साल 2021 की शुरुआत में कंगना ने फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' की घोषणा थी. फिल्म की घोषणा के बाद से ही कंगना पर एक बार फिर स्टोरी चोरी का आरोप लगाया जा रहा था. जाने-माने लेखक आशीष कौल ने कंगना पर ये आरोप लगाया था कि कंगना की फिल्म उनकी किताब ‘Didda: The Warrior Queen Of Kashmir’ से प्रेरित है.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक थे. लेकिन बॉलीवुड की इस मोस्ट सेलिब्रेटेड जोड़ी ने 14 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया. तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन के बीच काफी अच्छी दोस्ती नजर आती है. अब लगता है सुजैन अपनी जिंदगी में मूव-ऑन कर चुकी हैं. चर्चा है कि सुजैन, टीवी एक्टर और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी के कजिन अर्सलान गोनी संग रिलेशन में हैं.
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, हर इंडस्ट्री में सेलिब्रिटी होना मुश्किल बात होती है. हर चीज की कीमत एक स्टार को चुकानी पड़ती है. सेलिब्रिटीज और फेमस लोगों के के लाखों फैंस होते हैं, जिनकी वजह से उनका बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सेलिब्रिटीज को अपनी सुरक्षा और फैन्स पर काबू पाने के लिए बॉडीगॉर्ड्स की मदद लेनी पड़ती है.
सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 2021 की मोस्ट अवेटेड मूवी राधे: योर मोस्ट वान्टेड भाई की रिलीज डेट सामने आ गई है. अब जब रिलीज डेट का ऐलान हो गया है तो इस ईद सलमान खान के एक्शन और ड्रामा के लिए तैयार हो जाएं. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित, एक्शन-ड्रामा राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 2021 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. सलमान खान और रणदीप हुडा ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.
फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने हाल ही में एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया है. मसाबा ने अपने बचपन की तस्वीर की है जिसमें मां नीना के साथ पापा विवियन रिचर्ड्स भी नजर आ रहे हैं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सेलेब्स ने भी मसाबा की इस अनसीन फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है.
हॉलीवुड एक्ट्रेसेज जैसे रिहाना, कायली जेनर, जेनिफर लोपेज, जेनिफर एनिस्टन और मेगन मार्कल ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जो अपने बॉडीगॉर्ड्स को सैलरी के रूप में काफी बढ़िया सैलरी देती हैं. इन सभी के आगे पीछे सिक्योरिटी चलती हैं. आइए आपको बताएं ये सभी कितने पैसे सिक्योरिटी पर खर्च करती हैं.
प्रियंका चोपड़ा का फैशन सेंस फैंस के बीच चर्चा में रहता है. अब रेड बॉडीफिट आउटफिट में उनका लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर छाया हुआ है. दरअसल, प्रियंका ने अपने हसबेंड निक जोनस के म्यूजिक एल्बम 'स्पेसमैन' के प्रमोशन के लिए ऐसा किया है. इनमें एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहनों की जोड़ियों ने खूब धमाल मचाया है. सिल्वर स्क्रीन पर उनकी दमदार परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीतती है तो ऑफ स्क्रीन शानदार बॉन्डिंग पर फैन्स फिदा नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड को उसकी नई सिस्टर जोड़ी मिली है. कटरीना कैफ की बहन इसाबेल ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वे सूरज पंचोली के अपोजिट फिल्म टाइम टू डांस में नजर आई हैं. इस मौके पर आइये जानते हैं इससे पहले बॉलीवुड में आईं बहनों की सुपरहिट जोड़ियों के बारे में.
स्टार भरत पर बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है प्रतिज्ञा सीजन 2. सीजन 1 में प्रतिज्ञा और शो से जुड़े बाकि के सभी किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता था और यही वजह है की प्रतिज्ञा दोबारा लौट रही है वो भी एकदम नए और अलग अंदाज में. प्रतिज्ञा का रोल निभाने वाली पूजा गौर ने इन 10 सालों में कुछ रियलिटी शोज किए और सावधान इंडिया होस्ट किया लेकिन अब वो दोबारा धमाकेदार किरदार यानि प्रतिज्ञा के रूप में कर रही हैं वापसी.
हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और उनके मंगेतर एलेक्स रॉड्रिगेज का रिश्ता खत्म हो गया है. PEOPLE मैगजीन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस पावर कपल ने लगभग चार साल साथ रहने बाद अपनी सगाई तोड़ दी है. सूत्र ने बताया, ''यह लम्बे समय से होने वाला था. वो दोनों अपने बिजनेस में व्यस्त हैं तो ये एक झटके से नहीं बल्कि समय के साथ हुआ है. उन दोनों ने सबकुछ अलग करने से पहले काफी सोचा है.''
एक्ट्रेस निम्रत कौर ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के बल पर एक अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस का टैलेंट ना सिर्फ आज जगजाहिर है बल्कि हर बड़ी फिल्म में उन्हें एक मजबूत किरदार देने का प्रयास भी दिखता है.
क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बहुत ही पुराना रहा है. दोनों में ग्लैमर भरपूर है और इसी वजह से दोनों एक -दूसरे की तरफ आकर्षित रहते हैं. कई सारी जोड़ियां हैं जिसमें इन दोनों फील्ड के स्टार्स ने अपने जीवन को साथ में बढ़ाने का फैसला लिया. शर्मिला टैगोर-नवाब पटौदी अली खान, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, युवराज सिंह-हेजल कीच और हरभजन सिंह-गीता बसरा.
एक जमाने में सुपरस्टार सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं सोमी अली ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि बचपन में उनका रेप किया गया है. कई मौकों पर उनका शोषण हुआ है.
स्टार प्लस के टीवी शोज इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं, चाहे फिर वो अनुपमा हो या फिर गुम हैं किसी के प्यार में. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टार प्लस के सारे शोज रीजनल टीवी शोज के रीमेक हैं.
बॉलीवुड कपल ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बेहद मजाकिया किस्म के इंसान हैं. अब उनका मस्ती भरा अंदाज ट्विंकल ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया है. इन फोटोज में आप दोनों को एक दूसरे को तंग करते देख सकते हैं.
बॉलीवुड के कई सितारे इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. अब एक्टर आशीष विद्यार्थी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर अपने कोरोना टेस्ट रिजल्ट की जानकारी दी साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी टेस्ट करवाने को कहा. आशीष इस वक्त दिल्ली स्थित साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं.