Advertisement

Entertainment Live: दीप‍िका से पूछताछ में NCB ने जोड़ लिए हाथ, सैंडलवुड ड्रग रैकेट में मशहूर फैशन ड‍िजाइनर का नाम

aajtak.in | 27 सितंबर 2020, 3:38 PM IST

एंटरटेनमेंट जगत में रव‍िवार को काफी कुछ खास है. इन दिनों बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज एनसीबी के श‍िकंजे में हैं. शन‍िवार को दीप‍िका पादुकोण से हुई पूछताछ में एनसीबी के अध‍िकारी एक्ट्रेस के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए. जानें ऐसा क्यों? वहीं दूसरी ओर पायल घोष ने एक बार फिर पीएम मोदी और ममता बनर्जी से न्याय की गुहार लगाई है. बॉलीवुड, हॉलीवुड और टीवी की दुनिया से दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी रहेगा. देखते रहें अपडेट्स.

दीप‍िका पादुकोण
3:38 PM (5 वर्ष पहले)

'Daughter's Day' पर बेटी न्यासा के लिए अजय देवगन का स्वीट पोस्ट

Posted by :- priya shandilya

अजय ने न्यासा की फोटो ट्वीट कर लिखा- 'मेरी बेटी, न्यासा मेरी लिए सब कुछ है. मेरी सबसे बुद्ध‍िमान आलोचक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और मेरी सबसे बड़ी ताकत भी. वो यंग एडल्ट है पर काजोल और मेरे लिए वो हमेशा हमारी नन्ही बेटी रहेगी'. काजोल ने भी अजय की बात पर हामी भरी है. वहीं काजोल ने भी न्यासा के लिए एक पोस्ट लिखा है. बस फर्क इतना है कि उन्होंने न्यासा की बजाय अपनी तस्वीर शेयर की है. 

2:35 PM (5 वर्ष पहले)

NCB को 3 अक्टूबर तक मिली क्षितिज प्रसाद की कस्टडी

Posted by :- pallavi

आज धर्मा के पूर्व एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद की कोर्ट में पेशी हुई, जिसमें उन्हें 3 अक्टूबर तक की रिमांड में रखने का आदेश दे दिया गया है. अब क्षितिज 3 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहेंगे. इस दौरान एनसीबी की टीम ड्रग पेडलर्स के बारे में जानकारी उनसे हासिल करेगी

2:34 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर की भाई के बचपन की तस्वीर

Posted by :- pallavi

श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत के बचपन की फोटो को शेयर किया है. ये फोटो बहुत क्यूट है और सुशांत इसमें बेहद प्यारे लग रहे हैं. देखकर लगता है कि सुशांत इस फोटो को खिंचवाने के लिए 10-12 साल के रहे होंगे. उनकी आंखें सभी का ध्यान खीच रही हैं और उन्हीं आंखों को लेकर श्वेता ने अपना कैप्शन भी लिखा है. श्वेता लिखती हैं- वो चमचमाती आंखें...उसके अन्दर की पवित्रता का प्रतिबिंब है. 

2:29 PM (5 वर्ष पहले)

श्वेता ने भाई सुशांत की फोटो शेयर कर फैंस को दिलाया भरोसा

Posted by :- priya shandilya

सुशांत का पर‍िवार बेटे को न्याय दिलाने के लिए अभी भी अड‍िग खड़ा है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत की फोटो साझा करते हुए लोगों से प्रार्थना करने की अपील की है. श्वेता ने गुरुदारे में सुशांत की हाथ जोड़े एक तस्वीर साझा की है. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'प्रार्थना करें...क्योंकि जब प्रार्थनाएं सुनी जाती हैं तो चमत्कार होते हैं.' यह पोस्ट सुशांत के फैंस के लिए बड़ी प्रेरणा है जो एक्टर को इंसाफ दिलाने के आंदोलन में उनका मनोबल बनाए रखने में मददगार साबित हो सकती है.

Advertisement
1:51 PM (5 वर्ष पहले)

एक्ट्रेस आहाना कुमरा ने कहा- 'लॉकडाउन में कपल्स अलग हुए या फिर प्रेग्नेंट'

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस आहाना कुमरा को हाल ही में विद्युत जामवाल के साथ डिजिटल फिल्म खुदा हाफ‍िज में देखा गया था. अब उनकी दूसरी फिल्म 'रूल्स ऑफ द गेम' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. इस शॉर्ट फिल्म में उन्होंने एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया है. फिल्म में अपने किरदार और उसकी कहानी पर चर्चा करते हुए आहाना ने एक बड़ी बात भी कह दी. 

1:04 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में ड्रग पेडलर गिरफ्तार

Posted by :- pallavi

सुशांत केस में ड्रग्स पेडलर्स की धरपकड़ नारकोटिक्स की टीम कर रही है. इस मामले में एनसीबी की मुंबई के बाहर भी जांच जारी थी जो अब रंग लायी हैं. दक्षिणी दिल्ली से एक ड्रग डीलर को गिरफतार किया गया है. इस डीलर का नाम गौरव चोपड़ा है, जिसे राहुल बाबा के नाम से भी जाना जाता है. राहुल बाबा के पास से 1.028  चरस यानी हशीश बरामद किया गया है. 

12:15 PM (5 वर्ष पहले)

पुलिस के रवैये से नाराज पायल घोष, वकील संग दोबारा जाएंगी थाने

Posted by :- priya shandilya

पायल और उनके वकील आज वर्सोवा पुलिस थाने जाएंगे, जहां आरोपी यानी अनुराग कश्यप को अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर वे पुलिस से सवाल करेंगे. उनका कहना है कि जब गरीब इंसान रेप जैसे अपराध करता है तो उन्हें पुलिस तुरंत पकड़ लेती है बिना किसी जांच-पड़ताल के तो अब इसमें देरी क्यों. क्यों गरीब और अमीर के बीच इस तरह का फर्क किया जा रहा है. 

12:14 PM (5 वर्ष पहले)

टीना दत्ता को मिला था बिग बॉस 14 का ऑफर, इस वजह से ठुकराया!

Posted by :- priya shandilya

रिपोर्ट्स के मुताबिक उतरन फेम टीना दत्ता को बिग बॉस 14 का ऑफर दिया गया था, लेक‍िन टीना ने बाद में सोशल मीड‍िया पर इस खबर से इनकार कर दिया. पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा- 'हर साल की तरह इस साल भी टीना को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था. इस साल एक्ट्रेस डील साइन करने के बहुत करीब थीं लेक‍िन फिर पैसों के कारण बात बनते बनते रह गई. फिर टीना ने ऑफर से अपने पांव पीछे खींच लिए'. 

11:32 AM (5 वर्ष पहले)

मेडिकल टेस्ट के लिए पहुंचे क्षितिज प्रसाद

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले ने पिछले तीन महीने से ज्यादा समय में बड़े मोड़ लिए हैं. इन सभी में ड्रग्स का केस समय के साथ और बड़ा होता जा रहा है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर संग अन्य कई नाम इस केस में सामने आ चुके हैं. इन सभी से एनसीबी ने ड्रग्स को लेकर पूछताछ की है. वहीं धर्मा प्रोडक्शन के एक्स एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद का नाम भी इस मामले में सामने आया था. शुक्रवार और शनिवार को क्षितिज प्रसाद से एनसीबी ने पूछताछ की जिसके बाद शनिवार शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.आज क्षितिज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी होने जा रही है. क्षितिज को इस पेशी से पहले मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है. अब आगे क्या होता है ये तो जल्द ही पता चलेगा. 

Advertisement
10:33 AM (5 वर्ष पहले)

मलयाली डबिंग आर्टिस्ट भाग्यलक्ष्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज

Posted by :- pallavi

मलयाली डबिंग आर्टिस्ट भाग्यलक्ष्मी और विवादित ब्लॉगर के नाम पर पुलिस में शिकायत करवाई गई है. भाग्यलक्ष्मी और दो अन्य लोगों के खिलाफ व्लॉगर विजय पी नायर को प्रताड़ित करने का आरोप है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाग्यलक्ष्मी, एक एक्टिविस्ट और रियलिटी शो कंटेस्टेंट दीया सना के साथ विजय पर मोटर ऑइल डाल रही हैं. इस वीडियो को दिया सना ने फेसबुक पर लाइव शेयर किया था. इसी के आधार पर शिकायत को दर्ज करवाया गया है. 

9:57 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत ने भाई-बहन के साथ शेयर की मजेदार फोटोज

Posted by :- priya shandilya

कंगना रनौत इन दिनों अपने होमटाउन मनाली में समय बिता रही हैं. विवादों के बीच वे सुकून के पलों का भी लुत्फ उठा रही हैं. कंगना ने अपने भाई-बहन के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें साझा की हैं. इनमें उनके प्यार और उनकी बॉन्ड‍िंग स‍िबलिंग गोल्स दे रहे हैं. कंगना ने तस्वीरों के साथ ही एक खास बात फैंस के साथ साझा की है. 

9:22 AM (5 वर्ष पहले)

पुल‍िस के श‍िकंजे में फैशन ड‍िजाइनर रमेश देम्बला

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के साथ-साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सैंडलवुड में भी ड्रग्स केस चल रहा है. फिल्म एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी के गिरफ्तार होने के बाद से ये मामला अब फैशन डिजाइनर रमेश देम्ब्ला तक आ गया है. शनिवार को CCB के अफसरों ने देम्बला से कड़ी पूछताछ की है. ये कदम रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी की जांच के दौरान देम्ब्ला का नाम सामने आने के बाद उठाया गया. 

9:11 AM (5 वर्ष पहले)

दीपिका से पूछताछ में हाथ जोड़कर क्यों खड़े हो गए NCB के अफसर?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जब एनसीबी दीपिका से सवाल-जवाब कर रही थी, तब दीपिका का तीन बार ब्रेक डाउन हुआ था. वे रोने लगी थीं. अब ये देख एनसीबी अफसरों ने उन्हें इमोशनल कार्ड ना खेलने की नसीहत दी थी. बकायदा हाथ जोड़कर एनसीबी अफसरों ने दीपिका पादुकोण को रोने के बजाय सच बताने के लिए कहा. दीपिका को बताया गया कि अगर वे सबकुछ सच बताएंगी, तो ये उनके लिए बेहतर रहेगा.

9:11 AM (5 वर्ष पहले)

बॉलीवुड ड्रग्स पर बोलना रवि किशन को पड़ गया भारी?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रवि किशन के मुताबिक इस विवाद के बाद उन्होंने एक ही दिन में वेब सीरीज और फिल्म गवा दी है. उनकी माने तो वे पहले एक वेब सीरीज और फिल्म में काम करने जा रहे थे. लेकिन एंड वक्त पर उन्हें उन प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा. अब इस बारे में वे कहते हैं- डेट तक फाइनल हो गई थीं. लेकिन फिर मुझे बताया गया कि इस फिल्म को प्रोड्यूस नहीं किया जाएगा. मुझे इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. लेकिन हैरानी होती है कि एक ही दिन में मैंने दो प्रोजेक्ट खो दिए हैं. एक तो वेब सीरीज थी और दूसरी फिल्म.
 

Advertisement
9:11 AM (5 वर्ष पहले)

पूनम पांडे-सैम बॉम्बे में ऑल इज वैल? शेयर की शादी की फोटो

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे ने सोशल मीडिया पर वैडिंग फोटो शेयर की है. अब उस फोटो के साथ उन्होंने कोई मैसेज तो नहीं लिखा है लेकिन वो फोटो अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े कर ही है. जो शादी पिछले कुछ दिनों से खूब विवाद में चल रही है, क्या अब सबकुछ ठीक हो गया? क्या पूनम पांडे और सैम बॉम्बे के बीच अब मामला सुलझ गया है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सैम की तरफ सोशल मीडिया पर वैडिंग फोटो शेयर की गई है. वैसे इस फोटो पर पूनम पांडे ने अभी तक रिएक्ट नहीं किया है. ऐसे में उनकी तरफ से मामला कितना सुलझा है, ये अपने आप में बड़ा सवाल है.

8:56 AM (5 वर्ष पहले)

पायल घोष ने पीएम मोदी-ममता बनर्जी पर खड़े क‍िए सवाल, कहा- 'क्या मुझे न्याय मिलेगा?'

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस ने पीएम मोदी, अमित शाह और पीएमओ इंड‍िया को टैग करते हुए ट्वीट किया- 'मैंने एक अपराधी के ख‍िलाफ मामला दर्ज किया है जो दूसरे लोग भी यही धारणा रखते हैं और मुझे ही लपेटे में लिया जा रहा है, मुझसे ही सवाल किए जा रहे हैं. जबकि आरोपी घर पर बैठकर आराम कर रहा है. क्या मुझे न्याय मिलेगा'. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए भी सवाल खड़े किए हैं.