Advertisement

Entertainment Live: हिमांशी ने जीती कोरोना से जंग, बिग बॉस को बैन करने की उठी मांग

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 अक्टूबर 2020, 9:18 PM IST

एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने कोरोना से जंग जीत ली है. उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. लंबे समय बाद वे अब स्वस्थ हो गई हैं. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 14 विवादों में फंस गया है. एक टास्क की वजह से शो को बैन करने की मांग उठाई जा रही है.

हिमांशी खुराना
9:18 PM (5 वर्ष पहले)

नोरा फतेही संग वायरल वीडियो को लेकर टेरेंस लुईस ने की बात

Posted by :- pallavi

रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के जज और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक वीडियो कुछ दिन पहले धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में टेरेंस, नोरा को पीछे टच करते नजर आ रहे थे. उस वीडियो के वायरल होने के बाद टेरेंस को काफी ट्रोल किया गया था. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खरी-खरी भी सुनाई. अब टेरेंस ने उस वीडियो पर खुलकर अपना रिएक्शन दिया है.

9:17 PM (5 वर्ष पहले)

जल्द आएगा अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर

Posted by :- pallavi

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर छोटा सा टीजर पोस्ट करते हुए बताया है कि उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर इस शुक्रवार 9 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. अक्षय ने ट्रेलर की जानकारी देते हुए लिखा- 'हंसोगे, डरोगे और अपने घर वालों के साथ मिलकर कल सबसे बड़ा धमाका देखोगे. लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर कल आ रहा है.' 

9:17 PM (5 वर्ष पहले)

क्या 67 साल के अनूप जलोटा ने कर ली 30 साल की जसलीन से शादी?

Posted by :- pallavi

भजन सम्राट अनूप जलोटा और मॉडल-एक्ट्रेस जसलीन मथारू की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में अनूप शेरवानी में सजे-धजे, सेहरा पहले नजर आ रहे हैं और जसलीन मथारू भी दुल्हन की तरह सजी संवरी, शादी का जोड़ा पहने दिखाई पड़ रही हैं. तस्वीर को देखने से लगता है कि इसे घर में ही कहीं पर क्लिक किया गया है.

6:29 PM (5 वर्ष पहले)

जानें क्या होती है टीआरपी

Posted by :- pallavi

टीआरपी यानी की टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (Television Rating Point) एक ऐसा उपकरण है जिसके द्वारा ये पता लगाया जाता है कि कौन सा प्रोग्राम या टीवी चैनल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. साथ ही इसके जरिए किसी भी प्रोग्राम या चैनल की पॉपुलैरिटी को समझने में मदद मिलती है यानी लोग किसी चैनल या प्रोग्राम को कितनी बार और कितने समय के लिए देख रहे है. प्रोग्राम की टीआरपी सबसे ज्यादा होना मतलब सबसे ज्यादा दर्शक उस प्रोग्राम को देख रहे हैं.

Advertisement
6:06 PM (5 वर्ष पहले)

मिर्जापुर-2 के लिए बेसब्र हुए फैन्स, सोशल मीडिया पर दिखा भौकाल, हो रहा टॉप ट्रेंड

Posted by :- Puneet Parashar

वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन बहुत जल्द अमेजन प्राइम पर वापसी करने जा रहा हैं. सीरीज का ट्रेलर जारी किया जा चुका है और 23 अक्टूबर से दर्शक इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर पाएंगे. सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. ट्रेलर को अब तक एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

5:15 PM (5 वर्ष पहले)

जागरूकता फैलने के लिए कपड़े उतार रहे सेलेब्स

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड स्टार्स मार्क रफैलो, सारा सिल्वरमैन, क्रिस रॉक, टिफनी हैडिश और एमी शूमर संग अन्य एक नए पीएसए यानी पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट के लिए न्यूड हो गए. ये सभी इस अंदाज में 2020 के यूएस के राष्ट्रपति चुनाव में लोगों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. सभी सेलेब्स ने अमेरिकी नागरिकों को नियमों के मुताबिक वोट करने के लिए भी कहा. 

5:14 PM (5 वर्ष पहले)

मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक में लीड रोल निभाएगा कौन

Posted by :- pallavi

फिल्म इंडस्ट्री और बायोपिक्स के रिश्ते को आखिर कौन नहीं जनता. सिनेमा की हस्तियों से लेकर स्पोर्ट्स तक सभी की कहानी देखने के लिए दर्शक उत्सुक रहते हैं तो वहीं फिल्मकार भी इन्हें बनाने के लिए आतुर होते हैं. जहां तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिथाली राज की बायोपिक कर रही हैं वहीं अब खबर है कि श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रहे मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है. 

5:14 PM (5 वर्ष पहले)

मां लक्ष्मी की भक्त हैं हॉलीवुड स्टार सलमा हायेक

Posted by :- pallavi

मां लक्ष्मी की फोटो शेयर करते हुए सलमा लिखती हैं, 'जब मैं अपनी अंदरूनी खूबसूरती से जुड़ना चाहती हूं तो मैंने अपनी मैडिटेशन मां लक्ष्मी पर ध्यान लगाकर शुरू करती हूं. वो हिन्दू धर्म में धन, भाग्य, प्रेम, सुन्दरता, माया, खुशी और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं. उनकी तस्वीर मुझे खुशी देती है और खुशी अपने अन्दर की खूबसूरती देखने के लिए सबसे बढ़िया दरवाजा है.'

4:15 PM (5 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ की चप्पल से खोला बोतल का ढक्कन

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस 14 का एक मजेदार लाइव फीड सामने आया. जिसमें गौहर, सिद्धार्थ और हिना की मस्ती साफ नजर आती है. इसमें गौहर ने एक ऐसा काम कर दिखाया है जिसके बारे में सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की चप्पल से केचअप की बोतल का ढक्कन खोला है. वीडियो में गौहर किचन से आती है, सिद्धार्थ-हिना से ओपनर के बारे में पूछती हैं. जिसके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं कि ओपनर उनकी चप्पल में है. ये सुन गौहर भी चौंक जाती हैं. हिना कहती हैं दिखाओ. फिर गौहर कहती हैं चलो एक्सपेरिमेंट करते हैं. इसके बाद हिना और गौहर मिलकर सिद्धार्थ शुक्ला की चप्पल से केचअप की बोतल का ढक्कन खोलते हैं.

Advertisement
4:11 PM (5 वर्ष पहले)

अली गोनी ने कसा निक्की तंबोली पर तंज

Posted by :- Hansa Koranga

टीवी एक्टर अली गोनी को निक्की का सिद्धार्थ संग यूं फ्लर्ट करना और उनके करीब जाने की कोशिश करना पसंद नहीं आ रहा है. निक्की पर कमेंट करते हुए अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा- और ये लड़की निक्की तंबोली. मुझे नहीं पता इस सबसे वो क्या साबित करना चाहती है. पूरी दुनिया जानती है कि शहनाज सिद्धार्थ को कितना प्यार करती है. मुझे यकीन है कि सिद्धार्थ भी शहनाज से प्यार करता होगा. लेकिन बतौर एक्टर मैं समझता हूं कि सिद्धार्थ बिग बॉस में गेम खेल रहा है. इसलिए वो वहां है. कोई सेल्फ रिस्पेक्ट नाम की चीज भी होती है बहन.

3:16 PM (5 वर्ष पहले)

20 साल की हुईं श्वेता तिवारी की बेटी पलक 

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के लिए आज का दिन (8 अक्टूबर) काफी स्पेशल है. पलक तिवारी 8 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेशन कर रही हैं. वो 20 साल की हो गई हैं. पलक तिवारी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 20 :). तस्वीरों में पलक काफी खुश दिख रही हैं. 
 

3:15 PM (5 वर्ष पहले)

KBC में पहुंचा 10वीं पास कंटेस्टेंट 

Posted by :- Monika Gupta

कौन बनेगा करोड़पति का हर सीजन अपने आप में बेहद खास होता है. शो में हर बार एक से बढ़कर टैलेंटेड लोग आते हैं और लाखों-करोड़ों जीतते हैं. शो में हर सेक्टर से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. केबीसी के पिछले एपिसोड में रघुनाथ राम आए थे. वो राजस्थान के रहने वाले हैं और कारपेंटर हैं. वो शो से 6.40 लाख रुपये अपने घर लेकर गए. शो में उन्होंने अच्छा गेम खेला. हैरान कर देने वाली ये रही की रघुनाथ ने 10वीं तक पढ़ाई की थी लेकिन उनका ज्ञान केबीसी के मंच तक ले गया. खुद अमिताभ बच्चन ने कहा, पढ़े तो हम भी बहुत दूर तक हैं, लेकिन सवालों का जवाब हमें नहीं पता. आप धन्य हैं.     
 

3:11 PM (5 वर्ष पहले)

देवोलीना का शहनाज पर कमेंट!

Posted by :- Hansa Koranga

देवोलीना ने ट्वीट में लिखा- निक्की तंबोली कॉपी कैट है जो कि मुझे बिग बॉस 13 के मोस्ट इरिटेटिंग कंटेस्टेंट की याद दिलाती है. उफफ.. हालांकि देवोलीना ने अपने ट्वीट में किसी का खुलकर नाम नहीं लिया है. लेकिन यूजर्स इसे शहनाज गिल पर कमेंट मान रहे हैं. देवीलीना के इस ट्वीट पर शहनाज गिल के फैंस भी भड़के हैं और नाराजगी जताई है.

3:09 PM (5 वर्ष पहले)

बाबा का ढाबा के सपोर्ट में बॉलीवुड

Posted by :- Hansa Koranga

सेलेब्स भी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित बाबा का ढाबा को सपोर्ट करते हुए बुजुर्ग कांता प्रसाद की मदद को आगे आए हैं. रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर जैसे सितारों ने लोगों से इस ढाबे पर जाकर खाने की अपील की है.

Advertisement
2:57 PM (5 वर्ष पहले)

अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब को बायकॉट करने की उठी मांग

Posted by :- sudhanshu maheshwari

इस समय सोशल मीडिया पर अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ट्रेंड कर रही है. लेकिन ट्रे्ंड करने के कारण कोई अच्छे नहीं है. अक्षय को लेकर एक तबके में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. हाल ही में अक्षय ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वे निगेटिविटी से काफी परेशान हो गए हैं. उन्होंने ड्रग्स केस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि पूरी इंडस्टरी को एक ही नजरिए से देखना गलत होगा. हर कोई ड्रग्स नहीं लेता है. हर कोई गलत काम नहीं करता है. अक्षय का वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा था. उन्होंने सुशांत के जाने पर भी दुख जाहिर किया था.

2:57 PM (5 वर्ष पहले)

इस वजह सैफ अली खान अवॉर्ड शोज को मानते हैं बड़ा तमाशा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सैफ अली खान ने अपनी फिल्म हम तुम को याद करते हुए कहा है कि इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला था. लेकिन अवॉर्ड शोज और कई लोगों की नजरों में वे इसके योग्य नहीं थे. एक्टर मानते हैं कि बीते कुछ सालों में उन्होंने खुद को ना सिर्फ साबित किया है बल्कि बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन फिर भी अवॉर्ड शोज को लेकर सैफ की सोच नहीं बदली है. वे इसे बड़ा तमाशा ही मानते हैं. वे कहते हैं- कुछ साल पहले एक अवॉर्ड शो में गया था. वहां मुझे कहा गया कि आपको बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जाएगा. फिर उन्होंने बोला कि आपको तो कॉमिक रोल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जाएगा. अवॉर्ड शोज के इसी रवैये को सैफ सही नहीं मानते हैं.

2:57 PM (5 वर्ष पहले)

रिया की मां का फूटा गुस्सा, 'परिवार को तबाह करके रख दिया'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अपनी परेशानियों का जिक्र करते हुए रिया की मां बताती हैं कि अब एक डर का माहौल है. उन्होंने अपने घर के बाहर सीसीटीवी लगवा लिए हैं जिससे अब ये पहले ही पता चल सके कि बाहर कौन है. उनके मुताबिक कभी ईडी तो कभी किसी रिपोर्टर के अचानक घर पर आने की वजह से उनका परिवार काफी डर गया है. ऐसे में सीसीटीवी लगवा लिए गए हैं. लेकिन फिर सुशांत केस में उनके परिवार के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से संध्या चक्रवर्ती खासा नाराज हैं. वे मानती हैं कि झूठे आरोपों की वजह से उनके परिवार को तबाह कर दिया गया है.

2:56 PM (5 वर्ष पहले)

पायल घोष को नहीं मिला था लीगल नोटिस? ऋचा ने बताई सच्चाई

Posted by :- sudhanshu maheshwari

मालूम को कि जिस मामले की सुनवाई 7 अक्टूबर को हुई थी, पहले वो 5 अक्टूबर को होनी थी. लेकिन तब पायल के वकील की तरफ से कहा गया था कि उन्हें तो कोई लीगल नोटिस नहीं मिला था. अब कोर्ट के फैसले के बाद ऋचा ने फिर पायल को घेरते हुए सोशल मीडिया पर एक वाट्स ऐप चैट शेयर की है. उस चैट में कुछ डॉक्यूमेंट दिखाई दे रहे हैं जो पायल को भेजे गए हैं. अब ध्यान देने लायक हैं वो तारीख जब ये डॉक्यूमेंट भेजे गए हैं. एक डाक्यूमेंट 29 सितंबर को भेजा गया है, वहीं दूसरा 3 अक्टूबर सेंड किया गया है. अब इसी आधार पर ऋचा कह रही हैं कि उनके वकील की तरफ से पायल को समय पर ही लीगल नोटिस दे दिया गया था. लेकिन मामले को टालने की वजह से पायल के वकील ने कोर्ट में ऐसा बयान दिया था.

2:44 PM (5 वर्ष पहले)

गाना गुनगुनाते हैं गोकुलधाम वाले

Posted by :- Monika Gupta

तारक मेहता को एक रोमांटिक आर्टिकल लिखने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए वह गाना गुनगुनाने लगते हैं. तारक और अंजलि की आवाज सुनकर अय्यर और बबीता जी भी बाहर आ जाते हैं. वहां माहौल रोमांटिक हो जाता है और लोग गाने गुनगुनाने लगते हैं. उनकी आवाज सुनकर चंपक लाल और जेठालाल भी बाहर आ जाते हैं और यहीं शुरू हो जाता है गीतों का दौर. गोकुलधाम के निवासी सारे गाने दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के गाए गुनगुनाते हैं. तारक मेहता और अंजलि 'बहुत प्यार करते हैं' गाते हैं. वहीं बबीता और अय्यर 'हम बने तुम बने' गाते हैं और डांस भी करते हैं. जेठालाल 'हम आपके हैं कौन' गाना गाते हैं. चंपक चाचा 'तेरे मेरे बीच' में सॉन्ग गाते हैं. बता दें कि 25 सितंबर को एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया था. 
 

Advertisement
2:39 PM (5 वर्ष पहले)

सलमान खान ने किया पीएम मोदी के जन आंदोलन को सपोर्ट, लोगों को दीं ये 3 नसीहतें

Posted by :- Puneet Parashar

सलमान खान ने ट्वीट करके कहा, "भाइयों, बहनों और मित्रों. इस मुश्किल वक्त में, सिर्फ तीन चीजें कीजिए. 6 फुट की दूरी, मास्क पहनो और अपने हाथों को धोते और सैनिटाइज करते रहो. चलो पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन को लागू करें. कमॉन इंडिया. जय हिंद." सलमान ने अपनी बात के साथ #UniteToFightCorona हैश टैग दिया है.

1:51 PM (5 वर्ष पहले)

ड्रंक सीन को लेकर श्योर नहीं थीं काजोल

Posted by :- Monika Gupta

काजोल ने बताया कि फिल्म में अपने ड्रंक सीन को लेकर वो श्योर नहीं थीं. उन्हें लगता था कि वो अच्छे से नहीं आएगा. लेकिन खुद को स्क्रीन पर देखने के बाद उन्हें लगा कि ये ओके था. Marie Claire से बातचीत में काजोल ने कहा- फिल्म में एक सॉन्ग जरा सा झूम लूं मैं था, जिसे लेकर मैं श्योर नहीं थी, पता नहीं वो स्क्रीन पर कैसा लगेगा. मुझे नहीं लगा कि मैं बिल्कुल भी ड्रंक लग रही थी और मुझे था कि ये काम नहीं करेगा. इसे लेकर मुझे खुद पर भरोसा नहीं था. क्योंकि मैंने कभी ड्रिंक नहीं की. मुझे नहीं पता था कि ड्रंक होना कैसे होता है. लेकिन भाग्य से ये अच्छा हुआ. ये उतना बुरा नहीं था जितना मैंने सोचा था.

12:44 PM (5 वर्ष पहले)

376D में दीक्षा निभा रहीं लीड रोल 

Posted by :- Monika Gupta

फिल्म 376D में मुख्य भूमिका निभा रही हैं दीक्षा जोशी, जो गुजराती फिल्म इंडस्ड्री का एक बड़ा नाम है. खास बात ये है कि दीक्षा इसी साल एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही थीं, लेकिन अब उनका बॉलीवुड डेब्यू इस फिल्म से हो रहा है. फिल्म ‘376D’ से दीक्षा जोशी का सिर्फ बॉलीवुड डेब्यू ही नहीं हो रहा है बल्कि इसी फिल्म से उनका डिजिटल डेब्यू भी हो रहा है. आजतक से बात करते हुए दीक्षा जोशी ने फिल्म  ‘376D’ से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ को इस साल रिलीज होने में दिक्कत आ रही है.

12:41 PM (5 वर्ष पहले)

पवित्रा-राहुल के बीच हुई लड़ाई

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में पवित्रा-राहुल के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा. बाथरूम की सफाई को लेकर दोनों के बीच शुरू हुई ये लड़ाई खाने तक जा पहुंची. इस लड़ाई की शुरुआत तब होती है जब पवित्रा राहुल वैद्य से बाथरूम की गंदगी के बारे में शिकायत करती हैं. पवित्रा और राहुल की इस लड़ाई में दोनों एक-दूसरे पर तीखे वार करते हैं. राहुल भी पवित्रा को चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. दोनों एक दूजे पर जमकर चिल्लाते हैं. पवित्रा पूरी तरह से आग बबूला हो जाती हैं. पवित्रा राहुल को थप्पड़ मारने की भी धमकी देती हैं. 

10:59 AM (5 वर्ष पहले)

शाहरुख खान ने बताया कि फिल्म के कई सीन्स किए गए इंप्रोवाइज 

Posted by :- Monika Gupta

शाहरुख खान ने Marie Claire को दिए इंटरव्यू में बताया- ''फिल्म में कई इंप्रोव मोमेंट्स थे, निश्चित रूप से इससे  स्क्रिप्ट और बेहतर बनी. अमरीश पुरी के साथ एक सीन था, जहां वो कबूतरों को दाना खिला रहे थे. और हमारे पास वास्तव में ये मज़ेदार सीन था जहां हम दोनों अजीब तरह से कबूतरों के लिए 'आओ, आओ' बोल रहे हैं. ये कबूतरों को बुलाने के लिए है, जिसे मैंने दिल्ली में सुना था, इसलिए मैंने इसे जोड़ा. यहां तक कि काजोल के चेहरे पर पानी छिड़कने वाला फूल भी, हमने उसे नहीं बताया था कि क्या होगा. ''
 

Advertisement
10:15 AM (5 वर्ष पहले)

2 हफ्तों बाद बिग बॉस में नए घरवालों की एंट्री

Posted by :- Hansa Koranga

खबर है कि बिग बॉस में जल्द 4 नए कंटेस्टेंट्स एंट्री करेंगे. सूत्र के मुताबिक, नैना सिंह, शारदुल पंडित, रश्मि गुप्ता तो बिग बॉस हाउस में जरूर जाएंगे. चौथा कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया का एक्स बॉयफ्रेंड प्रतीक शहजपाल हो सकता है. कंटेस्टेंट्स को मुंबई के होटल में क्वारनटीन में रखा गया है. इन कंटेस्टेंट्स को 16 तारीख को पहले सीक्रेट रूम में रखा जाएगा. इसके बाद वे सलमान खान से मिलेंगे. उनकी घर में एंट्री को सीक्रेट रखा गया है. 

10:01 AM (5 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ और हिना के बीच शहनाज को लेकर हुई बात

Posted by :- Monika Gupta

शो में सिद्धार्थ और हिना बात कर रहे होते हैं. इसी दौरान हिना सिद्धार्थ से पूछती हैं कि बिग बॉस 13 में तेरा यहां सबसे अच्छा इक्वेशन किसके साथ था? तो इस पर सिद्धार्थ बोलते हैं शहनाज. फिर हिना पूछती हैं और दूसरे पारस और माहिरा के साथ. तो सिद्धार्थ कहते हैं उनके साथ भी अच्छा था, तुमने सबसे अच्छा पूछा ना, वो शहनाज के साथ था. 
 

8:45 AM (5 वर्ष पहले)

इम्यूनिटी या रुबीना, जानें अभिनव ने क्या चुना?

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस ने अभिनव के सामने एक शर्त रखी. एक्टर को कहा गया कि या तो आप अपनी इम्यूनिटी को बरकरार रखें, या फिर अपनी इम्यूनिटी को त्याग कर आप अपनी पत्नी रुबीना पर लगे रिजेक्टेड के टैग को सलेक्टेड में बदल सकते हैं. ट्विस्ट ये है कि ऐसा नहीं हुआ. अभिनव शुक्ला ने अपनी इम्यूनिटी को त्यागने से साफ इंकार कर दिया. इसका मतलब रुबीना को अगले आदेश तक गार्डन एरिया में ही रहना पड़ेगा. 

8:22 AM (5 वर्ष पहले)

माधुरी दीक्षित के पति ने बनाई साबुदाना खिचड़ी

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो अक्सर इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं. पति राम नेने के साथ उनकी बॉन्डिंग अक्सर फैंस को देखने को मिलती है. अब माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. 
 

8:09 AM (5 वर्ष पहले)

क्यों उठी बिग बॉस को बैन करने की मांग?

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस 14 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया था. जहां घर की सभी लड़कियों को सिद्धार्थ शुक्ला को रिझाना था. वीडियो में सभी गर्ल्स ने सिद्धार्थ संग रेन डांस किया. ये वीडियो वायरल होने के बाद बिग बॉस 14 को बैन करने की मांग उठ रही है. यूजर्स सलमान खान के शो को चीप और वल्गर बता रहे हैं.

Advertisement
7:59 AM (5 वर्ष पहले)

हिमांशी ने जीती कोरोना से जंग

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. लंबे समय तक इस खतरनाक वायरस से लड़ने के बाद वे अब स्वस्थ हो गई हैं. एक्ट्रेस का ठीक होना फैन्स को काफी खुश कर रहा है.