जब बंदर ने कहा- मेरा दिल ये पुकारे आजा, Sunil Grover ने शेयर किया Funny Video

सुनील ग्रोवर ने वीडियो के बाकग्राउंड में वायरल गाना मेरा दिल ये पुकारे आजा डाल दिया है. और कैप्शन की जगह कमेंट में लिखा- आ जा. सुनील की इस बात से हर कोई इम्प्रेस हो रहा है. सुनील के पोस्ट किए इस वीडियो पर अब तक 75 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

Advertisement
सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ढूंढ-ढूंढ कर ऐसी चीजें लाते हैं, जो देखने वालों के चेहरे पर हंसी ले ही आती हैं. सुनील का अंदाज इतना निराला है, शायद इसलिए वो ग्रेट कॉमेडियन माने जाते हैं. और फैंस के बीच इतने फेमस हैं. हाल ही में सुनील ने एक वीडियो शेयर किया जहां एक बंदर एक आदमी के बाल इस कदर नोच रहा है कि कोई भी हैरान रह जाए. लेकिन फिलहाल आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे. 

Advertisement

सुनील ने शेयर किया फनी वीडियो
टीवी के मशहूर अभिनेता सुनील ग्रोवर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सुनील ऑनस्क्रीन तो फनी हैं ही, रियल लाइफ में भी वे उतने ही मजेदार हैं. सुनील ग्रोवर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स के लिए मजेदार तस्वीरें व वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिसे देख लोगों का हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाता है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जहां एक जू में बंद एक बंदर शख्स के बालों को नोच रहा है.  पिंजरे में बंद बंदर ने शख्स के बालों को इतनी तेज से पकड़ा है कि वह भी उसे छुड़ा नहीं पा रहा. बंदर से आखिरकार किसी तरह वह अपने बाल छुड़वाने में कामयाब होता है. 

बंदर को बुला रहे सुनील

मजेदार वैसे इस वीडियो से ज्यादा सुनील ग्रोवर का टच है. जिन्होंने इसमें थोड़ा सा मॉडिफिकेशन किया है. उन्होंने वीडियो के बाकग्राउंड में वायरल गाना मेरा दिल ये पुकारे आजा डाल दिया है. और कैप्शन की जगह कमेंट में लिखा- आ जा. सुनील की इस बात से हर कोई इम्प्रेस हो रहा है. सुनील के पोस्ट किए इस वीडियो पर अब तक 75 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

Advertisement

 

सुनील के पोस्ट किए वीडियो पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. हर कोई हंस-हंस के लोटपोट हो रहा है. जहां सुनील के ह्यूमर की तारीफ हो रही हैं. वहीं लोग वीडियो में बंदर से परेशान हो रहे शख्स की खिल्ली उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, बाल स्ट्रेट कर दिए. तो एक दूसरे ने लिखा है, गजब की बेइज्जती है.  वहीं एक और यूजर लिखते हैं, कौन सा शैम्पू यूज करते हो. बाल इतने लंबे क्यों हैं.

सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा के शो से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. हाल ही में सुनील ने फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत पर भी चुटकी ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement