Chhath Song: निरहुआ और आम्रपाली दुबे का छठ सॉन्ग रिलीज, लोग बोले- गजब

Chhath Latest Songs: छठ पूजा के मौके पर कई गाने रिलीज किए जाते हैं. हाल ही में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे का एक नया गाना आया है. इसका नाम 'दउरा में दिया बारा बलम' है. इसे एजीएफ म्यूजिक भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Advertisement
Chhath Song: दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का छठ गाना रिलीज Chhath Song: दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का छठ गाना रिलीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • दउरा में दिया बारा बलम है निरहुआ और आम्रपाली का नया गाना
  • छठ महापर्व के अवसर पर किया गया रिलीज

Chhath Song: छठ महापर्व (Chhath Puja) की शुरुआत हो चुकी है. यूं तो छठ को बिहार में ज्यादा सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन अब देशभर में लोग इसे मनाते हैं. चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व के समय भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Chhath Song) भी काफी सक्रिय रहती है. कई छठ स्पेशल गाने रिलीज होते हैं, जिन्हें लोग त्योहार के दौरान सुनते हैं और दूसरों को सुनाते हैं.

Advertisement

दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', (Dinesh Lal Yadav Nirhaua) पवन सिंह, रितेश पांडे समेत कई ऐसे गायक हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में काफी फेमस हैं. निरहुआ का हाल ही में एक छठ गाना रिलीज हुआ है, जोकि काफी पसंद किया जा रहा है. निरहुआ के साथ गाने में आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey) भी हैं.

दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली का यह गाना 'दउरा में दिया बारा बलम' है. इसे एजीएफ म्यूजिक भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यूट्यूब पर इसे रविवार को ही जारी किया गया और अब तक कई लोग इसे देख भी चुके हैं. इसे भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं.

दिनेश और आम्रपाली के इस गाने का डायरेक्शन आर्यन देव ने किया है. प्रोडक्शन गुड्डू द्वारा किया गया है. बता दें कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर में आम्रपाली के फैन्स हैं, जो उनके एक-एक वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी तरह दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को भी लोग काफी पसंद करते हैं. लोगों को वीडियो इस कदर पसंद आ रहा है कि वे इस पर खूब कॉमेंट्स भी कर रहे हैं. एक शख्स ने गाने को गजब तक बता दिया.

Advertisement

छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ सोमवार से हुई है. यह त्योहार चार दिनों तक चलता है जोकि इस बार 11 नवंबर तक रहेगा. छठ के लिए एक्ट्रेस मोनालिसा समेत कइयों ने खास अंदाज में तस्वीरें भी साझा की हैं. वहीं, पवन सिंह, सोनू निगम ने भी साथ मिलकर छठ के मौके पर स्पेशल छठ गीत गाया है, जिसे हफ्तेभर में ही एक करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement