दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री चिनमई श्रीपदा ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम सीक्रेट बातों का खुलासा किया. कॉनक्लेव साउथ 2021 में चिनमई ने बताया कि किस तरह #MeToo कैंपेन के दौरान कुछ राजनीतिक शख्सियतों पर आरोप लगाने के बाद उन्हें इंडस्ट्री से बायकॉट कर दिया गया था.
तमिल सिनेमा में बैन कर दिए जाने के बारे में चिनमई ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के राधा रवि और डीएमके से जुड़े वैरामुथु के द्वारा अक्टूबर 2018 से मुझे इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने #MeToo कैंपेन में एक मोलेस्टर का नाम लिया था. शुक्र है कि तेलुगू, हिंदी और अन्य तरह के सिनेमा में मेरी थोड़ी पहुंच है जिसके चलते मैं सर्वाइव कर पाई. पूरे सिस्टम को ही दोष दिया जा सकता है."
"ये कोई अवॉर्ड नहीं है जो मैं खुद को देना चाहती हूं. मेरे पास विशेषाधिकार हैं और मेरे पास एक अच्छे पति और एक सपोर्ट सिस्टम है. उन लोगों का क्या जिनके पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं है. उन लोगों का क्या जिनके पास इस तरह के विशेषाधिकार नहीं हैं." चिन्मई ने कहा, "डबिंग यूनियन ने मुझे बैन कर दिया है. राधा रवि, जो कि बीजेपी का हिस्सा हैं, उस यूनियन के प्रमुख हैं."
उनका क्या जिनके पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं
एक्ट्रेस ने बताया, "यह किसी कार्टेल की तरह काम करता है. मैं इससे कानूनी तरीके से लड़ रही हूं. किसी मोलेस्टर का नाम लेना कोई अपराध नहीं है. कई सारे आरोपों के बाद भी, वैरामुथु और राधा रवि बिलकुल आराम से हैं. तमाम ऐसे पुरुष और महिलाएं हैं जो अपनी लड़ाइयां लड़ रही हैं. कौन है जो विक्टिम बनकर रहना चाहता है? तमाम ऐसे हैं जिनकी कोई पहचान नहीं है उन्हें इस तरह के किसी कॉनक्लेव में नहीं बुलाया जाता है, उन्हें कोई नेतृत्व नहीं मिलता है. हर कोई ऐसा नहीं है जो मुझे जानता है."
aajtak.in