भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे के बारे में फैंस सब कुछ जानना चाहते हैं. फिल्मों के अलावा आम्रपाली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. फैंस हमेशा जानने की कोशिश में रहते हैं कि आम्रपाली की शादी हुई या नहीं. अगर हां तो उन्होंने शादी किससे की? अगर नहीं तो ऐसा क्यों? आम्रपाली हाल ही में लाइव आईं, जहां उन्होंने अपने फैंस को पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों पर जवाब दिया.
निरहुआ हैं वजह
आम्रपाली का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ काफी जोड़ा जाता है. माना जाता है कि निरहुआ के साथ अफेयर के चलते ही आम्रपाली ने अभी तक शादी नहीं की है. आम्रपाली ने इंडस्ट्री में कई एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन उनकी जोड़ी को लोगों ने निरहुआ के साथ काफी सराहा है. उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर गाने भी निरहुआ के साथ ही किए हैं. आजमगढ़ चुनाव के दौरान भी आम्रपाली निरहुआ को प्रमोट करती नजर आई थी. इसे देख फैंस और भी ज्यादा मानने लगे कि दोनों के बीच जरूर कुछ चल रहा है. लेकिन दोनों ने ही कभी इस बारे में मीडिया के सामने कभी कुछ नहीं कहा.
आम्रपाली की हुई शादी!
हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव आई भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली ने अपनी शादी को लेकर फैंस को जवाब दिया. एक्ट्रेस आम्रपाली से अक्सर ही ये सवाल पूछा जाता है कि क्या उनकी शादी हो गई है? एक बार फिर यही सवाल लाइव सेशन में आम्रपाली दुबे से फैन ने पूछा. सवाल सुनते ही एक्ट्रेस चुप हो गईं फिर कहा, आपको मैं इतनी खुश नहीं दिख रही? खुश दिख रही हूं इसका मतलब है कि शादी नहीं हुई है. आप लोग भी बार बार क्यों पूछते हो.
फैंस हुए मुरीद
आम्रपाली दुबे ने लाइव सेशन अपनी मां उषा दुबे के साथ किया था. आम्रपाली ने बताया कि वो पहली बार अपनी मां के साथ लाइव आई हैं. तकरीबन आधे घंटे के लाइव में आम्रपाली ने फैन्स की डिमांड पर गाना भी सुनाया. आम्रपाली के इस लाइव चैट में फैंस ने एक्ट्रेस के लिए तारीफों की बौछार की, साथ ही उनकी फिल्मों को लेकर भी सवाल पूछे. लाइव सेशन की शुरुआत में आम्रपाली ने बताया कि उन्हें कौन सा फिल्टर लगाना पसंद है. इस पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि आप ऐसे भी बहुत खूबसूरत लगती हैं. इन सब दिखावों आपको कोई जरूरत नहीं है. वहीं एक यूजर ने तारीफ में लिखा- आपको देख लिया गंगा नहा लिया.
आम्रपाली मानती हैं कि शादी करना किसी की पर्सनल च्वाइस है. मुझे भी जब कोई मेरे पसंद का मिल जाएगा तो कर लूंगी. जब तक मन नहीं तो क्यों जबरदस्ती कुछ करना है. आम्रपाली 35 साल की हो चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा में टॉप पर कायम हैं. उनकी हर फिल्म या गाना रिलीज होते ही फैंस के बीच जबरदस्त हिट होता है.
aajtak.in