राह चलते भोजपुरी एक्ट्रेस Sambhavna Seth का किसने किया पीछा? बोलीं- मैं डर गई...

सम्भावना सेठ ने अपना नया वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस चलते-चलते काफी आगे निकल गईं. इस बीच उन्हें एक लड़के ने काफी परेशान किया. सम्भावना इस बात से काफी दुखी हुईं. लड़के की उस हरकत से सम्भावना काफी डर गई थीं.

Advertisement
सम्भावना सेठ सम्भावना सेठ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

सम्भावना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस स्टार रही हैं. आजकल एक्ट्रेस अपनी जिंदगी को फुल ऑन एंजॉय कर रही हैं. इन्हीं मस्तीभरे वीडियो को सम्भावना अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट भी करती रहती हैं. सम्भावना व्लॉग वीडियोज के जरिए लोगों से जुड़े रहना चाहती हैं. इसलिए अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी-बड़ी बातें फैंस को बताती रहती हैं. हाल ही में सम्भावना अपने साथ हुई एक घटना को शेयर किया. 

Advertisement

सम्भावना का किया किसी ने पीछा
सम्भावना सेठ ने अपना नया वीडियो शेयर किया है. यूं को एक्ट्रेस अक्सर हर वीडियो में अपने पति के साथ ही कहीं ना कहीं आती जाती दिखती हैं. लेकिन इस बार सम्भावना अकेले ही सड़क पर वॉक करती नजर आईं. सम्भावना को इस दौरान एक अजीबोगरीब घटना का भी सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस का किसी ने पीछा किया. इस बात से सम्भावना काफी घबरा भी गईं. 

सम्भावना ने वीडियो में बताया कि उनके पति जॉगिंग कर के वापस आ गए हैं, और अब अपने काम से बाहर जा रहे हैं. सम्भावना रात भर सो नहीं पाई, क्योंकि उनके डॉग कोको की तबीयत खराब थी. इसलिए वे अब वॉक पर जाएंगी. ये बताते हुए पति-पत्नी की मस्ती भी बराबर जारी थी. इसके बाद सम्भावना वॉक पर निकलीं. हालांकि टाइम काफी हो चुका था लेकिन सम्भावना अपना रूटीन खराब नहीं करना चाहती थीं. सम्भावना चलते-चलते काफी आगे निकल गईं. इस बीच उन्हें एक लड़के ने काफी परेशान किया. सम्भावना इस बात से काफी दुखी हुईं.

Advertisement

सम्भावना हुई तंग

सम्भावना ने बताया कि वो लड़का कभी उनके आगे आकर रुक जाता, कभी उनके पीछे. वो उनके पीछे-पीछे लगातार चलता रहा. सम्भावना इस बात से भी बेहद परेशान हुईं कि उस लड़के ने अपने जानने वालों को भी वीडियो कॉल कर के उन्हें दिखाया. सम्भावना इस बात से काफी अनकम्फर्टेबल हो गई. सम्भावना ने कहा कि ये बात मैं मानती हूं कि आप लोगों का प्यार है, मैं समझती हूं इसे. लेकिन हर चीज एक हद तक अच्छी लगती है. हर इंसान को अपना एक स्पेस चाहिए ही होता है. आज मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया क्योंकि वो मुझे तंग करने लग गया. वो अचानक सामने आकर बात भी करने की कोशिश करने लगा. सम्भावना इस बात से काफी डर गई थीं. 

सम्भवना सेठ उन एक्टर्स में से हैं जो अपनी राय देने से पीछे नही हटती हैं. वो अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सम्भावना बिग बॉस के सीजन 8 में भी हिस्सा ले चुकी हैं. एक्ट्रेस घर के अंदर भी काफी दबंग तरीके से रहती दिखाई दी थीं. कुछ टाइम पहले ही सम्भावना ने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस से दिल की तकलीफ भी बयां की थी. सम्भावना ने बताया था कि कैसे वो पांच साल से बच्चे के लिए ट्राय कर रही हैं, लेकिन नाकाम रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement