एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बहुत जल्द अपनी नई फिल्म रूही के माध्यम से दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में जाह्नवी बिल्कुल नए और डरावने लुक में नजर आएंगी. फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जिनपर आत्मा का साया है. इसके लिए फिल्म में उनका भूतहा लुक भी पेश किया गया है जिसमें वे भयावह नजर आ रही हैं. अब एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने किरदार की तैयारी करते हुए कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की हैं.
पुलकित सम्राट, राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म हाथी मेरे साथी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब फिल्म का नया गाना 'धीमे धीमे' रिलीज किया गया है. गाने में पुलकित सम्राट के साथ जोया हुसैन की भी झलक देखने मिल रही है. गाने में घने जंगल के बीच हाथी के साथ पुलकित की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. यह गीत एक दिल को छू लेने वाला दृश्य है जिसमें प्रकृति और वाइल्डलाइफ के प्रति एक्टर के प्यार को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है.
आमिर खान उर्फ मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बॉलीवुड में खुद के लिए बाकियों से हटकर एक अलग जगह बना ली है. एक्टर ने न केवल पाथ ब्रेकिंग और दिलचस्प सिनेमा दिया है बल्कि अपने हर डांस नंबर के साथ एक विशेष स्थान भी बना लिया है. आमिर जल्द अपने आगामी गीत 'हर फन मौला' के साथ वापसी कर रहे हैं, जिसके साथ उनके करीबी दोस्त अमीन हाजी निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं. गाने के टीजर में एली अवराम संग आमिर का डांस पहले ही वायरल हो चुका है. ऐसे में आइए आमिर के पिछले कुछ अविस्मरणीय और स्पेशल गानों पर एक नजर डालते है.
एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपनी रिलशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. जबसे उन्होंने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया है, वे आए दिन उनके साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं. अब अपनी लेटेस्ट पोस्ट में इरा ने नुपुर को हेयरकट देते हुए एक पोस्ट शेयर की है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. दरअसल, नुपुर को हेयरकट देते हुए इरा की नजर कहीं और ही है.
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. आरुषि ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म तारिणी का पोस्टर शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है. तारिणी दुनिया के सामुद्रिक सफर पर निकलीं पहली, नेवी की 6 जांबाज महिला अफसरों पर आधारित एक फिल्म हैं. आइए जानें राजनीतिक बैकग्राउंड वाली आरुषि निशंक के बारे में.
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इसी के साथ फिल्म के टीजर की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है. पर फिल्म के पोस्टर या टैग लिस्ट में कहीं भी रिया चक्रवर्ती का नाम नजर नहीं आया. इमरान हाशमी ने भी ट्विटर पर चेहरे का नया पोस्टर शेयर कर कास्ट और क्रू का नाम टैग किया है. पर उनके टैग्स में भी रिया कहीं ना कहीं पीछे छूट गई हैं.
बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जेपी दत्ता के घर खुशियों का माहौल है. जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता फिल्म निर्माता बिनॉय गांधी संग सात फेरे ले चुकी हैं. उनकी शादी जयपुर में 7 मार्च को बड़े ही धूमधाम से हुई. बिनॉय गांधी ने अपनी वेडिंग की फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. वहीं इस बीच शादी से पहले उनके संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. निधि और बिनॉय के संगीत सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. डायरेक्टर इस वक्त सेल्फ क्वारंटीन में हैं. रिपोर्ट ये भी है कि अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली कोरोनावायरस से ग्रसित हुए हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.
सुपरहिट सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है, और इस शो से जुड़ा हर किरदार दर्शकों के लिए खास है, सीरियल में रोशन कौर सोढी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने आजतक से बात करते हुए कई ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे जानकर आप भी चौंकने वाले हैं.
अभिनव शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे फोटोग्राफर से बात करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें क्लिक कराते समय जब फोटोग्राफर ने अभिनव से सवाल पूछा कि उनके गुड लुक्स और हैंडसम होने का राज क्या है? इसपर अभिनव ने कहा, "अच्छा सोचना और अच्छा जीवन" अभिनव के इस वीडियो को उनेक फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.