Bhojpuri star Khesari Lal Chatta Telchata Song: 'मछली के जैसे तड़़पे जवानी', खेसारी-कल्याणी का डिस्टेंट रोमांस

गाने में कल्याणी सिंह ने सफेद साड़ी में कहर ढा दिया है. पति की विरह में तड़पती पत्नी की दशा को कल्याणी ने खूब चटकारे लेकर दिखाए हैं. उनके एक्सप्रेशन और डांस मूव्स सब गाने के लिर‍िक्स के साथ परफेक्टली मैच करते हैं.

Advertisement
कल्याणी सिंह-खेसारी लाल यादव कल्याणी सिंह-खेसारी लाल यादव

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • खेसारी-कल्याणी का हिट भोजपुरी सॉन्ग
  • चाटा तेलचाटा सॉन्ग वायरल

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने पूरे साल ट्रेन्ड में रहते हैं. खेसारी के हर एक गाने को लाखों-करोड़ों व्यूज मिलते हैं. इन्हीं में एक और भोजपुरी गाना है चाटा तेलचाटा. भोजपुरी एक्ट्रेस कल्याणी सिंह के साथ खेसारी के इस रोमांट‍िक ट्रैक को अब तक एक करोड़ से अध‍िक व्यूज मिल चुके हैं. गाने में खेसारी और कल्याणी के डिस्टेंट रोमांस की झलक देखी जा सकती है. 

Advertisement

डिस्टेंट रोमांस की कहानी 

गाने में कल्याणी सिंह ने सफेद साड़ी में कहर ढा दिया है. पति की विरह में तड़पती पत्नी की दशा को कल्याणी ने खूब चटकारे लेकर दिखाए हैं. उनके एक्सप्रेशन और डांस मूव्स सब गाने के लिर‍िक्स के साथ परफेक्टली मैच करते हैं. वहीं इस गाने में खेसारी की महज मौजूदगी ने इसका लेवल बढ़ा दिया है. कल्याणी के साथ पर्दे पर खेसारी का यह रोमांट‍िक ट्रैक खूब वायरल है. 

'मुर्गा के रासा' गाने में छाये Khesari Lal Yadav, हारमोनियम बजा कर प्रभु देवा स्टाइल में किया रॉक

खेसारी और कल्याणी की जोड़ी इस गाने में काफी पसंद की गई है. यूट्यूब पर रिलीज इस म्यूज‍िक वीड‍ियो पर लोगों ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा- हमेशा तैयारी के साथ रहना. मौसम और खेसारी भैया का सॉन्ग कब आ जाए इसका कोई भरोसा नहीं. कई लोगों ने खेसारी को 'ट्रेन्ड‍िंग स्टार' के नाम से उनकी तारीफ की है. एक ने खेसारी के लिए लिखा- 'खेसारी भैया सिर्फ नाम ही नहीं बल्क‍ि एक इमोशन भी हैं.'

Advertisement

मोनोकनी में भोजपुरी एक्ट्रेस Neha Malik का बोल्ड अंदाज, समंदर किनारे बिता रही हैं सुकून भरे पल

गाने को खेसारी ने दी आवाज 

खेसारी के लिए इतना प्यार लाज‍िमी भी है. अपने दर्शकों के मनोरंजन का ख्याल रखने वाले खेसारी को लोगों का भरपूर साथ और प्यार 12 महीनों मिलता है. चाटा तेलचाटा गाने की बात करें तो इसे खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. इसके लिर‍िक्स बृजेश ब‍िहारी ने और म्यूज‍िक प्र‍ियांशु सिंह ने दिया है. इसे फालतू एंटरटेनमेंट के बैनर तले नवंबर 2021 को रिलीज किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement