Advertisement

Entertainment Live: सिद्धांत चतुर्वेदी कोरोना पॉजिटिव, शुरू हुई फुकरे 3 की शूटिंग

aajtak.in | 14 मार्च 2021, 5:47 PM IST

मनोरंजन जगत में रव‍िवार का दिन खास खबरों से पटा हुआ है. रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के बाद अब एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया क‍ि वे सेल्फ क्वारंटीन में हैं. वहीं ऋचा चड्ढा, पुलक‍ित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म फुकरे 3 की शूट‍िंग शुरू हो गई है. एक्टर्स ने फिल्म शूट‍िंग की मुहूर्त पूजा की फोटो शेयर की है. एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी अन्य दिलचस्प खबरों के लिए पढ़ते रहें अपडेट्स.

सिद्धांत चतुर्वेदी

हाइलाइट्स

  • मिस्टर परफेक्शन‍िस्ट आमिर खान का 56वां बर्थडे आज
  • फुकरे-3 की शूट‍िंग शुरू, एक्टर्स ने साझा की मुहूर्त पूजा की फोटो
  • स‍िद्धांत चतुर्वेदी को हुआ कोरोना, सेल्फ-क्वारनटीन में एक्टर
  • दंगल-सीक्रेट सुपरस्टार के लिए श्वेता त्रिपाठी ने दिया था ऑड‍िशन
5:47 PM (4 वर्ष पहले)

गोविंदा ने लगाया कृष्णा पर अपनी इमेज खराब करने का इल्जाम

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रहे गोविंदा का कहना है कि कोई उनके भांजे कृष्णा अभिषेक को उनके खिलाफ भड़का रहा है. कृष्णा और गोविंदा के बीच पिछले काई सालों से लड़ाई चली आ रही है. दोनों ही कपिल शर्मा के शो पर साथ में एक मंच पर दिखने से कई बार मना कर चुके हैं. अब गोविंदा ने एक बार फिर कृष्णा के बारे में बात की है. 

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

दो गरीब लड़कों को मिला इंडिया आइडल 12 के मंच पर परफॉर्म करने का मौका

Posted by :- pallavi

सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 एक ऐसा शो है जो किसी भी आम इंसान को स्टार बनाने की काबिलियत रखता है. एक दशक से ज्यादा समय से टीवी पर चल रहे शो इंडियन आइडल के मंच ने बहुत से लोगों की किस्मत बदली है. अब इस शो पर दो गरीब लड़कों हाफिज और हबीबुर को गाने का मौका दिया जा रहा है. 

4:32 PM (4 वर्ष पहले)

साउथ डायरेक्टर एसपी जननाथन का 61 की उम्र में निधन

Posted by :- pallavi

तमिल सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर एसपी जननाथन का देहांत हो गया है. कुछ दिन पहले एसपी को अपने घर में बेहोश पाया गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबर है कि एसपी जननाथन ने आज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कार्डिअक अरेस्ट के चलते दम तोड़ दिया. वह 61 साल के थे. 
 

3:25 PM (4 वर्ष पहले)

आमिर के बर्थडे पर करीना ने शेयर की स्पेशल फोटो

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के 56वें बर्थडे पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. इस बीच करीना कपूर ने भी उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा से आमिर की एक अनसीन फोटो शेयर की है. लंबी दाढ़ी, सिर पर पगड़ी, स्लेटी कुर्ता, कंधे पर मेजरमेंट टेप और चेहरे पर मस्कान लिए आमिर का यह लुक काफी खास नजर आ रहा है. इसी के साथ करीना ने अपने इस को-स्टार के लिए शानदार कैप्शन भी लिखा है. 
 

Advertisement
3:02 PM (4 वर्ष पहले)

290 करोड़ में घर बेच रहे हैं टॉम क्रूज, देखें Inside Photos

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज अपना कोलोराडो के Telluride स्थित घर बेचने जा रहे हैं. 320 अकड़ में फैले इस माउंटेन एस्टेट को अलविदा कहने का फैसला 58 साल के टॉम क्रूज ने कर लिया है और इसकी बड़ी कीमत भी लगा दी गई है. 

1:59 PM (4 वर्ष पहले)

सिटाडेल सीरीज से लीक हुईं प्रियंका की फोटोज

Posted by :- pallavi

प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं. एवेंजर्स फेम डायरेक्टर रुसो ब्रदर्स की इस सीरीज में प्रियंका गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ नजर आने वाली हैं. अब सिटाडेल सीरीज के सेट्स से प्रियंका और रिचर्ड की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं. इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. 
 

1:47 PM (4 वर्ष पहले)

अनुष्का शर्मा का बदला अंदाज

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जनवरी में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने. प्रेग्नेंसी से पहले हो या फिर प्रेग्नेंसी के दौरान, दोनों ही फेज में अनुष्का ने खुद को बहुत मेंटेन रखा. अब मां बनने के बाद भी अनुष्का काफी फिट एंड फाइन हैं. उन्होंने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

1:01 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षय कुमार ने किया सूर्यवंशी की रिलीज डेट का ऐलान

Posted by :- pallavi

लंबे वक्त से अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार फैन्स कर रहे हैं. इस फिल्म को ईद 2020 पर रिलीज होना था, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. आज रोहित शेट्टी के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही इस सवाल का जवाब भी दे दिया गया है कि फिल्म सूर्यवंशी ओटीटी पर रिलीज होगी या फिर सिनेमाघरों में.
 

11:58 AM (4 वर्ष पहले)

जोमैटो डिलीवरी बॉय के समर्थन में आईं परिणीति चोपड़ा

Posted by :- priya shandilya

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बॉय और मह‍िला ग्राहक के बीच हाथापाई वाले केस ने इन दिनों तूल पकड़ा हुआ है. देश में हर तरफ इसकी चर्चा है. जहां कुछ लोग मह‍िला को सही बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग डिलीवरी बॉय के बयान को सच कह रहे हैं. इस मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस पर‍िणीति चोपड़ा ने भी अपनी आवाज उठाई है. उन्होंने ट्वीट कर जोमैटो से मामले की जांच कर सच को सामने लाने की अपील की है. 
 

Advertisement
11:17 AM (4 वर्ष पहले)

फुकरे 3 की शूटिंग शुरु

Posted by :- priya shandilya

कॉमेडी ड्रामा फुकरे दर्शकों के पसंदीदा फिल्मों में शामिल रही है. फिल्म के दूसरे पार्ट फुकरे रिटर्न्स ने भी लोगों को खूब हंसाया. अब फिल्म का तीसरा पार्ट फुकरे 3 भी अपनी हंसी-ठहाके से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. पुलक‍ित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह स्टारर फुकरे 3 की शूट‍िंग शुरू हो चुकी है. एक्टर्स ने इसके मुहूर्त पूजा से फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. 

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

दंगल के लिए श्वेता त्रिपाठी ने दिया था ऑडिशन

Posted by :- pallavi

इस साल श्वेता त्रिपाठी शर्मा के पास चार बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. श्वेता का कहना है कि वह अपने काम में रेंज पाकर खुश हैं और अभी उस जगह नहीं पहुंची हैं जहां उन्हें किसी प्रोजेक्ट को डेट्स की वजह से मना करना पड़े. अपने करियर के बारे में बात करते हुए श्वेता ने बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें महिलाओं पर आधारित फिल्मों के किरदार ऑफर किया जाते हैं. ऐसे में उन्होंने आमिर खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के ऑडिशन भी दिए थे. 
 

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

मोनालिसा से मिलने पहुंची भारती सिंह

Posted by :- pallavi

हाल ही में मोनालिसा की मुलाकात टीवी की दुनिया की ही एक और चहेती स्टार से हुई. उन्होंनी भारती सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आईं. 

9:35 AM (4 वर्ष पहले)

गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी को हुआ कोरोना

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड गल‍ियारे में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता नजर आ रहा है. पिछले दिनों एक्टर रणबीर कपूर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद अब गली बॉय स्टार एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. एक्टर ने सोशल मीड‍िया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वे सेल्फ क्वारनटीन में हैं. 

9:05 AM (4 वर्ष पहले)

बॉयफ्रेंड से नाराज हुईं अनुराग कश्यप की बेटी आलिया

Posted by :- pallavi

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में से हैं. आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. ऐसे में अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर के साथ देखा जा सकता है. 

Advertisement
8:44 AM (4 वर्ष पहले)

70s के इस विलन के बेटे हैं रोहित शेट्टी

Posted by :- pallavi

रोहित शेट्टी का नाम जब जेहन में आता है तो एक ऐसे डायरेक्टर की छवि सामने आती है जिन्हें एक्शन और कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. रोहित शेट्टी आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं और उन्होंने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं. बहुत कम लोगों को ये पता होगा की कि रोहित शेट्टी 70s के जाने-माने विलन एम बी शेट्टी के बेटे हैं. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन संग रोहित शेट्टी ने काफी सारी फिल्मों में काम किया है. करियर के शुरुआती समय से ही दोनों की बॉन्डिंग शानदार रही है. रोहित के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं डायरेक्टर के बारे में कुछ बातें. 

8:34 AM (4 वर्ष पहले)

दिव्यांका त्रिपाठी ने सुनाई अपनी स्ट्रगल स्टोरी

Posted by :- priya shandilya

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी जाना-माना नाम हैं जिन्होंने कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीता है. फिर चाहे वो बनू मैं तेरी दुल्हन हो या फिर ये है मोहब्बतें.दिव्यांका ने अपने करियर में काफी स्ट्रग्ल भी किया है. शुरुआती समय में तो उन्होंने भी इस इंडस्ट्री में काफी कुछ झेला है. एक्ट्रेस की माने तो कुछ लोग गलत प्रस्ताव लेकर आते हैं.

8:32 AM (4 वर्ष पहले)

निधन के बाद आ रही राजीव कपूर की आखिरी फिल्म

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर और राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का 9 फरवरी, 2021 को निधन हो गया. गत वर्ष ऋषि कपूर के जाने के बाद अचानक से राजीव कपूर का निधन कपूर खानदान के लिए एक बड़ा झटका रहा साथ ही फैन्स भी इस खबर से मायूस हो गए. राम तेरी गंगा मैली से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर राजीव कपूर के निधन के बाद उनकी नई फिल्म आ रही है. इस फिल्म को राजीव के करियर की आखिरी फिल्म माना जा रहा है.  

8:30 AM (4 वर्ष पहले)

आमिर खान के माता-पिता नहीं चाहते थे बेटा बने एक्टर

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में साढ़े 3 दशक से भी ज्यादा समय तक काम कर लिया है और वे हमेशा से एक ट्रेंड सेटर के तौर पर नजर आते रहे हैं.आमिर खान ने लीग से हटकर फिल्में करने की किवायद शुरू की जिससे उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली. आज आमिर खान करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं और दुनियाभर के लोगों को आमिर की फिल्मों का इंतजार रहता है.