चक्रवर्ती पूछताछ में एनसीबी के साथ शामिल हो जाएं. वहीं दूसरा विकल्प है कि रिया एनसीबी के साथ चले. अब बताया जा रहा है कि रिया ने एनसीबी संग जाने से इनकार कर दिया है. वे 10.30 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंच सकती हैं.
वे ट्वीट कर लिखती हैं- भगवान सभी को सही दिमाग दे, हर गुनहगार अपना गुनाह माने और हाथ जोड़ माफी मांगे. अब श्वेता की तरफ से ये ट्वीट आना लाजिमी है. अपने भाई को न्याय दिलवाने के लिए श्वेता ने लगातार सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई है. उन्होंने लगातार एक्टर के पक्ष में माहौल बनाया है और पूरी दुनिया को एकजुट करने की कोशिश की है. श्वेता ने इसके अलावा ग्लोबल प्रेयर का भी आयोजन किया था.
जब से ये ड्रग एंगल सामने आया है, रिया का नाम कई देखने को मिला है. एक्ट्रेस ने जरूर खुद को इस विवाद से दूर रखने की कवायद की है, लेकिन हर बार कुछ ना कुछ कनेक्शन सामने आया है. ऐसे में अगर एनसीबी रविवार को ही रिया को गिरफ्तार कर ले तो हैरानी नहीं होगी. वैसे एनसीबी ने पूरी जांच करने के बाद रिया पर शिकंजा कसा है. उनके फोन के जरिए कई ऐसी चैट मिली हैं, जिन्हें देख समझ आता है कि वे लगातार ड्रग्स की दुनिया से जुड़ी हुई थीं. कुछ ऐसे शख्स भी सामने आए हैं जिनके संपर्क में रिया लगातार थीं
सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अब ये गिरफ्तारी अगर होती है तो इसे सुशांत से ना जोड़ते हुए ड्रग एंगल से जोड़ा जाएगा. रिया के खिलाफ एनसीबी को कई ऐसे सबूत मिले हैं जिसकी वजह से अब उनकी मुसीबत काफी बढ़ गई है. एक्ट्रेस का पूरा परिवार इस समय परेशान हैं. पिता ने भी अपना गुस्सा जाहिर कर दिया है. लेकिन रिया के परिवार में आखिर हैं कौन-कौन
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल के खुलासे के बाद कई ड्रग पेडलर्स का नाम सामने आया है. इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शहर के संदिग्ध इलाकों में गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. खबर है कि एनसीबी की एक टीम बांद्रा और सांताक्रूज इलाके में छापेमारी कर रही है.
खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस की एक इकाई ने कंगना रनौत के बयान पर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं वकील काशिफ खान देशमुख ने भी कंगना के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने अंधेरी पुलिस स्टेशन में कंगना के बयान पर आपत्ति दर्ज करवाई है. दोनों ही शिकायत में एक बात कॉमन है. कंगना रनौत पर मुंबई की छवि खराब करने का आरोप लगा है.
बलराज और दीप्ति ने जालंधर में 7 अगस्त को गुपचुप तरीके से शादी की. उनकी शादी में करीबी लोग और परिवार-रिश्तेदार ही शामिल हुए. कोरोना काल की वजह से भी शादी में लोगों को बुलाना संभव नहीं हो पाया.
सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को 9 सितम्बर तक एनसीबी ने रिमांड पर ले लिया है. एनसीबी के आला अधिकारी समीर वानखेड़े ने ये जानकारी मीडिया से बातचीत में दी है. दीपेश से पहले रिया के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को रिमांड पर लिया गया था. ये सभी पुलिस कस्टडी में हैं. दीपेश के वकील राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि एनसीबी ने आगे की जांच के लिए कस्टडी कि मांग की थी. कोर्ट में दीपेश के रिया को ड्रग्स देने को लेकर कोई जिक्र नहीं हुआ.
सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए मोड़ आ रहे हैं. रिया चक्रवर्ती आज एनसीबी दफ्तर पहुंची हैं. एनसीबी रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स को लेकर पूछताछ कर रही है. रिया के भाई शोविक को शनिवार को कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुनाया था. एनसीबी की कस्टडी में शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को 9 सितम्बर तक रखा जाएगा. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार किया जा सकता है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में आज बड़ा दिन है. शनिवार शाम सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को NCB ने गिरफ्तार किया था और रात भर दीपेश से सवाल जवाब का सिलसिला चला है. सूत्रों की मानें तो दीपेश ने रिया के खिलाफ गवाही दी है. दीपेश के मुताबिक घर के लिए रिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाए जाते थे.
NCB की टीम ने रिया के घर पहुंचकर समन दे दिया है. खबर है कि NCB रिया की पूछताछ के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. NDPS कानून में NCB पूछताछ के वक्त किसी भी आरोपी से वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. खबर है कि रिया के बयान NCB दो तरह से ले सकती है. रिया से जो सवाल पूछेगी NCB उसका जवाब खुद रिया को लिखना पड़ सकता है या फिर रिया NCB के सवालों के जो जवाब देगी उन्हें NCB अधिकारी सरकारी कागजों में दर्ज करता जाएगा. सभी सवाल पूछे जाने के बाद रिया के हस्ताक्षर उस कागज पर करवाया जाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत केस में एक तरफ सीबीआई जांच में लगी हुई है. वहीं ड्रग्स का एंगल बड़ा होकर एक अहम हिस्सा बन गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी इस मामले की जांच कर रहा है. ऐसे में रिया चक्रवर्ती बुरी तरह से फंस गई हैं. आज एनसीबी दफ्तर में पूछताछ के लिए रिया पहुंची हैं. हम आपको दिखा रहे हैं उनकी फोटोज.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच जारी है और आज रविवार को एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली है. उसके 2 बड़े अधिकारी रिया से पूछताछ की अगुवाई करेंगे. इस बीच एनसीबी ऑफिस में महिला लॉकअप को साफ कराया गया है जहां रिया से पूछताछ होगी.
सुशांत सिंह राजपूत केस में आज बड़ा दिन है. शनिवार शाम सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को NCB ने गिरफ्तार किया था और रात भर दीपेश से सवाल जवाब का सिलसिला चला है. सूत्रों की मानें तो दीपेश ने रिया के खिलाफ गवाही दी है. दीपेश के मुताबिक घर के लिए रिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाए जाते थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की गले पर मौजूद जख्म का निशान सवालों के घेरे में है. रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान (LIGATURE MARK) उसके गले के बीच में है और सीधी रेखा की तरह दिखाई देता है. जबकि सुसाइड के मामले में ये जख्म गर्दन के एकदम ऊपर होते हैं, और ये निशान तिरछे होते हैं और खरोंच की तरह दिखते हैं.
कंगना रनौत और संजय राउत के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब काफी निचले स्तर पर आ गई है. पहले जो विवाद सिर्फ मुंबई के सम्मान से जुड़ा हुआ था, अब ये एक आरोप-प्रत्यारोप का खेल बन गया है. इस बीच अब कंगना रनौत ने इस विवाद में असहिष्णुता का मुद्दा उठा दिया है. उन्होंने उन लोगों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं जो अब इस विवाद पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.