भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने पूरे साल ट्रेन्ड में रहते हैं. खेसारी के हर एक गाने को लाखों-करोड़ों व्यूज मिलते हैं. इन्हीं में एक और भोजपुरी गाना है चाटा तेलचाटा. भोजपुरी एक्ट्रेस कल्याणी सिंह के साथ खेसारी के इस रोमांटिक ट्रैक को अब तक एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने में खेसारी और कल्याणी के डिस्टेंट रोमांस की झलक देखी जा सकती है.
डिस्टेंट रोमांस की कहानी
गाने में कल्याणी सिंह ने सफेद साड़ी में कहर ढा दिया है. पति की विरह में तड़पती पत्नी की दशा को कल्याणी ने खूब चटकारे लेकर दिखाए हैं. उनके एक्सप्रेशन और डांस मूव्स सब गाने के लिरिक्स के साथ परफेक्टली मैच करते हैं. वहीं इस गाने में खेसारी की महज मौजूदगी ने इसका लेवल बढ़ा दिया है. कल्याणी के साथ पर्दे पर खेसारी का यह रोमांटिक ट्रैक खूब वायरल है.
'मुर्गा के रासा' गाने में छाये Khesari Lal Yadav, हारमोनियम बजा कर प्रभु देवा स्टाइल में किया रॉक
खेसारी और कल्याणी की जोड़ी इस गाने में काफी पसंद की गई है. यूट्यूब पर रिलीज इस म्यूजिक वीडियो पर लोगों ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा- हमेशा तैयारी के साथ रहना. मौसम और खेसारी भैया का सॉन्ग कब आ जाए इसका कोई भरोसा नहीं. कई लोगों ने खेसारी को 'ट्रेन्डिंग स्टार' के नाम से उनकी तारीफ की है. एक ने खेसारी के लिए लिखा- 'खेसारी भैया सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि एक इमोशन भी हैं.'
मोनोकनी में भोजपुरी एक्ट्रेस Neha Malik का बोल्ड अंदाज, समंदर किनारे बिता रही हैं सुकून भरे पल
गाने को खेसारी ने दी आवाज
खेसारी के लिए इतना प्यार लाजिमी भी है. अपने दर्शकों के मनोरंजन का ख्याल रखने वाले खेसारी को लोगों का भरपूर साथ और प्यार 12 महीनों मिलता है. चाटा तेलचाटा गाने की बात करें तो इसे खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. इसके लिरिक्स बृजेश बिहारी ने और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इसे फालतू एंटरटेनमेंट के बैनर तले नवंबर 2021 को रिलीज किया गया है.
aajtak.in