Advertisement

Entertainment Live: एली-आमिर के 'हरफनमौला' का फर्स्ट लुक आउट, प्रियंका ने न्यूयॉर्क में खोला भारतीय रेस्तरां

aajtak.in | 07 मार्च 2021, 5:01 PM IST

एक्ट्रेस प्र‍ियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में अपने नए बिजनेस की नींव रख ली है. एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में अपना नया रेस्तरां खोला है. प्र‍ियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए रेस्तरां की ड‍िटेल्स साझा की है. कोई जाने ना फिल्म में आमिर खान एली अवराम संग डांस करते नजर आएंगे. एली ने आमिर संग गाने से दोनों का फर्स्ट लुक शेयर किया है. मनोरंजन जगत से जुड़ी और भी दिलचस्प खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें अपडेट्स.

आमिर खान-प्र‍ियंका चोपड़ा

हाइलाइट्स

  • प्र‍ियंका ने न्यूयॉर्क में खोला भारतीय रेस्तरां
  • 10 मार्च को रिलीज होगा आमिर-एली का डांस नंबर 'हरफनमौला'
  • फोटोशूट में द‍िखा नेहा कक्कड़ का गॉर्ज‍ियस लुक
  • स्वरा भास्कर ने शेयर की 'परफेक्ट बहू' की फोटो
5:01 PM (4 वर्ष पहले)

वरुण धवन के गाने पर डांस करती नजर आईं हॉलीवुड मॉडल

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड सिंगर जॉन लेजेंड की पत्नी और मशहूर मॉडल Chrissy Teigen इन दिनों भारतीय मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में Chrissy Teigen को बॉलीवुड म्यूजिक एन्जॉय करते देखा गया. Chrissy ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर की है, जिनमें वह पति जॉन लेजेंड और कुछ दोस्तों संग हिंदी म्यूजिक एन्जॉय कर रही हैं. वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ढिशूम के गाने जानेमन आह पर Chrissy Teigen डांस करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं.

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

जब आलिया भट्ट की दोस्त संग कियारा आडवाणी की हुई कैटफाइट

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड में हमने कई एक्ट्रेसेज के बीच में कोल्ड वॉर और कैटफाइट के किस्से सुने हैं. लेकिन अब वो समय चला गया है जब एक्ट्रेसेज के बीच में लड़ाईयां हुआ करती थीं. बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेज के बीच दोस्ती अब देखने लायक होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर की लेटेस्ट फोटो पर ध्यान दें तो लगता है शायद कैट फाइट्स का सिलसिला इंडस्ट्री में खत्म नहीं हुआ है. नेटफ्लिक्स की फिल्म गिलटी में नजर आईं एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि कैसे उनकी और कियारा आडवाणी की कैटफाइट हुई थी. 

3:57 PM (4 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद आया शहनाज गिल का गाना, कहा- "गर्व महसूस कर रहा हूं"

Posted by :- Shubhi Saxena

पंजाबी स्टार शहनाज गिल एक बार फिर नए म्यूजिक वीडियो में नजर आई हैं, जिसका नाम है फ्लाई. इस गाने को रैपर बादशाह ने कम्पोज किया है. शायद आपको याद हो कुछ समय पहले शहनाज ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें बादशाह भी साथ नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के बैकग्राउंड में स्नो क्लेड माउंटेन देखा गया था. तो वो तस्वीर इस गाने से जुड़ी हुई थी, जिसे आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. फैंस अभी से ही गाने पर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं साथ ही शहनाज के सबसे खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला भी इस गाने को पसंद करते दिखें. सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस गाने पर रिएक्शन शेयर किया.

3:55 PM (4 वर्ष पहले)

पिता बनने वाले हैं साहिल आनंद

Posted by :- pallavi

सीरियल कसौटी जिंदगी की के एक्टर साहिल आनंद जल्द ही पापा बनने वाले हैं. साहिल ने अपनी पत्नी रंजीत मोंगा संग फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी का ऐलान है. साहिल की खुशखबरी को सुनकर फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. यह साहिल और रजनीत का पहला बच्चा होगा. साहिल आनंद ने इंस्टाग्राम पर पत्नी संग बेबी शावर की फोटो शेयर की है. 
 

Advertisement
3:33 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पहुंचे शाहरुख खान, माता-पिता की कब्र पर जाकर दी श्रद्धांजलि

Posted by :- priya shandilya

मुंबई में रच-बस चुके बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ था. वे कई बार दिल्ली शहर से अपनी नजदीकी और इसके लिए अपनी भावनाओं को खुलकर जता चुके हैं. दिल्ली में वे अपने माता-प‍िता के साथ रहते थे और उनके निधन के बाद यहीं उन्हें दफनाया गया था. हाल ही में शाहरुख दिल्ली गए जहां वे अपने स्वर्गीय माता-प‍िता की कब्रगाह भी गए. शाहरुख के इस विजिट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. ये सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हैं. 
 

3:26 PM (4 वर्ष पहले)

चर्चा में पवित्र पुनिया का विदेशी बैग

Posted by :- pallavi

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रहीं पवित्रा पुनिया इन दिनों अपनी फैशन स्टेटमेंट के साथ फैंस को खुश करने में लगी हुई है. हाल ही में पवित्रा पुनिया को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस मौके पर पवित्रा ने व्हाइट टॉप और ब्लैक प्लाजो पेंट्स पहनी हुई थी. हालांकि जिस चीज पर पैपराजी और फैंस का ध्यान गया था वो था उसके हाथ में टंगा खूबसूरत टोट बैग. Saffiano लेदर से बने माइकल कोर्स के इस Mercer Tote Bag को आप 13,500 रुपये में खरीद सकते हैं. ये एक कम्पार्टमेंट बैग है, जिसमें अंदर पॉकेट है. 

1:59 PM (4 वर्ष पहले)

पहली शादी को लेकर काम्‍या पंजाबी ने किया खुलासा

Posted by :- pallavi

अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में काम्या ने अपनी पहली शादी और उसमें आने वाली परेशानियों के बारे में बात की. काम्या ने बिजनेसमैन बंटी नेगी संग शादी की थी. शादी के 10 साल बाद ने काम्या और बंटी 2013 में अलग हो गए थे. इस शादी से काम्या की एक बेटी आरा भी है. 

 
1:36 PM (4 वर्ष पहले)

सबा पटौदी ने शेयर की तैमूर की 'सुपर क्यूट' तस्वीर

Posted by :- priya shandilya

करीना कपूर और सैफ अली खान ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है. उनके सेकेंड बेबी की डिलीवरी के बाद से हर तरफ उसके नाम को लेकर चर्चा है. वहीं अब सैफ-करीना के बड़े बेटे और पैपराजी का फेवरेट स्टारक‍िड तैमूर भी बड़ा भाई बन गया है. अपने इस क्यूट भतीजे को याद कर सबा पटौदी ने तैमूर की बेहद क्यूट फोटो साझा की है. फोटो में तैमूर क्यूटनेस से ओवरलोडेड नजर आ रहे हैं.  

12:43 PM (4 वर्ष पहले)

देवोलीना-राखी-रश्मि के साथ मस्ती करते नजर आए विकास गुप्ता, Photos

Posted by :- Shubhi Saxena

बिग बॉस 14 का सीजन लोगों के बीच बेहद ही लोकप्रिय रहा. सीजन के खत्म होने के बाद कंटेस्टेंट्स अब साथ में पार्टी और गेट टुगेदर करते नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले ही राखी सावंत ने एक पार्टी होस्ट की थी, जिसमें जान कुमार सानु, विकास गुप्ता, सोनाली फोगाट, निक्की तंबोली, विन्दु दारा सिंह, राहुल महाजन और नैना सिंह दिखाई दिए थे. साथ ही शो की विनर रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला भी इस पार्टी में नजर आए थे. हाल ही में बिग बॉस 13 और 14 के कंटेस्टेंट्स एक साथ एन्जॉय करते नजर आए.

Advertisement
12:42 PM (4 वर्ष पहले)

इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान ने पूरा किया एक साल, वीडियो में दिखाए खास पल

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जानी मानी अभिनेत्री में से एक हैं. करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती नजर आती हैं. करीना इंस्टाग्राम पर भी काफी अपडेटेड रहती हैं. एक्ट्रेस को आज इंस्टाग्राम पर एक साल पूरा हो गया है. उन्होंने इस खुशी के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीना कपूर खान के इस वीडियो पर उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इतने कम समय में करीना की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं.

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

संजय दत्त के साथ किसिंग सीन के बारे पूजा भट्ट ने किया खुलासा

Posted by :- pallavi

पूजा भट्ट ने खुलासा किया कि संजय दत्त को वह अपना आइकॉन माना करती थीं. ऐसे में पूजा, संजय दत्त संग किसिंग सीन लेकर नर्वस हो रही थीं. उस वक्त उन्हें पिता महेश भट्ट ने ऐसी सलाह दी थी, जो उन्हें हमेशा याद रही. पूजा ने इंटरव्यू में बताया, ''मासूमियत का ख्याल रखना है. यह पहली चीज थी जो मैंने सड़क के सेट्स पर सालों पहले सीखी थी. तब मुझे अपने आइकॉन संजय दत्त को किस करना था, मैं महज 18 साल की थी और यहां मैं उस शख्स को किस करने जा रही थी जिसके पोस्टर मेरे कमरे में लगे हुए थे.'' 
 

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

स्वरा भास्कर ने शेयर की फोटो, लिखा- 'परफेक्ट प्रत्याशी फॉर अच्छे घर की बहू'

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. एक्ट्रेस अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करने से पीछे नहीं हटतीं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पोस्ट के जरिए फैंस का खूब ध्यान खींचती हैं. अब एक्ट्रेस ने व्यंग्य करते हुए 'परफेक्ट बहू' की लेटेस्ट फोटो शेयर की है. उनका यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

जब फ्रांस में जेठानी की शादी में साड़ी पहनकर पहुंची प्रियंका

Posted by :- priya shandilya

प्र‍ियंका चोपड़ा ने हाल ही में न्यूयॉर्क में अपने भारतीय रेस्तरां खोलने की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने सोशल मीड‍िया पोस्ट के जर‍िए बताया कि मार्च महीने के अंत तक उनका यह रेस्तरां SONA लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने रेस्तरां के शेफ और यहां के खाने के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी. एक्ट्रेस द्वारा व‍िदेश में भारतीय खाने का स्वाद फैलाना देश के लोगों के लिए गर्व की बात है. इससे पहले भी प्र‍ियंका ने चुन‍िंदा मौकों पर अपनी भारतीय पहचान को बड़े गर्व के साथ दर्शाया है. 

10:28 AM (4 वर्ष पहले)

बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ के बर्थडे बैश में पहुंचीं श्रद्धा कपूर

Posted by :- pallavi

मुंबई के वर्ली स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट में रोहन श्रेष्ठ और श्रद्धा कपूर ने साथ में डिनर किया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में एक्टर रणवीर सिंह भी पहुंचे थे. तीनों का रेस्टोरेंट से निकलते हुए वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप श्रद्धा कपूर को खूबसूरत ग्रीन और ब्लैक ड्रेस पहने देख सकते हैं. वह रेस्टोरेंट से निकलकर अपनी गाड़ी की तरफ जाती हैं और घर को रवाना हो जाती हैं. 

Advertisement
10:26 AM (4 वर्ष पहले)

अनीता हसनंदानी ने बेटे को सुनाया गायत्री मंत्र

Posted by :- pallavi

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी हाल ही में बेटे के माता-पिता बने हैं. अनीता ने 9 फरवरी को बेटे आरव को मुंबई में जन्म दिया था. इस बात की खबर इस जोड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी. इन दिनों अनीता और रोहित न्यू मॉम-डैड की ड्यूटी को एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों ही लगातार बेटे के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. 
 

9:33 AM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में खोला भारतीय रेस्तरां

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस प्र‍ियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने फिल्मी कर‍ियर को बड़ा मुकाम दिया है. लेक‍िन फिल्मों से अलग भी उन्होंने सोशल वर्क और लेखन के क्षेत्र में अपनी जगह स्थाप‍ित की है. अब अपनी इस प्रोफेशनल लिमिट को और आगे बढ़ाते हुए प्र‍ियंका ने न्यूयॉर्क में अपने नए बिजनेस की नींव रख ली है. उन्होंने यहां भारतीय रेस्तरां खोल लिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीड‍िया पर अपने इस रेस्तरां की जानकारी साझा की है. 
 

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

आमिर खान-एली अवराम के 'हरफनमौला' का फर्स्ट लुक आउट

Posted by :- priya shandilya

पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और एक्ट्रेस एली अवराम के नए डांस नंबर की वीड‍ियो वायरल हुई थी. इस वीड‍ियो में आमिर एली संग डांस करते नजर आए थे. अब इस डांस नंबर के फर्स्ट लुक के साथ इसकी ड‍िटेल्स भी सामने आ गई है. एक्ट्रेस एली अवराम ने सोशल मीड‍िया पर आमिर संग अपने नए गाने का फर्स्ट लुक साझा किया है. इसमें आमिर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. 
 

9:04 AM (4 वर्ष पहले)

NSD स्कॉलर अनुपम खेर जब रोल के लिए महेश भट्ट से भिड़े

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने करीब 4 दशक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है और 500 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. एक्टर काफी कंसिस्टेंट रहे हैं और अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता है. मगर एक्टर के लिए फिल्मों में आना इतना भी आसान नहीं था. अनुपम खेर को उनकी पहली फिल्म में सेलेक्ट करने के बाद रिजेक्ट कर दिया गया था. 

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

नेहा कक्कड़ ने स्टाइलिश अंदाज में कराया फोटोशूट, पति रोहनप्रीत ने किया रिएक्ट

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ-साथ तस्वीरों के कारण भी सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में नेहा ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका साड़ी लुक काफी खूबसूरत लग रहा है. उन्होंने अपनी सिंगिंग से पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है. वही वे अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. उनकी ये लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं नेहा ने ब्लू कलर की साड़ी कैरी की हुई है.