शॉर्ट फिल्म 'चंपारण मटन' ने अपनी रिलीज के साथ हर तरफ हलचल मचा दी थी. इस फिल्म की कहानी और एक्टर्स की परफॉरमेंस को खूब पसंद किया गया. शॉर्ट फिल्म को स्टूडेंट ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित मंच पर सेमीफाइनल में जगह भी मिली. हाल ही में बिहार फाउंडेशन और न्यू डेल्ही फिल्म फाउंडेशन के संयुक्त आयोजन में इस शॉर्ट फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. 24 मिनट की इस फिल्म ने दुनियाभर की ढाई हजार फिल्मों में से चुन के आखिरी 16 फिल्मों में जगह बनाई थी. अब अगले महीने ये बीजिंग में होने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल में भी शॉर्टलिस्ट हो गई है.
फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए फिल्म के निर्देशक रंजन कुमार और अभिनेत्री फलक खान भी मुंबई से आए थे. फिल्म में मुख्य भूमिका पंचायत वेब सीरीज फेम चंदन रॉय ने निभाई है. ये तीनों ही बिहार से जुड़े कलाकार हैं. इस आयोजन में बिहार से जुड़े कई ब्यूरोक्रेट्स, मीडिया और व्यवसाय जगत के कई महत्वपूर्ण लोग भी शामिल हुए. विशेष उपस्थिति बिहार के पूर्व मुख्य सचिव और वर्तमान इन्फॉर्मेशन कमिश्नर त्रिपुरारी शरण की रही. त्रिपुरारी शरण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक और दूरदर्शन के महानिदेशक भी रह चुके हैं.
'चंपारण मटन' एक डिप्लोमा फिल्म है, जिसका निर्माण प्रतिष्ठित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे ने किया. इसकी कहानी बिहार के एक परिवार पर आधारित है. यहां निर्देशक रंजन कुमार ने 'चंपारण मटन' फिल्म को बनने के पीछे की कहानी और चंपारण में मटन के क्रेज पर भी बात की. वहीं मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक्ट्रेस फलक खान ने बताया कि एक अभिनेत्री के तौर पर बिहार से मुंबई तक का उनका सफर कितना चुनौतीपूर्ण रहा. कार्यक्रम के रंजन कुमार और फलक खान को सम्मानित भी किया गया.
aajtak.in