Advertisement

Entertainment Live: अर्जुन कपूर ने अपनी मां को किया याद, अंकिता लोखंडे की फोटोज वायरल

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 मार्च 2021, 5:48 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. एक्टर अर्जुन कपूर अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं. अर्जुन ने मां की नौवीं डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है. अर्जुन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. वहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटोज में अंकिता नाइट सूट पहने नजर आ रही हैं.

अर्जुन कपूर

हाइलाइट्स

  • अर्जुन ने मां की फोटो शेयर कर लिखी पोस्ट
  • मां को याद कर रहे हैं अर्जुन कपूर
  • अंकिता लोखंडे ने शेयर की नई तस्वीरें
  • हाल ही में अंकिता ने दिया था इंटरव्यू
5:48 PM (4 वर्ष पहले)

होली पर रिलीज होने वाली ये फिल्में हुई थीं फ्लॉप

Posted by :- pallavi

त्योहारों का सीजन बॉलीवुड के लिए हमेशा खास होता है. हर निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म को रिलीज त्योहार के दिन रिलीज करना चाहता है और इसकी वजह से कई बार फिल्मों के क्लैश बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलते हैं. इसका बड़ा कारण है त्योहार के दिन होने वाली छुट्टी और उसकी वजह से फिल्म को मिलने वाली बड़ी ओपनिंग. हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि बॉलीवुड का ये पैंतरा उसकी फिल्मों के लिए उल्टा पड़ गया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप हो गई. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं होली के त्योहार पर रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थीं.

5:27 PM (4 वर्ष पहले)

40 की उम्र में भी फिट हैं टीवी की ये एक्ट्रेसेज

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड की तरह टीवी के स्टार्स भी किसी से कम नहीं हैं. एक्टिंग से लेकर फैशन और फिटनेस तक, टीवी के स्टार्स भी फैंस को कई गोल्स देते आए हैं. जैसे बॉलीवुड की एक्टेसेज अपने फिटनेस रूटीन से फैंस को प्रेरित करती हैं वैसे ही टीवी की एक्ट्रेसेज भी अपनी फिटनेस को फ्लॉन्ट करने में पीछे नहीं हैं. आइए आपको बताते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेज के बारे में जो 40 से ज्यादा उम्र के बाद भी फिटनेस कायम किए हुए हैं. 

2:54 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट में पहुंचे स्ट्रेंजर थिंग्स एक्टर माइकल पार्क

Posted by :- pallavi

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सफलता की ऊंचाईयों को छूने और उन्हें एन्जॉय करने में लगी हुई हैं. काफी समय से चर्चा में रहा प्रियंका चोपड़ा का न्यूयॉर्क बेस्ड रेस्टोरेंट सोना आखिरकार खुल गया है और हॉलीवुड के सेलेब्स ने इसमें जाना भी शुरू कर दिया है.

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

अंदर से कुछ ऐसा दिखता है अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना का घ

Posted by :- pallavi

अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों आरव और नितारा संग मुंबई के जुहू स्थित घर में रहते हैं. इस घर को डिजाइन करने में ट्विंकल खन्ना ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. ट्विंकल खन्ना ने अपने घर में बड़े आर्ट पीसेज को खास जगह दी है.

Advertisement
1:30 PM (4 वर्ष पहले)

एक्ट्रेस को रोल के बदले दिया साथ सोने का ऑफर

Posted by :- pallavi

सीरियल दिल ना उम्मीद ही सही से पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस सबा बुखारी ने बताया कि वह कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे एक रोल मिलने के बाद उन्हें कॉल करके उन्हें सोना का ऑफर दिया गया था.

1:03 PM (4 वर्ष पहले)

दीया मिर्जा के लिए फोटोग्राफर बने पति वैभव रेखी

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों मालदीव में समय एन्जॉय कर रही हैं. दीया और उनके पति वैभव रेखी शादी के बाद छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गए हुए हैं. अब एक्टेस ने अपनी छुट्टियों की फोटो को शेयर किया है. 

11:09 AM (4 वर्ष पहले)

आमिर के बिना मुश्किल था कोई जाने ना बनाना: डायरेक्टर अमीन

Posted by :- pallavi

कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर स्टारर फिल्म ‘कोई जाने ना’ 2 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से एक तरफ जहां कुणाल कपूर लम्बे अंतराल के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं तो वहीं निर्देशक अमीन हाजी भी इस फिल्म के जरिए अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो रोल है, जो फिल्म के एक सॉन्ग ‘हरफनमौला’ में एली अवराम के साथ डांस करते नजर आएंगे.

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

फैंस ने शेयर की सिद्धार्थ शुक्ला की शर्टलेस फोटो

Posted by :- pallavi

बिग बॉस 13 के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला फैंस के फेवरेट हैं. सिद्धार्थ के फैंस उनकी तारीफ करने और प्यार जताने में कभी कमी नहीं करते हैं. अक्सर उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इस फोटो में सिद्धार्थ शुक्ला शर्टलेस खड़े हैं. 
 

9:53 AM (4 वर्ष पहले)

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका वॉल्टर का निधन

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस और अरेस्टेड डेवलपमेंट शो की स्टार जेसिका वॉल्टर का निधन हो गया है. जेसिका का निधन उनके न्यूयॉर्क स्थित घर पर हुआ. उनकी उम्र 80 साल थी. उनकी बेटी ब्रूक बाउमैन ने भारी मन से मां के गुजरने की खबर की पुष्टि की है. ब्रूक ने अपने बयान में कहा, ''मैं भारी मन से इस बात की पुष्टि करती हूं कि मेरी प्यारी मां जेसिका अब इस दुनिया में नहीं रही हैं.''

Advertisement
9:23 AM (4 वर्ष पहले)

अंकिता की नई फोटोज वायरल

Posted by :- Monika Gupta
9:23 AM (4 वर्ष पहले)

रवि ने डिलीट किया इंस्टाग्राम

Posted by :- Monika Gupta
8:58 AM (4 वर्ष पहले)

ऐसी है अर्चना-परमीत की लव स्टोरी

Posted by :- pallavi

अर्चना और उनके पति परमीत सेठी की साल 1992 में लव मैरिज हुई थी जिसके किस्से अर्चना खुद कई बार कपिल शर्मा के दौरान सुना चुकी हैं. कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि अर्चना और परमीत ने घर से भागकर शादी की थी. एक्ट्रेस ने शो के एक एपिसोड में बताया कि उन दिनों सोशल मीडिया नहीं था इसलिए वो तब बहुत आसानी से ये चीजें करके निकल गए थे. एक एपिसोड जिसमें अर्चना और परमीत साथ में पहुंचे थे उसमें परमीत ने बताया कि हम घर से भागे थे और रात के 12 बजे हमने ये तय किया कि हम शादी कर लेंगे.

8:09 AM (4 वर्ष पहले)

अर्जुन कपूर ने शेयर की ये पोस्ट

Posted by :- Monika Gupta