Advertisement

Entertainment Live: इमरान हाशमी के गाने ने बनाया रिकॉर्ड, इंडियन आइडल के सेट पर जयाप्रदा

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 अप्रैल 2021, 10:10 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. इमराम हाशमी का सॉन्ग लुट गए धूम मचा रहा है. गाने के 500 मिलियन व्यूज हो गए हैं. गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है. वहीं इंडियन आइडल के सेट पर एक्ट्रेस जयाप्रदा पहुंचने वाली हैं. वो शो में धमाल मचाएंगी.

इमरान हाशमी

हाइलाइट्स

  • गाने में इमरान के अपोजिट हैं युक्ति
  • 60 दिन में हुए 500 मिलियन व्यूज
  • जयाप्रदा इंडियन आइडल में डांस भी परफॉर्म करेंगी
  • इंडियन आइडल के कई प्रोमो हुए रिलीज
10:10 PM (4 वर्ष पहले)

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर भड़के सिद्धार्थ शुक्ला- लोग कितना नीचे गिर चुके हैं

Posted by :- Khushboo Vishnoi

हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो ऑक्सीजन सिलेंडर से मुनाफा कमाने के पीछे हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

10:10 PM (4 वर्ष पहले)

3. जब अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा से मांगा था काम, अभिषेक बच्चन ने शेयर किया किस्सा

Posted by :- Khushboo Vishnoi

केवल बड़े पर्दे के ही नहीं, अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे के भी शहंशाह हैं. हालांकि, अमिताभ को अपनी ये जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एक वक्त तो ऐसा आ गया था जब अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर यश चोपड़ा से काम मांगा था. इसकी जानकारी अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में दी. 

10:09 PM (4 वर्ष पहले)

'अनुपमां' में आने वाला है ट्विस्ट, अपूर्व अग्निहोत्री की होगी शो में एंट्री

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अब इस शो में फैन्स को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. मेकर्स ने 'बेपनाह' फेम अपूर्व अग्निहोत्री की एंट्री करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही एक्टर का सोशल मीडिया पर शो से पहला लुक भी वायरल हो रहा है. पहले खबरें आ रही थीं कि अपूर्व अग्निहोत्री की शो में एंट्री होगी, जहां वह रुपाली गांगूली के लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे.

10:09 PM (4 वर्ष पहले)

कोविड-19 की चपेट में आईं अर्शी खान, इंस्टाग्राम पर अवाम को बताया

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एक्ट्रेस पंजाब से एक म्यूजिक वीडियो शूट कर एक दिन पहले ही मुंबई वापस लौटी हैं. उन्होंने खुद को मुंबई के घर पर आइसोलेट करने के साथ क्वारनटीन कर लिया है. अर्शी के अंदर हल्के लक्ष्ण नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद की जांच कराना जरूरी समझा. 

Advertisement
10:08 PM (4 वर्ष पहले)

माधुरी के डांस शो के एंकर राघव को हुआ कोरोना, पहले जज हुए थे पॉजिटिव

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'डांस दीवाने 3' के होस्ट राघव जुयाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. बता दें कि कुछ दिनों पहले इस डांस शो के जज धर्मेश कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. 

2:55 PM (4 वर्ष पहले)

रणधीर कपूर को किया गया ट्रोल

Posted by :- Monika Gupta

पूर्व अभिनेत्री और करीना-करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर का 20 अप्रैल को बर्थडे था. वो 73 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर करीना कपूर ने अपनी मां के लिए पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में करिश्मा कपूर और रणधीर कपूर भी पहुंचे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणधीर कपूर करीना के घर जा रहे हैं. वीडियो में दो लोग रणधीर कपूर को चलने में मदद कर रहे हैं. रणधीर धीरे-धीरे चल पा रहे हैं. कोरोना के इस काल में पार्टी के लिए रणधीर कपूर का जाना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. रणधीर को ट्रोल किया जा रहा है. 
 

12:08 PM (4 वर्ष पहले)

हिमांशी ने पैपराजी की लगाई क्लास

Posted by :- Monika Gupta
11:56 AM (4 वर्ष पहले)

श्रुति हासन बोलीं- 'ये समय मास्क उतार पूल में जाने का नहीं'

Posted by :- priya shandilya

कोरोना महामारी के बीच जहां कुछ शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं इस बीच फिल्मी सितारे मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. मालदीव में सितारों का वेकेशन और उनकी तस्वीरों को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पिछले दिनों राइटर शोभा डे ने भी एक पोस्ट साझा कर सेलेब्स के वेकेशन फोटोज पर फटकार लगाई थी. अब एक्ट्रेस श्रुति हसन ने भी कोरोना पैन्डेमिक के बीच यूं स्टार्स के वेकेशन की निंदा की है. 

11:56 AM (4 वर्ष पहले)

सिने वर्कर्स की मदद को आगे आए चिरंजीवी

Posted by :- priya shandilya

कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन का काम तेजी से करना शुरू कर दिया है. वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया में अब तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है. चिरंजीवी ने सिने वर्कर्स को मुफ्त में वैक्सीन देने की घोषणा की है. उन्होंने एक वीड‍ियो मैसेज के जर‍िए यह ऐलान किया कि गुरुवार से 45 साल की उम्र से अध‍िक वाले लोगों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया जाएगा. 

Advertisement
11:56 AM (4 वर्ष पहले)

रणवीर सिंह के अतरंगी फैशन की पक्षियों से तुलना

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. एक्टर के अतरंगी कपड़े हर बार लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहता है. चाहे वो कैजुअल आउट‍िंग हो या फिर एयरपोर्ट लुक, रणवीर के कपड़े हमेशा ही लाइमलाइट में छाए रहते हैं. अब रणवीर सिंह के इन्हीं वार्डरोब कलेक्शन को एक यूजर ने रंग-बिरंगी चिड़‍ियों से तुलना करते हुए मजेदार अंदाज में पेश किया है. इन्हें देख ऐसा लगता है कि रणवीर के कपड़े इन पक्ष‍ियों से प्रेर‍ित है. 
 

11:37 AM (4 वर्ष पहले)

इंडियन आइडल में जयाप्रदा का डांस

Posted by :- Monika Gupta
8:02 AM (4 वर्ष पहले)

सॉन्ग लुट गए ने बनाया रिकॉर्ड

Posted by :- Monika Gupta