सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग उनके तलाक की खबर ने हर किसी को चौंका दिया था. दोनों इंस्टाग्राम पर एक पावर कपल थे. धनश्री अपने एक्स हसबैंड को आईपीएल के दौरान भी सपोर्ट करने आया करती थीं. लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. मगर अब धनश्री को बहुत जल्द अपने करियर का सबसे बड़ा ब्रेक मिलने वाला है.
तेलुगु फिल्म 'आकाशम दति वास्तव' में एक्टिंग करेंगी धनश्री
कोरियोग्राफर बहुत जल्द फिल्मों की दुनिया में बतौर एक्ट्रेस कदम रखने वाली हैं. वो बहुत जल्द तेलुगु फिल्ममेकर दिल राजू की डांस म्यूजिकल फिल्म 'आकाशम दति वास्तव' में नजर आएंगी. इस फिल्म में धनश्री पहली बार एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी. हालांकि इससे पहले वो कई सारे म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं जिसमें वो थोड़ी बहुत एक्टिंग किया करती हैं. लेकिन इस बार वो पूरी फिल्म में डांस के साथ-साथ एक्टिंग भी करेंगी जो उनके फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाला है.
देखें धनश्री की फिल्म का टीजर:
धनश्री की फिल्म को श्री शशि कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. इसकी कास्ट भी काफी नई है. साउथ के कोरियोग्राफर यश फिल्म में बतौर लीड एक्टर के रोल में नजर आएंगे. तो वहीं, मलयालम इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कार्तिका मुरलीधरन फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. कार्तिका इससे पहले 'सबा नायगन' और 'सीआईए' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की सीरीज 'अक्का' में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और राधिका आपटे के साथ काम करेंगी.
म्यूजिक वीडियोज में छाने के बाद, एक्टिंग का जलवा बिखेर पाएंगी धनश्री?
कुछ दिनों पहले ही धनश्री ने इस फिल्म की शूटिंग रैपअप की है जिसमें एक डांस नंबर भी शामिल है. इस दौरान वो अपनी फिल्म के मेकर्स के साथ पोज करती दिखीं. फिर फिल्म के लीड यश ने भी कोरियोग्राफर के साथ अपना फोटो शेयर किया था. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो किसी डांस शो का सेट है जो शायद उनकी ही फिल्म का एक पार्ट होने वाला है.
हालांकि इन सभी खबरों के बीच फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट नहीं सामने आ पाई है. अब देखना होगा कि आखिर कब उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
कौन हैं धनश्री वर्मा जिन्हें युजवेंद्र चहल से शादी के बाद मिली लाइमलाइट?
धनश्री वर्मा साल 2020 में पहली बार लाइमलाइट में आती हैं जब उनका रिलेशनशिप क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ ऑफिशियल होता है. लॉकडाउन के समय में दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा नजर आने लगे थे. फिर दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को ही शादी भी रचाई. धनश्री कई मौकों पर क्रिकेट स्टेडियम में भी नजर आने लगी थीं. लेकिन फिर फरवरी 2025 में दोनों ने हमेशा के लिए अलग होने का फैसला किया. उनकी शादी करीब चार साल के बाद टूट गई थी.
aajtak.in